RSCIT Exam Old Question Paper - July 2023 with Answer key in Hindi

RSCIT Exam Old Question Paper – July 2023 with Answer key in Hindi

[ RSCIT Exam Old Question Paper – July 2023 with Answer key in Hindi | RSCIT Old Question Papers in Hindi ]

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए पुराने पेपर को हल (RSCIT Old Question Papers in Hindi) करना बहुत फायदेमंद रहता हैं. इससे न केवल आपको RSCIT के पेपर का अभ्यास होता हैं बल्कि अपनी कमजोरियों को दूर करने का भी मौका मिलता हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं पुराने पेपर. जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

RSCIT की परीक्षा मे से कई सारे प्रश्न हूबहू Old question paper से रिपीट भी होते हैं इसलिए पुराने पेपर को हल करना सफलता की गारंटी बन सकती हैं.

RSCIT Exam Old Question Paper – July 2023 with Answer key in Hindi


Question 01: एमएस – पॉवरपॉइंट में स्लाइड को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा दृश्य सबसे उपयुक्त हैं?

  • स्लाइड सॉर्टर
  • नोट्स पेज
  • नामर्ल – {Correct Answer}
  • स्लाइड शो

Question 02: …………….. राजस्थान राज्य के निवासियों को शिकायत निवारण के पारदर्शी और जवाबदेह साधन प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए अभिनव ई-गवर्नेंस परियोजना हैं ?

  • आईआरसीटीसी
  • राजस्थान संपर्क – {Correct Answer}
  • पैन
  • ट्विटर

Question 03: निम्नलिखित में से कौनसे वैध सर्च/खोज इंजन हैं ?

  • ट्विटर, फेसबुक, गूगल प्लस
  • वेब स्पाइडर, इंडेक्सिंग, निर्णय इंजन
  • गूगल, बिंग, याहू – {Correct Answer}
  • इनमे से कोई नहीं

Question 04: पीएनआर रेलवे द्वारा जारी किये गए प्रत्येक टिकट को निर्दिष्ट 10 अंकों का एक अद्वितीय नंबर है. पीएनआर इसका संक्षिप्त नाम हैं ?

  • पैसेंजर नंबर रिजर्वेशन
  • पैसेंजर नाम रिकॉर्ड – {Correct Answer}
  • पर्सनल नंबर रिजर्वेशन
  • परमानेंट नंबर रिजर्वेशन

Question 05: एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से कौन सी सेवा प्रदान की जाती हैं ?

  • चुनावी सूची में नाम खोजना – {Correct Answer}
  • पैन कार्ड विवरण में अद्यतनीकरण
  • नियुक्तियां निर्धारित करना और महत्वपूर्ण तिथियों पर नजर रखना
  • बस टिकट बुक करना


Question 06: निम्नलिखित बयानों में से रैम और रोम के सम्बन्ध में कौनसा सही हैं ?
1. रोम वास्तविक ऑप्टिकल मेमोरी हैं
2. रैम उन निर्देशों को संगृहीत करता है जिन पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं
3. रोम BIOS को संगृहीत करता हैं
4. रैम उपयोगकर्ताओं को डेटा पढ़ने और लिखने की अनुमति डेटा हैं
5. बिजली बंद होने पर रैम और रोम अपना डेटा खो देते हैं
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  • केवल (1),(4) और (5)
  • केवल (2),(3) और (4) – {Correct Answer}
  • केवल (1),(2) और (3)
  • केवल (3),(4) और (5)

Question 07: निम्नलिखित परिभाषाओं पर विचार कीजिये
(1) वैयक्तिकृत पत्रों का एक बैच बनाना और प्रिंट करना
(2) चेलेंज रिस्पांस मैकेनिज्म
(3) आदेशों या निर्देशों की श्रृंखला
(1),(2) और (3) क्रमशः निम्नलिखित में से सम्बंधित हैं ?

  • हाइपरलिंक, मैक्रो, कैप्चा
  • मैक्रो, मेल मर्ज, विज़ार्ड
  • कैप्चा, मेल मर्ज, हाईपनेशन
  • मेल मर्ज , कैप्चा, मैक्रो – {Correct Answer}

Question 08: विंडोज 10 में बिल्ट इन रियल टाइम एंटीवायरस हैं, इसका नाम हैं ?

  • कोर्टाना
  • माइक्रोसॉफ्ट एज
  • माइक्रोसॉफ्ट मीडिया प्लेयर
  • विंडोज डिफेंडर – {Correct Answer}

Question 09: ………… दुर्भावना सॉफ्टवेयर हैं जो नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर तक पहुंचने से रोकने में मदद कर सकता हैं ?

  • फ़ायरवॉल – {Correct Answer}
  • टोपोलॉजी
  • बस
  • वायरस

Question 10: ……………. ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए वेब पोर्टल हैं ?

  • bhamashah.rajasthan.gov.in
  • rpsc.gov.in
  • trains.gov.in
  • indiarail.gov.in – {Correct Answer}

Question 11: प्रोजेक्शन स्क्रीन या इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस पर स्थिर छवियों की प्रस्तुति को कहा जाता हैं ?

  • स्लाइड शो – {Correct Answer}
  • स्लाइड शृखंला
  • स्लाइड छवि
  • स्लाइड कंप्यूटर

Question 12: 1 जीबी बराबर हैं ?

  • 230 बिट्स – {Correct Answer}
  • 230 बाइट्स
  • 220 बिट्स
  • 220 बाइट्स

Question 13: निम्नलिखित में से कौनसा सत्य हैं ?
1. प्राथमिक भण्डारण ईकाइयों में द्वितीयक भण्डारण ईकाई की तुलना में तेज पहुंच समय और कम भण्डारण क्षमता होती हैं.
2. प्राथमिक भण्डारण ईकाइयां की क्रमिक पहुँच होती हैं
3. द्वितीयक भण्डारण ईकाइयां नॉन-वोलेटाइल भण्डारण हैं.

  • केवल (1) और (2)
  • केवल (1) और (3) – {Correct Answer}
  • केवल (2)और (3)
  • सभी (1),(2),(3)

Question 14: निम्नलिखित में से कोनसा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नही है ?

  • आप इसे किसी भी समय (24 * 7 ) उपयोग कर सकते है
  • इसमे दुसरो की तुलना में कम समय लगता है
  • यह पेसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थान्तरित कर देता है
  • आप सिस्टम को डीमोडयुलेट और मॉडयुलेट कर सकते है – {Correct Answer}

Question 15: ………….. कंप्यूटर स्क्रीन में एक छवि की सबसे छोटी इकाई है ?

  • रोशनी
  • सारणी
  • पिक्सेल – {Correct Answer}
  • एमबी


Question 16: एमएस वर्ड 2010 में ‘स्ट्राइकथ्रू ‘ फॉन्ट प्रभाव का क्या उपयोग है ?

  • यह चयनित टेक्स्ट के उपर एक रेखा खींचता है
  • यह चयनित टेक्स्ट के मध्य से होकर एक रेखा खींचता है – {Correct Answer}
  • यह चयनित टेक्स्ट के निचे एक रेखा खींचता है
  • यह टेक्स्ट बेसलाइन के निचे छोटे अक्षर बनता हैं

Question 17: कोई दस्तावेज मुद्रित होने से पहले केसा दिखेगा यह जांचने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है ?

  • फाइल प्रीव्यू
  • पूर्व प्रिंट
  • प्रिंट प्रीव्यू – {Correct Answer}
  • स्टैण्डर्ड प्रीव्यू

Question 18: …………… मूल और असंशोधित दस्तावेज का प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीको का उपयोग करता है ?

  • डिजिटल हस्ताक्षर – {Correct Answer}
  • फ़ायरवॉल
  • मैलवेयर
  • ट्रोजन हॉर्स

Question 19: …………..राजस्थान के लिए SasS ( सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर ), PaaS ( सेवा के रूप में प्लेटफार्म ) आधार पर एण्ड – टू – एण्ड क्लाउड सक्षमता है ?

  • राज मेघ – {Correct Answer}
  • राज धारा द्वार
  • राज सेवा
  • राज संपर्क

Question 20: यदि आप एम्एस पॉवरपॉइंट 2010 में प्रेजेंटेसन को समाप्त करना चाहते है, तो आपको दबानी होगी ?

  • एस्केप कुँजी – {Correct Answer}
  • बैकस्पेस कुँजी
  • एंटर कुँजी
  • F1 कुँजी

Question 21: निम्नलिखित में से कोनसा एप्लीकेशन प्रोग्राम आमतोर पर पीडीऍफ़ फाइलो को देखने के लिए उपयोग किया जाता है ?

  • डिवाइस ड्राईवर
  • एडोब रीडर – {Correct Answer}
  • कोरटाना (Cortana)
  • विन्डोज़ डीफ्रेग्मीटर

Question 22: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिये ?

(1) राज धारा (P) राजस्थान क्लाउड

(2) राज मेघ (Q) राजस्थान GISS-DSS

(3)राज ई वाल्ट (R) एण्ड-टू-एण्ड दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली

  • 1-P, 2-Q, 3-R
  • 1-Q, 2-R, 3-P
  • 1-R, 2-Q, 3-P
  • 1-Q, 2-P, 3-R – {Correct Answer}

Question 23: सभी भारतीय निवासियों को उनके बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकी डेटा के आधार पर 12 अंको की विशिष्ट पहचान संख्या …………. से जारी की जाती है ?

  • यूआरएल
  • आइपी पता
  • आधार – {Correct Answer}
  • पैन (PAN)

Question 24: एक हार्ड डिस्क को टेक्स में विभाजित किया जाता है , जिन्हें आगे निम्न में उप -विभाजित किया जाता है ?

  • हैड
  • वैक्टर
  • सेक्टर्स – {Correct Answer}
  • क्लाउड

Question 25: यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नही दे रही है तो हम एमएस -एक्सेल में कई लाइनो पर प्रदर्शित करके सेल के भीतर सभी सामग्री को दृश्यमान बनाने के लिए ……….. का उपयोग करते है ?

  • मर्ज सेल – {Correct Answer}
  • इन्सर्ट सेल
  • फिट सेल ओन वन पेज
  • रैप टेक्स्ट


Question 26: वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है ?

  • वायरलेस फिडेलिटी – {Correct Answer}
  • वायरलेस फैक्ट्री
  • वायर फायर
  • वायरलेस वर्क्स फाइन

Question 27: निम्नलिखित में से कौनसी एक प्रकार की श्रेणी है जहाँ ई- मेल द्वारा अनचाहे सन्देश भेजे जाते है ?

  • फ्लोपी मेल
  • स्पैम मेल – {Correct Answer}
  • रिसीव मेल
  • ट्रैश मेल

Question 28: एक प्रकाश सवेंदनशील उपकरण जो मुद्रित पाठ, चित्र या फोटो को डिजिटल बनाता है, उसे कहा जाता है ?

  • जॉयस्टिक
  • प्रिंटर
  • स्कैनर – {Correct Answer}
  • माउस

Question 29: डॉक्यूमेंट को सेव करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?

  • किसी दस्तावेज को मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में कॉपी करना – {Correct Answer}
  • किसी दस्तावेज की मौजूदा सामग्री में परिवर्तन करना
  • किसी दस्तावेज का स्वरूप या समग्र बदलना
  • कीबोर्ड का उपयोग करके टेक्स्ट दर्ज करके दस्तावेज विकसित करना

Question 30: एमएस एक्सेल फंक्शन =LEFT(“VMOU”,2) का आउटपुट क्या है ?

  • V
  • M
  • VM – {Correct Answer}
  • OU

Question 31: मानव और मशीन में अंतर करने के लिए इन्टरनेट पर प्रयुक्त चुनौती प्रतिक्रिया को कहा जाता है ?

  • ओ.टी.पी.
  • कैप्चा – {Correct Answer}
  • क्यू.आर.कोड
  • पासवर्ड

Question 32: एमएस ऑफिस पॉवरपॉइंट मैक्रो-सक्षम प्रस्तुति का फाइल एक्सटेंशन है ?

  • .PPT
  • .PPS
  • .Potm
  • .PPtm – {Correct Answer}

Question 33: निम्नलिखित में से कोनसा डिजिटल भुगतान का एक तरीका नहीं है ?

  • आरटीजीएस – {Correct Answer}
  • आईएमपीएस
  • एनईएफटी
  • एम्आईसीआर

Question 34: एम्एस -वर्ड में “गटर” किससे सम्बंधित है ?

  • ऑरियंटेशन
  • पृष्ठ प्रकार
  • मार्जिन – {Correct Answer}
  • समीकरण

Question 35: एमएस-पॉवरपॉइंट में हम स्लाइड शो को शुरुआत से ………. कुंजी का उपयोग करके और वर्तमान स्लाइड से ………………. कुंजी का उपयोग करके चला सकते है ?

  • F5, F7
  • F6, F8
  • F7, Shift + F7
  • F5, Shift + F5 – {Correct Answer}


उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Exam Old Question Paper – July 2023 के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे !

error: Content is protected !!