rscit road safety quiz assessment

RSCIT Road Safety Quiz Assessment Answer in Hindi

RSCIT Road Safety Quiz assessment answer in Hindi | RSCIT Road Safety Quiz assessment 2024 | RSCIT Road Safety Quiz assessment Questions and Answers | RSCIT Road Safety module in Hindi | RSCIT Road Safety iLearn Assessment

ROAD SAFETY MODULE” के क्विज/मूल्याङ्कन सेक्शन में आपका स्वागत है !

क्या आप जानते है की हर वर्ष हमारे देश में लगभग 1.5 लाख लोगो की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाती है. इनका मुख्य कारण यातायात नियमो की जानकारी न होना या अनदेखा करना व अन्य कारण है. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा RS-CIT कोर्स में पंजीकृत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु इस कार्यक्रम के माध्यम से पहल की गयी है .

अगर आप द्वारा अब तक “ROAD SAFETY MODULE” के डिजिटल कंटेंट सेक्शन में सड़क सुरक्षा से जुडी जानकारी प्राप्त नहीं की है तो हमारा सुझाव है की आप प्रथम रूप से डिजिटल कंटेंट सेक्शन उपलब्ध सामग्री जरुर देखें क्योंकि उन जानकारियों से सम्बंधित प्रश्न ही क्विज/मूल्याङ्कन सेक्शन का हिस्सा होंगे.

  1. विद्यार्थी एक दिन में सिर्फ एक बार ही “ROAD SAFETY MODULE” के क्विज/मूल्याङ्कन सेक्शन में भाग ले सकते है.
  2. ROAD SAFETY MODULE” के क्विज/मूल्याङ्कन सेक्शन में कुल प्रश्नों की संख्या 10 है.
  3. ROAD SAFETY MODULE” के क्विज/मूल्याङ्कन सेक्शन में पास/उत्तीर्ण करने हेतु विद्यार्थियों को न्यूनतम 40% प्रश्नों का सही उत्तर प्रदान करना होगा.
  4. एक बार “ROAD SAFETY MODULE” पर आधारित मूल्याङ्कन पास/उत्तीर्ण होने के उपरांत विद्यार्थी शेष सभी RS-CIT के INTERNAL ASSESSMENT पूर्व की भांति ही ATTEMPT/पूर्ण कर सकेंगे.
  5. विद्यार्थी “ROAD SAFETY MODULE”  जितनी बार भी चाहे उतनी बार ATTEMPT कर सकेंगे.

RSCIT Road Safety Quiz assessment Questions and Answers

Question 1: जब वाहन के पास से कोई प्रदर्शन गुजरता है तो

  • वाहन चालक यान की गति बढ़ा देगा और तेजी से निकलेगा
  • वाहन चालक तेज गति से एवं लगातार हार्न बजाता हुए निकलेगा
  • वाहन चालक वाहन की गति धीमी करेगा एवं प्रदर्शन एवं वाहन के बीच एवं दूरी बनाकर रखेगा – { Correct Answer }
  • इनमें से कोई नहीं

Question 2: जब आपको ऐसा लगे कि वाहन को रिवर्स करना सुरक्षित नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए?

  • हॉर्न का प्रयोग करना चाहिए
  • इंजन चलाएं
  • बाहर निकलकर जांच करें – { Correct Answer }
  • धीरे-धीरे रिवर्स लेना चाहिए

Question 3: सड़क के संकेत कितने प्रकार के होते हैं ?

  • 3 – { Correct Answer }
  • 2
  • 4
  • 5

[ RSCIT Assessment – 1 Answer Key in Hindi के लिए क्लिक करे! ]


Question 4: आप एक मोटरसाइकिल दुर्घटना स्थल पर पहूंचते हैं। कोई ओर वाहन शामिल नहीं है। सवार बेहोश है, सड़क के बीच में पड़ा है। आपका सबसे पहला काम क्या करना चाहिए?

  • सवार को सड़क से हटाना चाहिए – { Correct Answer }
  • अन्य ट्रैफिक को सावधान करना चाहिए
  • सवार को तसल्ली देनी चाहिए
  • सड़क से कचरा हटाना चाहिए

Question 5: अपने से आगे चल रहे वाहन से रखी जाने वाली न्यूनतम दूरी

  • 10 मीटर
  • 4 मीटर
  • गति के अनुसार सुरक्षित दूरी – { Correct Answer }
  • इनमें से कोई नहीं

Question 6: सड़क पर लेन मार्किंग स्पष्ट ना होने पर वाहन किस दिशा में चलाना चाहिए ?

  • बायीं और – { Correct Answer }
  • दायी और
  • बीच में
  • इनमे से कोई नही

Question 7: ड्राइविंग के दौरान आप थकावट महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए?

  • स्पीड थोड़ी बढ़ा देनी चाहिए
  • स्पीड थोड़ी घटा देनी चाहिए
  • कम व्यस्त सड़क की खोज करनी चाहिए
  • आराम करने के लिए सुरक्षित जगह पर जाना चाहिए – { Correct Answer }

Question 8: किसी चौराहे पर लाल बत्ती के जलने बुझने का अर्थ है?

  • आपको गति धीमी करते हुए अति सावधानी से ड्राइव करना चाहिए
  • गति धीमी करते हुए बाईं अथवा दाईं ओर से आ रहे वाहनों को रास्ता दें
  • सिग्नल लाइट खराब है इसलिए आप सावधानी से आगे बढ़ें
  • आपको रुकना चाहिए, प्रमुख सड़क के वाहनों को रास्ता दें तथा जब रास्ता साफ हो तभी आगे बढ़ें – { Correct Answer }

[RSCIT Road Safety Quiz Assessment Answer in Hindi]


Question 9: आप अनियंत्रित क्राॅसिंग पर एक जेब्रा क्राॅसिंग पर पहुंच रहे हैं। पैदल यात्री क्राॅस करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं आपको क्या करना चाहिए?

  • केवल बुजुर्गों और विकलांगों को ही जाने देना चाहिए
  • गति धीमी कर रुकने को तैयार होना चाहिए – { Correct Answer }
  • अपने हैडलाइट का प्रयोग कर यह दर्शाना चाहिए कि वे क्राॅस कर सकते हैं
  • उन्हें सड़क पार करने का इशारा देना चाहिए

Question 10: आप एक चौराहे पर पहूंच रहे हैं। ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही है। एक पुलिस अधिकारी यह सिग्नल दे रहा है। आपको क्या करना चाहिए?

  • केवल बाएं मुड़ना चाहिए
  • केवल दाएं मुड़ना चाहिए
  • क्राॅसिंग के बीच में पुलिस के सामने रूक जाना चाहिए
  • स्टाॅप लाइन से पहले रूक जाना चाहिए – { Correct Answer }

Question 11: व्‍यावसायिक वाहन की नम्‍बर प्‍लेट का रंग होता है?

  • पीली पृष्‍ठभूमि पर काले रंग के अक्षर व अंक। – { Correct Answer }
  • काली पृष्‍ठभूमि पर पीले रंग के अक्षर व अंक।
  • सफेद पृष्‍ठभूमि पर काले रंग के अक्षर व अंक।
  • काली पृष्‍ठभूमि पर सफेद रंग के अक्षर व अंक।

Question 12: ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल

  • तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि आप आश्वस्त न हो जाएं कि आसपास कोई ट्रैफिक नहीं है
  • नहीं करें यदि आप एक हाथ से ड्राइव करने में अक्षम हैं
  • नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका सड़क पर से ध्यान भटक सकता है – { Correct Answer }
  • नहीं करना चाहिए क्योंकि वाहन के चलते समय रियेक्शन कम होता है

Question 13: इस संकेत का क्या अर्थ है?

  • भोजन स्थल
  • पैट्रोल पंप – { Correct Answer }
  • सार्वजनिक टेलीफोन
  • प्राथमिक उपचार

Question 14: यह चिन्ह प्रदर्शित करता है?

Right hair pin
  • बांयी ओर उतराई है
  • बांयी ओर हेयर पिन बैड है – { Correct Answer }
  • बांये चलिए
  • इनमें से कोई नहीं

Question 15: यह चिन्ह प्रदर्शित करता है?

  • दांयी ओर चढ़ायी है – { Correct Answer }
  • दायी हाथ को घुमाव है
  • दायें चलिए
  • दायीं ओर घुमाव है।

Question 16: यह चिन्ह प्रदर्शित करता है?

  • दांयी ओर उल्टा घुमाव है – { Correct Answer }
  • बांयी ओर उल्टा घुमाव है
  • दांये मुडिए व सीधा चलिए
  • इनमें से कोई नहीं

Question 17: यह चिन्ह प्रदर्शित करता है?

road sign
  • तीव्र चढ़ाई
  • तीव्र ढलान – { Correct Answer }
  • फिसलन वाला रास्ता
  • इनमें से कोई नहीं

Question 18: यह चिन्ह प्रदर्शित करता है?

  • आगे का रास्ता संकरा है
  • इण्टरसेक्शन
  • आगे का रास्ता चौडा है – { Correct Answer }
  • आगे तंग पुल है

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!

error: Content is protected !!