RSCIT Old Question paper March 2024

RSCIT Exam Old Question Paper – March 2024 with Answer key in Hindi

[ RSCIT Exam Old Question Paper – March 2024 with Answer key in Hindi | RSCIT Old Question Papers in Hindi ]

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए पुराने पेपर को हल (RSCIT Old Question Papers in Hindi) करना बहुत फायदेमंद रहता हैं. इससे न केवल आपको RSCIT के पेपर का अभ्यास होता हैं बल्कि अपनी कमजोरियों को दूर करने का भी मौका मिलता हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं पुराने पेपर. जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

RSCIT की परीक्षा मे से कई सारे प्रश्न हूबहू Old question paper से रिपीट भी होते हैं इसलिए पुराने पेपर को हल करना सफलता की गारंटी बन सकती हैं.

RSCIT Exam Old Question Paper – March 2024 with Answer key in Hindi


Question 01: एमएस वर्ड 2010 में `गटर` किससे संबंधित है ?

  • ओरियंटेशन
  • पृष्ठ आकर
  • मार्जिन – { Correct Answer }
  • इक्वेशन

Question 02: ईमेल क्लाइंट में `इनबॉक्स` है ?

  • वह स्थान जहां भेजा हुआ ईमेल रखा जाता है
  • वह स्थान जहां अवांछित ईमेल रखा जाता है
  • वह स्थान जहां हटाए गए ईमेल को रखा जाता है
  • इनमें से कोई भी नहीं – {Correct Answer}

Question 03: मान लीजिए आप केवल उन्हीं पंक्तियों को प्रदर्शित करना चाहते हैं, जहां किसी छात्र ने किसी विषय में 70 या 70 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं . एम एस एक्सेल 2010 के किस फीचर का उपयोग किया जाता है, उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ?

  • सोर्टिंग
  • रैप टेक्स्ट
  • फिल्टरिंग – {Correct Answer}
  • रेफरेंसिंग

Question 04: ……………….विकल्प प्रोजेक्टर को विंडो 10 से कनेक्ट करते समय कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच छवि को विभाजित करता है, इस तरह आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक चीज और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और प्रदर्शित कर सकते हैं ?

  • केवल पीसी स्क्रीन
  • डुप्लीकेट
  • एक्सटेंड – {Correct Answer}
  • केवल सेकंड स्क्रीन

Question 05: आपके पास छात्रों के नाम और उनके संबंधित परीक्षा अंकों के साथ एक डाटा सेट है. आप यह जानना चाहते हैं कि कितने छात्रों ने 90 से अंक ऊपर प्राप्त किए हैं. आप किस एमएस एक्सल फंक्शन का उपयोग करेंगे ?

  • MAX()
  • MIN()
  • COUNTIF() – {Correct Answer}
  • SUM()


Question 06: भारत में कौन सा कानून विशेष रूप से साइबर अपराधों और इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य को संबोधित करता है. इलेक्ट्रॉनिक शासन के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है और साइबर अपराधों के लिए दंड परिभाषित करता है ?

  • भारतीय कॉपीराइट अधिनियम
  • भारतीय दंड संहिता
  • भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872
  • भारतीय आईटी अधिनियम, 2000 – {Correct Answer}

Question 07: विंडो 10 में कौन सी अंतर्निहित उपयोगिता उपयोगकर्ताओ को स्क्रीन पर किसी भी वस्तु के स्क्रीन शॉट को छवि के रूप में कैप्चर करने की अनुमति देता है ?

  • कैलकुलेटर
  • मैथ इनपुट पैनल
  • स्निपिंग टूल – {Correct Answer}
  • कमांड प्रमोट

Question 08: BIOS पूर्ण रूप क्या है ?

  • बाइनरी इनपुट आउटपुट सिस्टम
  • बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम – {Correct Answer}
  • बाइनरी 1 0 सिस्टम
  • बेसिक 1 0 सिस्टम

Question 09: एमएस वर्ड 2010 में डाले गए हाइपरलिंक को कैसे खोलें ?

  • बस हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • Alt कुंजी दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • Shift कुंजी दबाए और और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • Ctrl कुंजी दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें – {Correct Answer}

Question 10: सक्रिय दस्तावेज का फाइल नाम कहां प्रदर्शित होता है ?

  • टाइटल बार – {Correct Answer}
  • टास्कबार
  • मेनू बार
  • स्टेटस बार

Question 11: आईपी का फुल फॉर्म क्या है ?

  • इंटरनेट प्रोटेक्शन
  • इंट्रानेट प्रोटोकॉल
  • इंटरनेट प्रोटोकॉल – {Correct Answer}
  • इंटरनेशनल प्रोटोकॉल

Question 12: निम्नलिखित में से किसका उपयोग आपका फोन वायरलेस प्रदाता के नेटवर्क के माध्यम से आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए नेविगेशन के रूप में किया जाता है ?

  • ऑप्टिकल फाइबर
  • आरएफआईडी
  • ब्लूटूथ
  • जीपीएस – {Correct Answer}

Question 13: MS Word मे किस टूल का उपयोग परिचित और दोहराए गए विकल्पों को रखने के लिए किया जाता है ?

  • टाइटल बार
  • टास्कबार
  • स्क्रोल बार
  • Quick एक्सेस टूलबार – {Correct Answer}

Question 14: ईमेल अटैचमेंट क्या है ?

  • प्राप्तकर्ताओं द्वारा भेजी गई रसीद है
  • एक ईमेल के साथ भेजा गया दूसरे प्रोग्राम द्वारा निर्मित अलग दस्तावेज – {Correct Answer}
  • एक दुर्भावना पूर्ण परजीवित जो आपके संदेश को नष्ट कर देता है
  • सीसी या बीसी प्राप्तकर्ताओं की सूची

Question 15: अपने कंप्यूटर को बंद किए बिना डिवाइस को हटाना और बदलना कहलाता है ?

  • हॉट स्वॅपिंग – {Correct Answer}
  • प्लग एंड प्ले
  • बे स्वेप
  • USB स्वेपिंग


Question 16: ……….. मैं ऐसे चिप्स होते हैं जो अस्थाई रूप से डाटा या निर्देशों को संग्रहित करते है ?

  • CPU
  • ROM
  • RAM – {Correct Answer}
  • RMA

Question 17: इंटरनेट पर कंप्यूटर की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?

  • ईमेल पता
  • स्ट्रीट पता
  • आईपी पता – {Correct Answer}
  • डिस्पैच नंबर

Question 18: एक वेबसाइट ……………. का संग्रह है ?

  • वेब पृष्ठ – {Correct Answer}
  • प्रोग्राम
  • ग्राफिक
  • टैब

Question 19: एक उपकरण जो न केवल सच सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि पावर आउटेज के दौरान कंप्यूटर को बैटरी बैकअप पावर भी प्रदान करता है ?

  • बैटरी स्ट्रिप
  • यूपीएस – {Correct Answer}
  • सर्च स्ट्रिप
  • USB

Question 20: राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ई-कॉमर्स वेबसाइट का एक उदाहरण है ?

  • Amazon.in
  • फेसबुक
  • Raj e-Vault
  • ई बाजार – {Correct Answer}

Question 21: क्लाउड स्टोरेज के वैध उदाहरण कौन से हैं ?

  • गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स – {Correct Answer}
  • एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट
  • गूगल, याहू, बीग
  • क्रोम,  ओपेरा, फायरफॉक्स

Question 22: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए ?

(i) माइक्रोसॉफ्ट                  (P) वर्ड स्प्रेडशीट बनाना और संपादित करना

(ii) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल   (Q) प्रेजेंटेशन डिजाइन करना

(iii) माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट (R) डॉक्यूमेंट की रचना और प्रारूपण

  • (i)-(P), (ii)-(Q), (iii)-(R)
  • (i)-(R), (ii)-(P), (iii)-(Q) – {Correct Answer}
  • (i)-(R), (ii)-(Q), (iii)-(P)
  • (i)-(Q), (ii)-(P), (iii)-(R)

Question 23: फाइलों को सीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?

  • स्टोर करना
  • कॉपी करना
  • बर्न करना – {Correct Answer}
  • पेस्ट करना

Question 24: निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?

  • स्कैनर – {Correct Answer}
  • स्पीकर
  • प्रोजेक्टर
  • प्रिंटर

Question 25: किसी फाइल फोल्डर को कॉपी और पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?

  • Ctrl + X और Ctrl + V
  • Ctrl + A और Ctrl + V
  • Ctrl + Z और Ctrl + V
  • Ctrl + C और Ctrl + V – {Correct Answer}


Question 26: चार्ट एक कॉलम चार्ट के समान है केवल अंतर यह है कि डाटा को प्रतिशत करने के लिए क्षैतिज रेखाओं के बजाय उर्ध्व रेखाओं का उपयोग किया जाता है ?

  • बार – {Correct Answer}
  • पाई
  • XY स्कैटर
  • डोनेट

Question 27: एमएस वर्ड 2010 में स्ट्राइक थ्रू फोंट प्रभाव का उपयोग है ?

  • यह चयनित  टेक्स्ट के ऊपर एक रेखा खींचता है
  • यह चयनित टेक्स्ट के मध्य से होकर एक रेखा खींचता है – {Correct Answer}
  • यह चयनित टेक्स्ट के नीचे एक रेखा खींचता है
  • यह टेक्स्ट बेसलाइन के नीचे छोटे अक्षर बनता है

Question 28: निम्नलिखित में से कौन सा कथन फाइल नामो के संबंध में गलत है ?

  • फाइल एक्सटेंशन डॉट से पहले आता है और उसके बाद फाइल नाम आता है – {Correct Answer}
  • एक ही फोल्डर की प्रत्येक फाइल का एक अद्वितीय नाम होना चाहिए
  • फाइल एक्सटेंशन फाइल प्रकार का दूसरा नाम है
  • फाइल एक ही नाम या एक ही एक्सटेंशन सजा कर सकती है लेकिन दोनों नहीं

Question 29: आप एमएस वर्ड 2010 में Portrait और Landscape के प्ले आउट के बीच पेज को स्विच कर सकते हैं ?

  • ओरिएंटेशन शॉर्टकट का उपयोग करके – {Correct Answer}
  • मार्जिन शॉर्टकट का उपयोग करके
  • साइज शॉर्टकट का उपयोग करके
  • कॉलम शॉर्टकट का उपयोग करके

Question 30: आप कैसे सत्यापित कर सकते हैं कि कोई वेबसाइट उत्तर संचारित करने के लिए सुरक्षित कनेक्शन का उपयोग कर रही है ?

  • ब्राउज़र विंडो में पैड्लाक या वेब पते की शुरुआत में https://  देखें – {Correct Answer}
  • वेबसाइट के पते पर ध्यान ना दें और उसकी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करें
  • वेबसाइट की सुरक्षा का परीक्षण करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
  • सुरक्षा उपाय के बारे में जानने के लिए वेबसाइट

Question 31: वायरस टार्जन हॉर्स और वर्म है ?

  • कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने में सक्षम – {Correct Answer}
  • कंप्यूटर पर प्रभावित होने पर पता लगाने में असमर्थ
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुप्रयोग
  • कंप्यूटर पर मौजूद हनिरहित अनुप्रयोग

Question 32: प्रेजेंटेशन _______ का संग्रह है ?

  • स्लाइड – {Correct Answer}
  • वर्कशीट
  • स्लाइड्स
  • चार्ट

Question 33:  डोमेन नाम उदाहरण के लिए vmou.ac.in को आईपी पते में अनुवादित करता है जिससे कंप्यूटर और राउटर समझते हैं ?

  • OCR
  • DNS – {Correct Answer}
  • Modem
  • MS Office

Question 34: निम्नलिखित में से किसी कंप्यूटर सिस्टम के घटक की संसाधन प्रबंधन की भूमिका होती है ?

  • इनपुट उपकरण
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • एप्लीकेशन प्रोग्राम
  • स्टोरेज उपकरण

Question 35: आधार कार्ड नंबर में कितने अंक होते हैं ?

  • 8
  • 12 – {Correct Answer}
  • 10
  • 16


उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Exam Old Question Paper – March 2024 के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!

error: Content is protected !!