RSCIT Syllabus in hindi

RSCIT Syllabus in Hindi 2024 – Part 1 [Chapter 1 to 4 ]

RSCIT Syllabus in Hindi 2024 | RSCIT Syllabus 2024 | rscit syllabus 2024 pdf download | rscit ka syllabus 2024 | rscit course syllabus | RSCIT Syllabus detail information | RSCIT ka syllabus

किसी भी कोर्स या सर्टिफिकेशन करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है. कोर्स की पाठ्य सामग्री या सिलेबस भी एक महत्वपूर्ण कड़ी है. RSCIT का कोर्स पूरा करने के लिए आपको उसके सिलेबस के बारे में पता होना आवश्यक है. RSCIT के सिलेबस की पूरी जानकारी के साथ हम लेकर आये है डिटेल में सिलेबस का आकलन. इसमें न केवल सभी चैप्टर के बारे में जानकारी है अपितु हर एक टॉपिक और उसके सब-टॉपिक भी सम्मिलित किये गए है.

Chapter 1: कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers)

इस चैप्टर या अध्याय में कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है या यु कह सकते है कि विद्यार्थियों का कंप्यूटर से परिचय कराया जाता है. कंप्यूटर के वर्गीकरण के साथ ही उसके लाभ के बारे में बताया जाता है. हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर के उपयोग को भी समझाया गया है. यह एक तरह से आपके RSCIT लर्निंग का नींव का पत्थर है जिस पर आप कंप्यूटर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) के ज्ञान की एक शानदार बिल्डिंग बना सकते है. इस चैप्टर में निम्नलिखित टॉपिक कवर होते है जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है.

  1. परिचय (Introduction)
  2. कंप्यूटरों का वर्गीकरण (Computer Classification)
  3. आकार, भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण (Classification based on Size, Storage Capacity and Performance)
    • सुपर कंप्यूटर (Super Computer)
    • मैनफ्रेम कंप्यूटर्स (Mainframe Computers)
    • मिनी कंप्यूटर्स (Mini Computers)
    • माईक्रो कंप्यूटर (Micro Computers)
  4. कम्प्यूटर सिस्टम के लाभ (Benefit of Computer System)
    • कंप्यूटर की विशेषताएं (Basic Benefits of Computer)
  5. हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर (Hardware & Software)
    • सॉफ्टवेयर (Software)
      • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
      • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
    • हार्डवेयर (Hardware)
  6. कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computers)
    • घरों मे कंप्यूटर का उपयोग (Use of Computers in Home)
    • शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग (Use of Computers in Education)
    • कंप्यूटर का व्यवसाय में उपयोग (Use of Computers in Business)

RSCIT Assessment – 1 Answer Key in Hindi


Chapter 2: कंप्यूटर सिस्टम (Computer System) – RSCIT Syllabus in Hindi 2024

इस चैप्टर में कंप्यूटर को स्टार्ट करना, कंप्यूटर के मुख्य घटक, कंप्यूटर के इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस के साथ ही विंडोज 10 की बेसिक सेटिंग्स एवं कॉन्फ़िगरेशन के बारे में जानकारी दी गयी है. यह अध्याय कंप्यूटर के हार्डवेयर को समझने में आपकी मदद करता है और साथ ही रोजमर्रा काम आने वाली डिवाइस के बारे में जानकारी देता है.

  1. कंप्यूटर शुरू करना (Starting a Computer)
  2. कंप्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक (Major Components of a Computer System)
    • कंप्यूटर सिस्टम – परिभाषा (Computer System-Definition)
    • कंप्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक (Major Component of a Computer System)
      • सॉफ्टवेयर घटक (Software Components)
      • हार्डवेयर घटक (Hardware Components)
  3. इनपुट डिवाईसेज़ (Input Devices)
    • कीबोर्ड (Keyboard)
    • पॉइंटिंग डिवाइस (Pointing Device)
      • माउस (Mouse)
      • टच-पैड (Touch Pad)
      • ट्रेक पॉइंट (TrackPoint)
      • ट्रैकबॉल (TrackBall)
      • जॉयस्टिक्स (Joystick)
    • ग्राफिक्स टैबलेट (Graphics Tablet)
    • स्कैनर (Scanner)
    • मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition)
    • ऑप्टिकल मार्क रिडर (Optical Mark Reader or OMR)
    • ऑप्टिकल करैक्टर रेकोग्निशन (Optical Character Recognition or OCR)
    • बार कोड रीडर (Bar Code Reader)
    • स्पीच रिकग्निशन डिवाइस (Speech Recognition Device)
    • वेबकैम (Webcam)
  4. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
    • मॉनिटर (Monitor)
      •  CRT मोनिटर (CRT Monitor)
      • फ्लेट पैनल मोनिटर (Flat Panel Monitor)
    • प्रिंटर (Printer)
      • इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
        • करैक्टर प्रिंटर (Character Printer)
        • लाइन प्रिंटर (Line Printer)
      • नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non Impact Printer)
        • इंक-जेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
        • लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
        • थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
    • प्लॉटर (Plotter)
    • स्पीकर (Speaker)
    • मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर (Multimedia Projector)
  5. इनपुट/आउटपुट डिवाइस (Input/Output Device)
    • फैक्स मशीन (Fax Machine)
    • मल्टीफंक्शन उपकरण (MFD Devices)
    • मोडेम (Modem)
  6. कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)
    • कैश मेमोरी (Cache Memory)
    • प्राइमरी मेमोरी (Main Memory)
      • रैंडम एक्सेस मेमोरी (Rndom Access Memory or RAM)
      • रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory or ROM)
    • सेकेंडरी मैमोरी (Secondary Memory)
      • हार्ड डिस्क, हार्ड डिस्क ड्राईव (Hard Disk, Hard Disk Drive)
      • ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk)
      • WORM डिस्क / सीडी रिकॉर्डेबल डिस्क (Worm Disk/CD Recordable Disc)
      • कॉम्पैक्ट डिस्क-रीड / राईट (Commpact Disc-Read Write or CD-RW)
      • डिजिटल वर्सटाइल डिस्क (Digital Versatile Disc or DVD)
      • ब्लू – रे डिस्क (Blu-Ray Disc)
      • पेन ड्राइव / फ्लैश मेमोरी (Pen Drive/Flash Memory)
      • स्मार्ट मीडिया कार्ड (Smart Media Card)
      • सिक्योर डिजिटल कार्ड (Secure Digital Card or SD Card)
  7. सेटिंग का उपयोग करना (Using Setting)
    • सिस्टम सूचना का उपयोग करना (Using System Information)
    • कमांड प्रॉम्प्ट का उपयोग करना (Using Command Prompt)

Chapter 3: अपने कंप्यूटर को जानें (Exploring your Computer) – RSCIT Syllabus in Hindi 2024

इस चैप्टर या अध्याय में आप कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही बेसिक अनुप्रयोग के बारे में जान पाएंगे. विंडोज 10 में डायरेक्टरी स्ट्रक्चर के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, टाइपिंग एवं माइक्रोसॉफ्ट पेंट को चलाना सींखेंगे. इसके साथ ही फोल्डर को कॉपी, कट, पेस्ट एवं रीनेम करना के साथ ही एंटी-वायरस से फाइल स्कैन करना सींखेंगे.

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  2. ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) – डेस्कटॉप (Desktop)
    • विण्डो 10 इन्टरफैस को समझना (Understanding Windows 10 User Interface)
    • विंडोज/ फाइल एक्स्प्लोरर (Windows/File Explorer)
      • डायरेक्टरी स्ट्रक्चर एवं पाथ (Directory Structure and Paths)
  3. एक अनुप्रयोग/एप्लीकेशन शुरू करना (Starting an Application)
    • वर्डपैड (WordPad)
    • माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint)
    • टाइपिंग प्रैक्टिस (Typing Practice)
  4. एक फाइल/फोल्डर को कॉपी/पेस्ट/रीनेम करना (Copy/Paste/Rename a File or Folder)
  5. एंटीवायरस के द्वारा एक फाइल / फ़ोल्डर स्कैन करें (Scan a File/Folder with antivirus)

Chapter 4: इन्टरनेट का परिचय (Introduction to Internet) – RSCIT Syllabus in Hindi 2024

इस चैप्टर या अध्याय में आप इंटरनेट के बारे में जानकारी दी गयी है. इंटरनेट के मुलभुत सिद्धांतो के साथ ही दैनिक कार्यों के लिए कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ना, विभिन्न प्रोटोकॉल एवं इंटरनेट के अवयव जैसे सर्च इंजन, वेबसाइट के बारे में बताया गया है. चैप्टर के अंत में राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण वेबसाइट और RTE पोर्टल के बारे में बताया गया.

  1. इन्टरनेट (Internet) क्या है? (What is Internet?)
  2. इन्टरनेट को एक्सेस कैसे करें? (How to Access Internet)
    • आईएसपी (ISP) (इंटरनेट सेवा प्रदाता – Internet Service Provider)
    • मॉडेम (Modem)
  3. इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकार (Types of Internet Connections)
    • ब्रॉडबैंड (Broadband)
    • वाईफाई (Wi-Fi)
    • डीएसएल (DSL)
    • केबल (Cable)
    • उपग्रह (Satellite)
    • मोबाइल(Mobile)
  4. इंट्रानेट (Intranet)
    • इंटरनेट बनाम इंट्रानेट (Internet v/s Intranet)
  5. एक वेबसाइट खोलना (Opening a Website)
    • वर्ल्ड वाइड वेब (WWW – World Wide Web)
    • वेबसाइट (Website)
    • यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL – Uniform Resource Locator)
    • डोमेन नेम सिस्टम (DNS – Domain Name System)
    • वेब ब्राउजर (Web Browser)
    • एचटीटीपी (HTTP) और एचटीटीपीएस (HTTPS)
  6. वेब सर्च करना (How to Search the Web)
    • सर्च इंजन (Search Engine)
    • विकिपीडिया (Wikipedia)
  7. ई-मेल बनाना (How to create Email)
    • ईमेल एक्सेस करना (How to Access Email)
    • ईमेल भेजना (How to Send Email)
    • विभिन्न ईमेल विकल्प (Various Email Options-CC/BCC/Attachments)
  8. उपयोगी वेबसाइट्स (राजस्थान में) – Useful Websites in Rajasthan
    • राज्य पोर्टल, राजस्थान सरकार (State Portal, Govt of Rajasthan)
    • राजस्थान आरटीई पोर्टल (Right to Education – RTE Portal)

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!

RSCIT Syllabus in Hindi 2024 | RSCIT Syllabus 2024 | rscit syllabus 2024 pdf download | rscit ka syllabus 2024 | rscit course syllabus | RSCIT Syllabus detail information | RSCIT ka syllabus

error: Content is protected !!