RSCIT Exam 22 December 2024 Answer key in Hindi | RSCIT December 2024 Answer Key
नमस्कार दोस्तों,
RSCIT एग्जाम – 22 दिसंबर 2024 की आंसर की जारी कर दी गयी हैं. इस बार का पेपर पिछली बार की तुलना में सरल था और आराम से पास हो सकते हैं.
तो देर किस बात की, अभी मिलाये अपनी आंसर की और जाने आपने कितने अंक हासिल किये
Note: यह Answer Key वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ऑफिसियल Answer Key नहीं हैं. यह Answer Key “RSCIT Online” के एक्सपर्ट्स के द्वारा बनायीं गयी. अंतिम परिणाम या Answer key VMOU, Kota की ही मान्य होगी.
RSCIT Exam – 22 December 2024 Answer key in Hindi
Question 01: इंटरनेट पर DNS सर्वर का कार्य क्या हैं ?
- नेटवर्क को सुरक्षित करना
- डोमेन नाम को आईपी पते में परिवर्तित करना – {Correct Answer}
- वेबसाइट सामग्री को स्टोर करना
- इंटरनेट स्पीड प्रदान करना
Question 02: राजस्थान सरकार का आधिकारिक पोर्टल कौनसा हैं ?
- www.rajasthantourism.gov.in
- www.rajasthan.gov.in – {Correct Answer}
- www.rajasthaninfo.com
- www.rajasthanservices.in
Question 03: डिजिटल भुगतान में ‘UPI’ का पूर्ण रूप क्या हैं ?
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस – {Correct Answer}
- यूनिवर्सल पेमेंट इंटीग्रेशन
- यूनिफाइड प्रोसेस इंटीग्रेशन
- यूनिवर्सल प्रोटोकॉल इंटरफ़ेस
Question 04: स्वयं (Swayam) पोर्टल का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
- करियर परामर्श सेवाएं प्रदान करना
- निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम और शैक्षिक संसाधन प्रदान करना – {Correct Answer}
- सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना
- डिजिटल भुगतान सक्षम बनाना
Question 05: राज ई-सेवा का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
- राजस्थान में सरकारी और व्यक्तिगत उपयोग के लिए दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर करना – {Correct Answer}
- डिजिटल भुगतान लेनदेन को सत्यापित करना
- सोशल नेटवर्किंग के लिए डिजिटल पहचान प्रबंधन करना
- ऑनलाइन शिक्षा को सक्षम
Question 06: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में दस्तावेज को सहजने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग होती हैं ?
- Ctrl + P
- Ctrl + S – {Correct Answer}
- Ctrl + O
- Ctrl + D
Question 07: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में = SUM (A1:A10) सूत्र का क्या कार्य हैं ?
- यह A1 से A10 तक के मानों का औसत निकालता हैं।
- यह A1 से A10 तक के मानों का जोड़ता हैं। – {Correct Answer}
- यह A1 से A10 तक के सबसे बड़े मान को ढूंढता हैं।
- यह A1 से A10 तक के गैर-खाली सेल्स की गिनती करता हैं।
Question 08: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में नयी वर्कशीट जोड़ने के लिए कौनसा शॉर्टकट उपयोग होता हैं ?
- Shift + F11 – {Correct Answer}
- Ctrl + N
- Ctrl + Shift + N
- Alt + Insert
Question 09: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में सूत्र शुरू करने के लिए कौनसा प्रतीक उपयोग होता हैं ?
- +
- = – {Correct Answer}
- @
- #
Question 10: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में कौनसा फीचर पंक्तियों या स्तम्भों को स्थिर (फ्रिज) करके देखने में आसानी प्रदान करता हैं?
- स्प्लिट
- फ्रीज पेन – {Correct Answer}
- व्यू लॉक
- प्रोटेक्ट शीट
Question 11: माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2019 में स्लाइड पर ऑब्जेक्ट्स में गति जोड़ने के लिए कौनसा फीचर उपयोग किया जाता हैं ?
- ट्रांज़िशन्स
- एनीमेशन – {Correct Answer}
- लेआउट
- थीम
Question 12: माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2019 में चयनित स्लाइड को डुप्लीकेट करने के लिए कौनसा शॉर्टकट उपयोग होता हैं ?
- Ctrl + D – {Correct Answer}
- Ctrl + C
- Shift + D
- Alt + D
Question 13: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में फाइंड एंड रिप्लेस फंक्शन का क्या कार्य हैं ?
- यह वर्तनी की गलतियों को ढूंढता हैं।
- यह पूरे दस्तावेज में एक शब्द या वाक्यांश को दूसरे के साथ बदलता हैं। – {Correct Answer}
- यह दस्तावेज के व्याकरण की जाँच करता हैं।
- यह टेक्स्ट को बोल्ड बनाने के लिए प्रारूपित करता हैं।
Question 14: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में डिफ़ॉल्ट फॉन्ट एवं फॉन्ट आकार क्या हैं ?
- टाइम्स न्यू रोमन, 12
- एरियल, 11
- केलिब्री, 11 – {Correct Answer}
- वर्दाना, 12
Question 15: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में =IF(A1>100,”Over”,”Under”) सूत्र का क्या कार्य हैं?
- यह सेल A1 और 100 के मानों को जोड़ता हैं।
- यदि A1 100 से बड़ा हैं तो “Over” लौटाता हैं, अन्यथा “Under” – {Correct Answer}
- A1 को 100 से तुलना करता हैं और बूलियन मान लौटाता हैं।
- A1 और 100 को गुणा करता हैं।
Question 16: माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2019 में नयी स्लाइड जोड़ने के लिए कौनसा शॉर्टकट उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl + N
- Ctrl + M – {Correct Answer}
- Ctrl + S
- Ctrl + F
Question 17: वेब ब्राउज़र में किस विज़ुअल संकेत से पता चलता हैं कि वेबसाइट सुरक्षित हैं?
- पता बार में लॉक सिंबल – {Correct Answer}
- वेबसाइट का नाम हरा रंग में
- पता बार में “HTTP “
- पीले चेतावनी त्रिभुज
Question 18: भारत में साइबर अपराध और इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य को नियंत्रित करने वाला कानून कौनसा हैं ?
- उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम, 2019
- भारतीय दंड संहिता (IPC ), 1860
- सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 – {Correct Answer}
- कॉपीराइट अधिनियम, 1957
Question 19: निम्नलिखित में से कौनसा सा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करता हैं कि वेबसाइट और उसके आगंतुकों के बीच डेटा सुरक्षित हैं ?
- HTTP
- HTTPS – {Correct Answer}
- FTP
- SMTP
Question 20: Google Workspace में पाठ दस्तावेज बनाने और सम्पादित करने के लिए कौनसा टूल उपयोग किया जाता हैं ?
- गूगल शीट्स
- गूगल डॉक्स
- गूगल स्लाइड्स – {Correct Answer}
- गूगल फॉर्म्स
Question 21: Google Calendar में उपयोग कर्ताओं को आगामी घटनाओं के लिए रिमाइंडर सेट करने की सुविधा कौनसी हैं ?
- गूगल कीप
- गूगल टास्कस
- इवेंट नोटिफिकेशन – {Correct Answer}
- गूगल ड्राइव
Question 22: निम्नलिखित में से कौन-कौन Google Workspace का मुफ्त और ओपनसोर्स ऑफिस सुइट विकल्प हैं ?
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- लिब्रे ऑफिस – {Correct Answer}
- एप्पल आईवर्क्स
- एडोबी एक्रोबेट
Question 23: HDMI में “HD” का पूर्ण रूप क्या हैं ?
- हाई डायमेंशन
- ह्यूज डेफिनेशन
- हाई-डेफिनेशन – {Correct Answer}
- हैवी डेप्लॉयमेन्ट
Question 24: IRCTC SMS सेवा किस नंबर पर उपलब्ध हैं ?
- 148
- 191
- 139 – {Correct Answer}
- 911
Question 25: आयुष्मान भारत योजना (आभा कार्ड) में प्रति परिवार प्रति वर्ष की राशि सीमा कितनी हैं ?
- 25 लाख
- 15 लाख
- 5 लाख – {Correct Answer}
- 20 लाख
Question 26: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में पेज ओरिएंटशन विकल्प किस टैब के अंतर्गत उपलब्ध हैं ?
- लेआउट – {Correct Answer}
- इन्सर्ट
- डिज़ाइन
- होम
Question 27: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 और 2003 की फाइल एक्सटेंशन क्या हैं ?
- xlsx और xls – {Correct Answer}
- docx और doc
- xls और xlsx
- xlsx और xlsx
Question 28: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 में टेबल इन्सर्ट करने के लिए कौनसा टैब उपयोग किया जाता हैं ?
- होम
- इन्सर्ट – {Correct Answer}
- लेआउट
- रेफेरेंस
Question 29: निम्नलिखित में से कौन सा साइबर अटैक का प्रकार नहीं हैं?
- मैलवेयर
- फिशिंग
- डिनायल ऑफ़ सर्विस अटैक
- सिक्योर शैल – {Correct Answer}
Question 30: निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर का ‘मस्तिष्क’ माना जाता हैं ?
- हार्ड ड्राइव
- सीपीयू – {Correct Answer}
- रैम
- मॉनिटर
Question 31: ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य क्या हैं ?
- डेटा को प्रोसेस करना
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संसाधनों को नियंत्रित करना – {Correct Answer}
- गणना करना
- इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना
Question 32: कंप्यूटर में ‘RAM’ का पूर्ण रूप क्या हैं ?
- रैंडम एक्सेस मेमोरी – {Correct Answer}
- रीडेबल एक्सेस मेमोरी
- रीड एंड मॉडिफाई
- रैंडम अरिथमैटिक मशीन
Question 33: कंप्यूटर सिस्टम का कौनसा लाभ नहीं हैं ?
- उच्च संग्रहण क्षमता
- बुद्धिमता – {Correct Answer}
- परिश्रम
- सटीकता और गति
Question 34: निम्नलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं हैं ?
- वेब ब्राउज़र
- स्प्रेड शीट
- डिवाइस ड्राइवर – {Correct Answer}
- वर्ड प्रोसेसर
Question 35: ISP का पूर्ण रूप क्या हैं ?
- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर – {Correct Answer}
- इंटरनेट सॉफ्टवेयर प्रोटोकॉल
- इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोसेस
- इंटरनेट स्पीड प्रोटोकॉल
उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Exam Question Paper – 22 December, 2024 के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !
मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
Comments
5 responses to “RSCIT Exam – 22 December 2024 Answer key in Hindi”
Govind Mali
Mere tho 48 number aaye me tho pass ho gaya ..😄
Question no 20 sahi kya answer hai
Mere to 50 no. Aa gye me to pass ho jaunga aasani se
Rajendra didel
Suresh Kumar chouhan