RSCIT Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है और 25 अप्रैल 2008 में IT Education लेवल बढ़ाने के लिए इसकी शुरुवात की गई।
हर वर्ष इस Exam का प्रमाण पत्र लेने लिए हज़ारों विद्यार्थी इस Exam में शामिल होते है। जिसमे Online Assessment और Offline Test लिया जाता है। RSCIT या सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र (RSCIT) Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा प्रदान किया जाने वाला Diploma Computer Course है।
राजस्थान में यह Course लगभग सभी Govt Job के लिए अनिवार्य है. क्योकि Rajasthan में हर सरकारी जॉब में RSCIT का Certificate मांगा जाता है. इस Computer Course की अवधि 3 महीने होती है, जिसे Hindi, English दोनों भाषाओँ में किया जा सकता है।
RSCIT कोर्स की अवधि लगभग 3 महीनें या 132 घण्टे का होता है जिसमें ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही ऑफलाइन क्लासेज़, ITGK के द्वारा दी जाती हैं।
ऑनलाइन तैयारी के दौरान 15 ऑनलाइन असेसमेंट देने पड़ते है जिनके लगभग 30 मार्क्स होते हैं।
RSCIT के online Assessment के Answer जानने के लिए यहाँ क्लिक करें !
RSCIT का पेपर कुल 100 मार्क्स का होता है जिसने 30 अंक इंटरनल मार्क्स होते है जो ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर मिलते है जबकि 70 मार्क्स का ऑफलाइन पेपर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) के द्वारा लिया जाता हैं।
RSCIT पास करने के लिए ऑफलाइन पेपर में कम से कम 28 अंक लाना अनिवार्य है। इस पेपर का स्तर मीडियम लेवल का होता है। अतः आप न केवल पाठ्यक्रम को अच्छे से पढ़े बल्कि Test Series भी जॉइन कर लें!
अगर आप फ्री में RSCIT का online test देना चाहतें है तो यहाँ क्लिक करें !