RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों,
RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! हमें उम्मीद है कि यह क्रैश कोर्स RSCIT एग्जाम की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा.
क्रैश कोर्स की छठवीं कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !
अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !
DAY – 6 : छठा दिन
छठे दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय – 11 ( साइबर सिक्योरिटी एवं जागरूकता ) और अध्याय – 12 (अन्य ऑफिस टूल्स) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-11 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!
Question 1: _________ कुछ वैध प्रोग्राम में एम्बेडेड एक कोड हैं जो कुछ शर्तों के पूरा होने पर विस्फोट करने के लिए सेट किया जाता हैं?
- ट्रैपडोर
- ट्रोज़न हॉर्स
- लॉजिक बॉम्ब – {Correct Answer}
- वायरस
Question 2: निम्नलिखित में से वह कौन सा सॉफ्टवेयर का प्रकार हैं जिसमें स्वयं-प्रतिकृति सॉफ्टवेयर होता हैं जो फाइलों और सिस्टम को नुकसान पहुंचाता हैं?
- वायरस – {Correct Answer}
- ट्रोज़न हॉर्स
- बोट्स
- वर्म्स
Question 3: दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम जो स्वचालित रूप से प्रतिकृति नहीं बनाता हैं, कहलाता हैं?
- ट्रोज़न हॉर्स – {Correct Answer}
- वर्म
- ज़ॉम्बी
- वायरस
Question 4: किसी वेबसाइट URL में www की उपस्थिति क्या दर्शाती हैं?
- वेबसाइट अधिक भरोसेमंद हैं
- वेबसाइट पुरानी तकनीक का उपयोग कर रही हैं
- वेबसाइट कम सुरक्षित हैं
- यह सिर्फ एक नामकरण परम्परा हैं और सुरक्षा को प्रभावित नहीं करती हैं – {Correct Answer}
Question 5: कौनसा कंप्यूटर वायरस आपके कंप्यूटर पर होने वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड करता हैं?
- डीओएस
- मैलवेयर एंड्राइड
- ट्रैपर
- कीलॉगर – {Correct Answer}
Question 6: डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल-ऑफ़-सर्विस(DOS) अटैक का उद्देश्य हैं?
- किसी सिस्टम तक अनाधिकृत पहुँच प्राप्त करना
- कंप्यूटर पर दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना
- इसे बनाने के लिए किसी सिस्टम को ट्रैफिक से अभिभूत करना – {Correct Answer}
- फाइल एन्क्रिप्ट करना तथा रैनसम की मांग करना
Question 7: उन वायरस का नाम क्या हैं जो उपयोगकर्ताओं को उपयोगी एप्लीकेशन होने का दिखावा करके उन्हें डाउनलोड करने और/या निष्पादित करने के लिए बाध्य करते हैं?
- क्रैकर
- वर्म
- ट्रोज़न हॉर्स – {Correct Answer}
- कीलॉगर
Question 8: क्रेडेंशियल फिशिंग हमले का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?
- किसी डिवाइस पर मैलवेयर इनस्टॉल करना
- ट्रांसमिशन के दौरान पासवर्ड इंटरसेप्ट करना
- किसी नेटवर्क तक अनाधिकृत पहुँच प्राप्त करना
- उपयोगकर्ताओं नाम और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करना – {Correct Answer}
Question 9: कंप्यूटर चालू होने पर निष्पादित होने वाले वायरस हैं?
- मैक्रो
- फाइल इंस्पेक्टर
- बूट सेक्टर – {Correct Answer}
- उपरोक्त में से कोई नही
Question 10: पासवर्ड सुरक्षा के सन्दर्भ में ब्रूट फाॅर्स अटैक क्या हैं?
- सॉफ्टवेयर की कमजोरियों का फायदा उठाना
- ट्रायल तथा एरर के माध्यम से पासवर्ड का अनुमान लगाना – {Correct Answer}
- डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन को बाधित करना
- पासवर्ड प्राप्त करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग करना
Question 11: एक हानिरहित (harmless ) प्रतीत होने वाले कोड के अंदर छिपा हुआ एक दुर्भावनापूर्ण (malicious ) कोड, कहलाता हैं?
- वर्म
- बॉम्ब
- ट्रोज़न हॉर्स – {Correct Answer}
- वायरस
Question 12: मैन-इन-द-मिडिल (एमआईटीएम) हमले का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?
- व्यक्तिगत जानकारी चुराना – {Correct Answer}
- दो पक्षों के बीच संचार को रोकना और बदलना
- किसी सिस्टम पर ट्रैफिक को ओवरलोड करना
- कंप्यूटर से फाइलें हटाना
Question 13: जब हैकर्स नेटवर्क पर दबाव डालने के लिए किसी वेबसाइट पर अनुपयोगी ट्रैफिक भर देते हैं, तो इसे _________ कहा जाता हैं?
- डीओएस अटैक्स – {Correct Answer}
- स्पूफ़िंग
- फिशिंग
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 14: किस प्रकार के हमले में पासवर्ड सहित संवेदनशील जानकारी प्रकट करने के लिए भ्रामक ईमेल भेजना शामिल हैं?
- ब्रूट फाॅर्स अटैक
- फिशिंग अटैक – {Correct Answer}
- डिक्शनरी अटैक
- रेनबो टेबल अटैक
Question 15: किसी वेबसाइट URL में HTTPS का क्या अर्थ हैं?
- Hyper Text Transfer Protocol Secure – {Correct Answer}
- Hyper Text Transfer Protocol Stand
- Hyper Text Transmission Protocol Secure
- Hyper Text Transfer Privacy and Secure
Question 16: एक वेबसाइट यूआरएल जो https:// से शुरू होता हैं और एड्रेस बार में एक पेडलॉक आइकॉन शामिल होता हैं, यह दर्शाता हैं?
- वेबसाइट पुराने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग
- वेबसाइट एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित करना – {Correct Answer}
- वेबसाइट सभी प्रकार के साइबर खतरों से सुरक्षित हैं
- वेबसाइट ऑफलाइन हैं
अरे वाह !! आपने ग्यारहवें अध्याय के 16 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.
कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?
Question 17: VPN का पूर्ण रूप हैं?
- Virtual Private Network – {Correct Answer}
- Very Private Navigator
- Verified Public Network
- Visual Proxy Network
Question 18: फ़ायरवॉल का उपयोग क्या हैं?
- इंटरनेट से आने वाले पैकटों को फ़िल्टर करता हैं
- इंटरनेट से इंट्रानेट पर आने वाले पैकटों को फ़िल्टर करना
- इंटरनेट पर प्रसारित पैकटों को फ़िल्टर करना – {Correct Answer}
- तीव्र ई-कॉमर्स हेतु पैकेट फास्टर ट्रैफिक
Question 19: निम्न में से कौन सा स्वतंत्र दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम हैं जिसके लिए किसी होस्ट प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं हैं?
- वायरस
- लॉजिक बॉम्ब
- वर्म – {Correct Answer}
- ट्रैप डोर्स
Question 20: सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए ब्राउज़र कैश और कूकीज को नियमित रूप से क्लियर करने का उद्देश्य क्या हैं?
- वेबसाइट का प्रदर्शन बढ़ाना – {Correct Answer}
- सेव किये गए पासवर्ड हटाना
- वेबसाइटों को यूजर्स गतिविधि पर नजर रखना
- ब्राउज़र एक्सटेंशन डिसेबल करना
Question 21: निम्न में कौन इंटरनेट पर यूजर्स की गतिविधियों पर नजर रखता हैं और किसी अन्य तक पहुंचाता हैं?
- एडवेयर
- स्पाइवेयर – {Correct Answer}
- मैलवेयर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 22: वर्ष 2000 में किस वायरस ने लोगो को I LOVE YOU सब्जेक्ट के साथ ईमेल भेजा ?
- लव लेटर
- लवबग – {Correct Answer}
- वैलेंटाइन कनेक्शन
- डार्लिंग लिंक
RSCIT Crash Course in Hindi – Day 6
Question 23: निम्न में से कौन प्रतिष्ठित ऑनलाइन भुगतान पोर्टलों में पाई जाने वाली एक सामान्य सुरक्षा सुविधा हैं?
- केवल क्रिप्टोकरेन्सी में भुगतान का अनुरोध
- HTTPS के बजाय HTTP का उपयोग करना
- यूजर अकाउंट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन – {Correct Answer}
- भुगतान प्रक्रिया के दौरान पॉप-अप विज्ञापन
Question 24: जब कोई व्यक्ति कंप्यूटर का उपयोग करके लोगों के एक समूह को हानि पहुंचाने का प्रयास करता हैं तो उसे क्या कहा जाता हैं?
- क्रैकर
- सोशल इंजीनियर
- साइबर टेररिस्ट – {Correct Answer}
- वाइट हैट इंट्रूडर
Question 25: पासवर्ड अटैक्स के सन्दर्भ में कीलोगर क्या हैं?
- सॉफ्टवेयर जो रैंडम पासवर्ड उत्पन्न करता हैं
- दुर्भावना पूर्ण सॉफ्टवेयर जो किसी को क्षति पहुंचाता हैं
- पासवर्ड हैश को क्रैक करने के लिए एक टूल
- एक प्रकार का फिशिंग अटैक – {Correct Answer}
Question 26: एक वायरस जो सबसे पहले ARPANET पर पाया गया था?
- क्रीपर – {Correct Answer}
- स्टक्सनेट
- कांसेप्ट
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 27: एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन तकनीकों के निर्माण और उपयोग का अध्ययन कहलाता हैं?
- साइफर
- क्रिप्टोग्राफ़ी – {Correct Answer}
- एन्क्रिप्शन
- डिक्रिप्शन
Question 28: निम्न में कौन आपको स्पैम से नहीं बचाता हैं?
- फिल्टर्स
- पॉपअप ब्लॉकर – {Correct Answer}
- ईमेल रूल्स
- स्पैम ब्लॉकर
Question 29: रेनसेमवेयर को किस उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया हैं?
- निजी जानकारी चुराना
- एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को डिसेबल करना
- फाइलों को एन्क्रिप्ट करना और उनको रिलीज़ करने के लिए भुगतान की मांग करना – {Correct Answer}
- इंटरनेट पर उपयोगकर्ताओं गतिविधियों को ट्रैक करना
Question 30: साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में फिशिंग क्या हैं?
- एक प्रकार का मैलवेयर
- किसी सिस्टम तक अनधिकृत पहुँच
- संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए व्यक्तियों को ठगने का प्रयास – {Correct Answer}
- रैनसम के लिए फाइलों का एन्क्रिप्शन
Question 31: ऐसे कंप्यूटर प्रोग्राम जो अटैकर्स द्वारा आपके कंप्यूटर तक रुट या प्रशासनिक पहुँच हासिल करने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं?
- बैकडोर
- रूटकिट्स – {Correct Answer}
- मैलवेयर
- एन्टीवेयर
Question 32: निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर थ्रेट का एक वर्ग हैं?
- फिशिंग
- सॉलिसिटिंग
- स्टॉकिंग
- डीओएस अटैक्स – {Correct Answer}
ख़त्म, खलास.. ग्यारहवें अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!
एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आपका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता हैं या नहीं
मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और एफबी पर रील देखने का हैं.
अध्याय – एकादशम, इति श्री !
RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय – 12 (अन्य ऑफिस टूल्स) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !
Question 1: वेक्टर ग्राफ़िक्स बनाने और सम्पादित करने के लिए कौन सा ओपनऑफिस एप्लीकेशन उपयुक्त हैं?
- राइटर
- कैल्क
- ड्रा – {Correct Answer}
- इम्प्रेस
Question 2: WPS राइटर डाक्यूमेंट्स को किस फाइल फॉर्मेट में सेव किया जा सकता हैं?
- .docx
- .odt
- 1 तथा 2 दोनों
- उपरोक्त में से कोई नहीं – {Correct Answer}
Question 3: WPS ऑफिस में कौनसा फीचर वास्तविक समय में डाक्यूमेंट्स पर कोलैबोरेशन की अनुमति देता हैं?
- कमेंटिंग
- ट्रैक चेंज
- लाइव एडिटिंग – {Correct Answer}
- चैट इंटीग्रेशन
Question 4: ज़ूम ऐप्स का निम्नलिखित में से कौन सा लाभ हैं?
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म का एकीकरण
- उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ
- इन-ऐप कोलैबोरेशन और प्रोडक्टिविटी टूल्स – {Correct Answer}
- वर्चुअल रियलिटी मीटिंग एक्सपीरियंस
Question 5: ओपनऑफिस इम्प्रेस में, मास्टर स्लाइड्स फीचर का उद्देश्य क्या हैं?
- स्लाइड्स में एनीमेशन क्रिएट करना
- स्लाइड्स का सम्पूर्ण लेआउट तथा फॉर्मेट डिफाइन करना – {Correct Answer}
- मल्टीमीडिया कंटेंट को एम्बेड करना
- स्लाइड ट्रांजीशन जनरेट करना
Question 6: माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का मुख्य उपयोग किसके लिए किया जाता हैं?
- वीडियो गेमिंग
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- टीम कोलैबोरेशन तथा कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
- ग्राफ़िक डिज़ाइन
Question 7: गूगल वर्कस्पेस में गूगल मीट का मुख्य कार्य क्या हैं?
- डॉक्यूमेंट को क्रिएट तथा एडिट करना
- वीडियो मीटिंग्स तथा कॉन्फ्रेंस को आयोजित करना – {Correct Answer}
- प्रोजेक्ट टास्क को मैनेज करना
- इवेंट्स तथा अपॉइंटमेंट्स को ऑर्गनाइज करना
Question 8: ज़ूम ऐप्स का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?
- पारम्परिक कार्यालय संचार उपकरणों को प्रतिस्थापित करना
- मीटिंग्स के दौरान मनोरंजन प्रदान करना
- ज़ूम प्लेटफार्म के भीतर कोलैबोरेशन और प्रोडक्टिविटी बढ़ाना – {Correct Answer}
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए
Question 9: WPS ऑफिस में WPS का क्या अर्थ हैं?
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
- वर्कप्लेस सुइट
- वाइड स्प्रेड प्रेजेंटेशन सिस्टम
- राइटर, प्रेजेंटेशन, स्प्रेडशीट – {Correct Answer}
Question 10: WPS ऑफिस स्विच फीचर यूजर्स को क्या करने की अनुमति देता हैं?
- इंटरफ़ेस लैंग्वेज को चेंज करना
- विभिन्न ऑफिस एप्लीकेशन के मध्य टॉगल करना – {Correct Answer}
- डार्क तथा लाइट मोड्स के मध्य स्विच करना
- ऑटोमैटिक अपडेट को इनेबल तथा डिसेबल करना
Question 11: ओपन ऑफिस राइटर में स्टाइल्स एंड फॉर्मेटिंग फीचर का उद्देश्य क्या हैं?
- डॉक्यूमेंट मार्जिन्स को एडजस्ट करना – {Correct Answer}
- टेक्स्ट पर पहले से डिफाइंड स्टाइल को अप्लाई करना
- पेज ओरिएन्टेशन को चेंज करना
- हाइपरलिंक इन्सर्ट करना
Question 12: ओपन ऑफिस इम्प्रेस का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
- वर्ड प्रोसेसिंग
- स्प्रेडशीट क्रिएशन
- प्रेजेंटेशन डिज़ाइन – {Correct Answer}
- डेटाबेस मैनेजमेंट
Question 13: ओपन ऑफिस राइटर दस्तावेजों के साथ आमतौर पर कौन सा फाइल फॉर्मेट जुड़ा होता हैं?
- .odp
- .ods – {Correct Answer}
- .odt
- .odb
Question 14: गूगल वर्कप्लेस में गूगल ड्राइव का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
- ई-मेल को सेंड तथा रिसीव करना
- फाइल्स तथा डाक्यूमेंट्स को स्टोर एवं शेयर करना – {Correct Answer}
- स्प्रेडशीट को क्रिएट तथा एडिट करना
- ऑनलाइन मीटिंग्स को आयोजित करना
Question 15: गूगल वर्कस्पेस में, सर्वेक्षण और क्विज बनाने और प्रतिबंधित करने के लिए कौन सा ऐप उपयुक्त हैं?
- गूगल फॉर्म्स – {Correct Answer}
- गूगल शीट्स
- गूगल स्लाइड्स
- गूगल डॉक्स
गजब ! बारहवें अध्याय के 15 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया
रूकना नहीं हैं, आज तो अध्याय ख़त्म करना ही हैं.
Question 16: निम्न में कौन WPS ऑफिस का एक कॉम्पोनेन्ट हैं?
- एक्सेल
- पॉवरपॉइंट
- राइटर – {Correct Answer}
- आउटलुक
Question 17: डेटाबेस बनाने और प्रबंधित करने के लिए किस ओपन ऑफिस एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता हैं?
- राइटर
- कैल्क
- बेस – {Correct Answer}
- ड्रा
Question 18: कौनसा गूगल वर्कस्पेस ऐप टीम मैसेजिंग और कोलैबोरेशन के लिए डिज़ाइन किया गया हैं?
- गूगल मीट
- गूगल चैट – {Correct Answer}
- गूगल कैलेंडर
- गूगल कीप
Question 19: आप ओपन ऑफिस कैल्क में एक नयी शीट कैसे इन्सर्ट कर सकते हैं?
- शीट टैब पर राइट क्लिक करे तथा insert sheet सलेक्ट करें
- insert मेनू का उपयोग करे तथा Insert Sheet सलेक्ट करें – {Correct Answer}
- Ctrl+N को प्रेस करें
- शीट टैब पर डबल क्लिक करें
Question 20: WPS स्प्रेडशीट का प्राथमिक कार्य क्या हैं?
- टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स को क्रिएट तथा एडिट करना
- प्रेजेंटेशन को डिज़ाइन करना
- टेबल्स में डाटा को एनालाइज करना – {Correct Answer}
- इमेजेज तथा ग्राफ़िक्स को एडिट करना
Question 21: गूगल वर्कस्पेस में गूगल कैलेंडर का प्राथमिक कार्य क्या हैं?
- डॉक्यूमेंट कोलैबोरेशन
- ई-मेल कम्युनिकेशन
- इवेंट्स को शेड्यूल तथा ऑर्गेनाइज करना – {Correct Answer}
- स्प्रेडशीट क्रिएशन
Question 22: WPS ऑफिस में, पीडीएफ टू वर्ड फीचर का उद्देश्य क्या हैं?
- पीडीएफ फाइल्स को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलना – {Correct Answer}
- वर्ड फाइल्स को पीडीएफ फॉर्मेट में एक्स्प्लोर करना
- मल्टीपल पीडीएफ को एक डॉक्यूमेंट में मर्ज करना
- पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ को क्रिएट करना
Question 23: ओपन ऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट को सेव करने के लिए किस फाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता हैं?
- .xlsx
- .ods – {Correct Answer}
- .odp
- .odt
Question 24: ओपन ऑफिस ड्रा एप्लीकेशन का कार्य क्या हैं?
- वेक्टर ग्राफ़िक्स तथा डायग्राम बनाना – {Correct Answer}
- म्यूजिक कंपोज़ करना
- फोटोज एडिट करना
- कोड लिखना
Question 25: निम्न में कौन ओपन ऑफिस सुइट का हिस्सा नहीं हैं?
- ड्रा
- बेस
- इक्वेशन
- आउटलुक – {Correct Answer}
Question 26: माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में किस प्रकार की मीटिंग्स आयोजित की जा सकती हैं?
- केवल ऑडियो मीटिंग्स
- वीडियो मीटिंग्स
- 1 तथा 2 दोनों – {Correct Answer}
- टेक्स्ट आधारित मीटिंग्स
Question 27: ओपन ऑफिस कैल्क में SUM () सूत्र का कार्य क्या हैं?
- सेल को संख्या को काउंट करना
- सेल का औसत ज्ञात करना
- सेल रेंज की वैल्यू जोड़ना – {Correct Answer}
- सेल की रेंज में वैल्यू को गुणा करना
Question 28: प्रेजेंटेशन बनाने और वितरित करने के लिए किस गूगल वर्कस्पेस ऐप का उपयोग किया जाता हैं?
- गूगल डॉक्स
- गूगल फॉर्म्स
- गूगल स्लाइड्स – {Correct Answer}
- गूगल शीट्स
Question 29: कौन सा गूगल वर्कस्पेस ऐप मुख्य रूप से वास्तविक समय में डॉक्यूमेंट बनाने और सम्पादित करने के लिए उपयोग किया जाता हैं ?
- गूगल शीट्स
- गूगल स्लाइड्स
- गूगल डॉक्स – {Correct Answer}
- गूगल फॉर्म्स
Question 30: गूगल वर्कस्पेस में, जी-ईमेल मुख्य रूप से क्या कार्य करता हैं?
- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
- ईमेल कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
- डॉक्यूमेंट क्रिएशन
- फाइल स्टोरेज
Question 31: WPS ऑफिस किस प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हैं?
- केवल विंडोज
- केवल एंड्राइड
- विंडोज, एंड्राइड तथा आइओस
- विंडोज, एंड्राइड, आइओस तथा मैक ओएस – {Correct Answer}
Question 32: आप ओपन ऑफिस कैल्क में किसी शीट को अनधिकृत एडिटिंग से कैसे बचा सकते हैं?
- समस्त स्प्रेडशीट पर पासवर्ड अप्लाई करके
- व्यक्तिगत सेल्स या रेंज को पासवर्ड के साथ लॉक करके – {Correct Answer}
- शीट को पीडीएफ में कन्वर्ट करके
- समस्त डॉक्यूमेंट के लिए एन्क्रिप्शन अप्लाई करके
Question 33: ओपन ऑफिस इम्प्रेस में, एनीमेशन पेन का उद्देश्य क्या हैं?
- ऑडियो क्लिप्स इन्सर्ट करना
- स्लाइड ट्रांजीशन मैनेज करना
- ऑब्जेक्ट एनीमेशन कण्ट्रोल करना – {Correct Answer}
- मास्टर स्लाइड्स अप्लाई करना
झुकेगा नहीं .. निपटा दिए बारहवें पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! फ्लावर समझा क्या ?
हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, हारेगा नहीं मैं ?
सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे!
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!