rscit-exam-06-october-2024-answer-key-in-hindi

RSCIT Exam – 06 October 2024 Answer key in Hindi

RSCIT Exam 06 October 2024 Answer key in Hindi

नमस्कार दोस्तों,

RSCIT एग्जाम – 06 अक्टूबर 2024 की आंसर की जारी कर दी गयी हैं. इस बार का पेपर पिछली बार की तुलना में कठिन था लेकिन पास होने लायक कई प्रश्न थे.

तो देर किस बात की, अभी मिलाये अपनी आंसर की और जाने आपने कितने अंक हासिल किये

Note: यह Answer Key वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ऑफिसियल Answer Key नहीं हैं. यह Answer Key “RSCIT Online” के एक्सपर्ट्स के द्वारा बनायीं गयी. अंतिम परिणाम या Answer key VMOU, Kota की ही मान्य होगी.

RSCIT Exam – 06 October 2024 Answer key in Hindi


Question 01: निम्नलिखित में से कौनसा भारत में साइबर अपराध और ई-कॉमर्स से संबधित प्राथमिक कानून हैं?

  • भारत आईटी अधिनियम, 2000 – {Correct Answer}
  • भारत कंप्यूटर अधिनियम, 2012
  • भारत साइबर अपराध अधिनियम, 1989
  • भारत ई-कॉमर्स अधिनियम, 1991

Question 02: आप निम्न का उपयोग करके कंप्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं ?

  • दस्तावेज, एक्सेल, पीपीटी आदि
  • यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक इत्यादि
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि – {Correct Answer}
  • एएसओ, पीआरएसवाई, एलपी जी आदि

Question 03: किसी फाइल को सीडी से हार्ड डिस्क पर कॉपी करना और फिर हार्ड डिस्क पर कॉपी खोलना क्यों बेहतर हैं?

  • एक सीडी को एक कम्प्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आसानी से ले जाया जा सकता हैं.
  • आप हार्ड डिस्क पर अधिक संगृहीत कर सकते हैं
  • कंप्यूटर सीडी पर संग्रहित फाइल को नहीं खोल सकता
  • हार्ड डिस्क को पढ़ना अधिक तेज और सुरक्षित हैं – {Correct Answer}

Question 04: डिजिटल फोटोग्राफ को छवि बनाने वाले बिन्दुओ को हम क्या कहते हैं?

  • पिक्सेल – {Correct Answer}
  • रेजोल्यूशन बिंदु
  • डिजिटल बिंदु
  • पॉइंट्स

Question 05:

कथन 1 : एनवीएसपी मतदाताओं को अपनी मतदान प्रविष्टियों को ऑनलाइन सही करने की अनुमति देता है
कथन 2 : आईआरसीटीसी उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन रेलवे आरक्षण सेवाओं में मदद करता हैं
निम्नलिखित में उचित विकल्प चुनिए:

  • कथन 1 सही और कथन 2 गलत हैं.
  • कथन 1 गलत और कथन 2 सही हैं.
  • कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं.
  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं. – {Correct Answer}

Question 06: एमएस एक्सेल 2019 में ____________ फंक्शन उस सेल को गिनता है जो खाली नहीं हैं ?

  • COUNT()
  • COUNTBLANK()
  • COUNTA() – {Correct Answer}
  • VLOOKUP()

Question 07: सेल्स की रेंज के लिए सेल रेफेरेंस जो सेल B1 से प्रारम्भ होकर कॉलम G तक और नीचे रो 10 तक जाता हैं ?

  • G1-G10
  • B1.G10
  • B1;G10
  • B1:G10 – {Correct Answer}

Question 08: जब आप पॉवरपॉइंट में पहले से डाली गई किसी छवि को सम्पादित करते हैं तो क्या होता हैं ?

  • स्त्रोत फाइल जो पहले से डाली गयी थी, नहीं बदलती – {Correct Answer}
  • स्त्रोत फाइल जो पहले से डाली गयी थी, बदल सकती हैं
  • सहेजे जाने पर एक प्रस्तुति स्त्रोत फाइल में परिवर्तित हो जाती हैं
  • इनमे से कोई नहीं

Question 09: स्प्रेडशीट बनाने के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता हैं ?

  • गूगल शीट, एमएस एक्सेल, लिब्रे-इम्प्रेस
  • गूगल शीट, एमएस एक्सेल, लिब्रे-कैल्क – {Correct Answer}
  • गूगल शीट, एमएस एक्सेस, लिब्रे-कैल्क
  • गूगल डॉक्स, एमएस एक्सेस, लिब्रे-कैल्क

Question 10: नंबर पैड को दिशात्मक तीर के रूप में कार्य करने के लिए आप कौनसी कुंजी दबाते हैं?

  • एरो लॉक
  • कैप्स लॉक
  • न्यूमेरिकल लॉक – {Correct Answer}
  • शिफ्ट

Question 11: एमएस -एक्सेल 2019 में सबसे ऊपर बाई ओर वाले सेल में एड्रेस हैं:

  • A1 – {Correct Answer}
  • www.vmou.ac.in
  • AZ
  • 1A

Question 12: ______________ एक फाइल है जो मूल्यों को अलग करने के लिए अल्पविराम और रिकॉर्ड को अलग करने के लिए नई पंक्तियों का उपयोग करके डेटा को सारणीबद्ध प्रारूप में संग्रहित करती हैं. इसका उपयोग आमतौर पर स्प्रेडशीट के लिए किया जाता हैं.

  • CSV – {Correct Answer}
  • DBA
  • DOC
  • JPG

Question 13: एसएसओ आईडी किससे संबधित हैं?

  • फेसबुक
  • आईआरसीटीसी
  • ई-मित्रा – {Correct Answer}
  • जीमेल

Question 14: रीसायकल बिन का क्या कार्य हैं?

  • हटाई गयी फाइल को संग्रहित करना – {Correct Answer}
  • अस्थायी फाइल संग्रहित करना
  • दूषित फाइल संग्रहित करना
  • दस्तावेज फाइल संग्रहित करना

Question 15: आईसीटी का मतलब हैं ?

  • इंटरनेशनल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
  • इंट्रा कॉमन टर्मिनोलॉजी
  • इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी – {Correct Answer}
  • इंटरकनेक्टेड टर्मिनल्स

Question 16: प्रेजेंटेशन एक संग्रह हैं:

  • चार्ट का
  • वर्कबुक का
  • वर्कशीट का
  • स्लाइड्स का – {Correct Answer}

Question 17: कंप्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य __________ को प्रोसेस करना और उसे सूचना में परिवर्तित करना हैं ?

  • बिजली
  • डेटा – {Correct Answer}
  • कच्चा माल
  • पानी

Question 18: ____________ एक इम्पैक्ट प्रिंटर है और _________ एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर हैं ?

  • डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर – {Correct Answer}
  • लेजर प्रिंटर, डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
  • इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर
  • इंकजेट प्रिंटर, डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर

Question 19: निम्नलिखित में से कौनसा कथन RAM और ROM के लिए सत्य हैं ?

  1. ROM रियल ऑप्टिकल मेमोरी हैं
  2. RAM उन निर्देशों को संग्रहित करता हैं जिन पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं
  3. ROM BIOS को संग्रहित करता हैं
  4. RAM उपयोगकर्ताओं को डेटा पढ़ने और लिखने की अनुमति डेटा हैं
  5. बिजली बंद होने पर RAM और ROM अपना डेटा खो देते हैं

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • केवल 1, 4 और 5
  • केवल 2, 3 और 4
  • केवल 1, 2 और 3 – {Correct Answer}
  • केवल 3, 4 और 5

Question 20: ____________ एक प्रणाली है जिसे इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्ययंत्रों से सूचना प्रसारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं ?

  • ओसीआर
  • मीडी – {Correct Answer}
  • एमआईसीआर
  • आरटीजीएस

Question 21: ____________ का उपयोग जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण सर्वेक्षण बनाने के लिए किया जाता है ?

  • गूगल शीट
  • गूगल फॉर्म – {Correct Answer}
  • गूगल डॉक्स
  • गूगल ड्रा

Question 22: निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का उदाहरण हैं ?

  • ओसीआर – {Correct Answer}
  • लाइन प्रिंटर
  • सीआरटी मॉनिटर
  • स्पीकर

Question 23: ____________ विंडोज 11 में वह क्षेत्र है जिसमे पृष्ठभूमि चित्र (वॉलपेपर), आइकॉन और टास्कबार शामिल हैं ?

  • कंप्यूटर बूट
  • सिस्टम ट्रे
  • डेस्कटॉप – {Correct Answer}
  • आइकन्स

Question 24: एमएस – वर्ड 2019 में __________ टैब में होम, इन्सर्ट, लेआउट, रेफेरेंस आदि जैसे विकल्प हैं ?

  • स्थिति
  • रिबन – {Correct Answer}
  • शीर्षक
  • स्क्रॉल बार

Question 25: UPI का फूल फॉर्म क्या हैं ?

  • यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफ़ेस
  • अल्ट्रा पेमेंट इनपुट
  • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस – {Correct Answer}
  • अनस्ट्रक्चर्ड पेमेंट इनवॉइस

Question 26: निम्नलिखित में से कौनसा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नहीं हैं?

  • आप इसे कभी भी (24×7)उपयोग कर सकते हैं
  • इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता हैं
  • यह पैसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित कर डेटा हैं
  • आप सिस्टम को डीमॉड्यूलेट और मॉड्यूलेट कर सकते हैं – {Correct Answer}

Question 27: नीचे दी गयी तालिका में सही मिलान विकल्प का चयन कीजिये:
ई-कॉमर्स परिदृश्य उदाहरण

I. B2C P. www.ebay.in

II. B2B Q. india.alibaba.com

III. C2C R. www.amazon.in

  • I-P, II-Q, III-R
  • I-Q, II-R, III-P
  • I-P, II-R, III-Q
  • I-R, II-Q, III-P – {Correct Answer}

Question 28: निम्नलिखित में से किसे डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक के रूप में जाना जाता है, जिसका उद्देश्य आधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को मान्य करने की सुविधा प्रदान करता हैं ?

  • एनपीटीईएल
  • राज ई-ज्ञान
  • राज ई-वॉल्ट – {Correct Answer}
  • कोर्सेरा

Question 29: प्रेजेंटेशन का स्लाइड शो शुरू करने के लिए:

  • F5 कुंजी दबाइये
  • स्लाइड शो मेनू से व्यू शो का विकल्प चुनिए
  • स्लाइड शो मेनू से रिहर्सल टाइमिंग चुनिए
  • या तो विकल्प (A ) या विकल्प (B) – {Correct Answer}

Question 30: निम्नलिखित में से बैंकिंग उद्योग द्वारा बड़ी मात्रा में चेक को संभालने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैं ?

  • डीजीटाइजर
  • एमआईसीआर – {Correct Answer}
  • बार कोड रीडर
  • कैप्चा

Question 31: भण्डारण क्षमता के आरोही क्रम के अनुसार सही विकल्प चुनिए:

  • सीडी-आरडब्ल्यू < डीवीडी < ब्लू रे डिस्क < हार्ड डिस्क – {Correct Answer}
  • सीडी-आरडब्ल्यू < डीवीडी < हार्ड डिस्क < ब्लू रे डिस्क
  • सीडी-आरडब्ल्यू < ब्लू रे डिस्क < डीवीडी < हार्ड डिस्क
  • डीवीडी < ब्लू रे डिस्क < हार्ड डिस्क < सीडी-आरडब्ल्यू

Question 32: टॉगल कुंजियों के सम्बन्ध में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिये ?

  • कैप्स लॉक
  • न्यूमेरिकल लॉक
  • स्क्रॉल लॉक कुंजी
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 33: किसी दस्तावेज में हैडर और फुटर जोड़ने का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?

  • किसी दतावेज के दृश्य को बेहतर बनाने के लिए – {Correct Answer}
  • पृष्ठ के आरम्भ और अंत को चिन्हित करने के लिए
  • किसी बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाना
  • दस्तावेज को ईमेल करने के लिए

Question 34: __________ सर्च इंजन द्वारा प्रतिबंधित प्रक्रियाए हैं ?

  • मेल मर्ज करें, लिखें और ड्राफ्ट करें
  • स्टार, बस और मेश
  • मिनी, माइक्रो और मेनफ़्रेम
  • वेब क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और सर्चिंग – {Correct Answer}

Question 35: निम्नलिखित में से कौन URL ‘http://www.vmou.ac.in’ में प्रोटोकॉल का प्रतिनिधित्व करता हैं ?

  • vmou
  • .ac.in
  • www.vmou.ac.in
  • http – {Correct Answer}

उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Exam Question Paper – 06 October, 2024 के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !

मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे !


Comments

22 responses to “RSCIT Exam – 06 October 2024 Answer key in Hindi”

  1. 13 right hai
    Kya milega ab

  2. 13 right hai bas
    Kya milega isme

  3. Narayan Joshi Avatar
    Narayan Joshi

    33 questions right hain bss 2 questions rong ho gye 4 marks geye mere 🥲

    1. Jamna gurjar Avatar
      Jamna gurjar

      31 shi 4 glt

  4. Ashok Bawal Avatar
    Ashok Bawal

    Qusion-35
    Answer-20 is right sir

  5. 35me se 22 right and study only 6 days 1to 6 oct. Tak hi ki aur apka kaisa rha bhamai logo bus( believe in yourself)

  6. Veshali kanwar Avatar
    Veshali kanwar

    Veshali Singh

  7. 10 Sai aaye hai

  8. 13 right hai 😔

  9. हिमांशु डोरिया Avatar
    हिमांशु डोरिया

    मम्मी की कसम ! ईमानदारी की बात है मैने एक दिन भी नहीं पढ़ा फिर भी 35 में से 24 बिल्कुल सही निकले

  10. Jamna gurjar Avatar
    Jamna gurjar

    31 shi 4 glt

  11. Deepak Jatav Avatar
    Deepak Jatav

    12

  12. मैंने किताब उठाकर भी नहीं देखी फिर भी फिर भी मेरे 35 में से 14 प्रश्न सही है मैंने किसी की वर्क बुक में से नहीं टीका मैंने मेरे मन से किया है

  13. Saksham Arora

  14. Komal rajput Avatar
    Komal rajput

    10 sahi h bs kya hoga , fir se exam hoga kya
    10 m to fail🥺

    1. Bharat Singh Avatar
      Bharat Singh

      Meto fail ho gya yaar tumhara center kha pda tha

  15. October 10, 2024
    Saksham Arora

  16. October 11, 2024
    October 10, 2024
    Saksham Arora

    Reply

  17. Mera naam Saksham hai mat 10 test mein fail ho chuka hoon

error: Content is protected !!