RSCIT Crash Course

RSCIT Crash Course in Hindi – Day 4

RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों,

RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! हमें उम्मीद है कि यह क्रैश कोर्स RSCIT एग्जाम की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा.

क्रैश कोर्स की चौथी कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !

अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

DAY – 4 : चौथा दिन


चौथे दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय – 7 ( मोबाइल डिवाइस / स्मार्टफोन के अनुप्रयोग ) और अध्याय – 8 (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-7 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!

Question 1: कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आमतौर पर स्मार्टफोन और टेबलेट जैसे हैंडहेल्ड डिवाइस में उपयोग किया जाता हैं?

  • विंडोज
  • लिनक्स
  • आईओएस -{Correct Answer}
  • मैकओएस

Question 2: स्मार्टफोन और टेबलेट सहित कई मोबाइल उपकरणों में उपयोग किया जाने वाला ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा हैं?

  • आईओएस
  • विंडोज
  • एंड्राइड – {Correct Answer}
  • मैकओएस

Question 3: निम्नलिखित में से कौन सा वाईफाई सुरक्षा प्रोटोकॉल सबसे सुरक्षित माना जाता हैं?

  • WEP
  • WPA
  • WPA2
  • WPA3 – {Correct Answer}

Question 4: कौन सा आईओएस फीचर उपयोगकर्ताओं को उपकरणों के बीच निर्बाध रूप से स्विच करने और अपने कार्यों को जारी रखने की अनुमति देता हैं?

  • हैंडऑफ़
  • एयरड्रॉप
  • आईक्लाउड ड्राइव – {Correct Answer}
  • सीरी

Question 5: ब्लूटूथ शब्दावली में, पेयरिंग कोड का उपयोग किसके लिए किया जाता हैं?

  • कनेक्शन स्थापित करना – {Correct Answer}
  • डाटा ट्रांसमिट करना
  • एन्क्रिप्शन
  • पावर मैनेजमेंट

Question 6: एक हैंडहेल्ड डिवाइस के रूप में फिटनेस ट्रैकर का प्राथमिक कार्य क्या हैं?

  • गेमिंग
  • नेविगेशन
  • हेल्थ एवं एक्टिविटी मॉनिटरिंग – {Correct Answer}
  • डॉक्यूमेंट एक्टिविटी

Question 7: वाईफाई के मानकों को परिभाषित करने के लिए कौनसा संगठन जिम्मेदार हैं?

  • IEEE – {Correct Answer}
  • ISO
  • ITU
  • IETF

भाई ये प्रश्न भी याद कर ले.. बाद में मुझे थैंक यू बोलेगा !

Question 8: किस ब्लूटूथ वर्जन ने पावर एफिशिएंट कम्युनिकेशन के लिए लौ एनर्जी (LE) फीचर पेश किया?

  • ब्लूटूथ 2.0
  • ब्लूटूथ 3.0
  • ब्लूटूथ 4.0 – {Correct Answer}
  • ब्लूटूथ 5.0

Question 9: निम्नलिखित में से कौन हैंडहेल्ड डिवाइस का उदाहरण हैं?

  • डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • लैपटॉप
  • स्मार्टफोन – {Correct Answer}
  • सर्वर

Question 10: हैंड्सफ्री प्रोफाइल (HFP) में ब्लूटूथ का प्राथमिक उपयोग क्या हैं?

  • फाइल शेयरिंग – {Correct Answer}
  • ऑडियो स्ट्रीमिंग
  • इंटरनेट ब्राउज़िंग
  • वीडियो कॉलिंग

Question 11: वाई-फाई (Wi-Fi) का विस्तार होगा?

  • वायरलेस फ्ले
  • वायरलेस फिडेलिटी – {Correct Answer}
  • वाइड फिडेलिटी
  • उपरोक्त सभी

Question 12: अतिरिक्त गैर-जीपीएस डेटा स्रोतों का उपयोग करके GPS सिग्नल को परिष्कृत करने की प्रक्रिया को कहा जाता हैं?

  • जीपीएस एनहांसमेंट
  • जीपीएस ऑग्मेंटेशन
  • जीपीएस करेक्शन – {Correct Answer}
  • जीपीएस ऑप्टिमाइजेशन

Question 13: एक सामान्य वाईफाई नेटवर्क की रेंज मीटर में क्या हैं?

  • 50 मीटर – {Correct Answer}
  • 100 मीटर
  • 200 मीटर
  • 500 मीटर

Question 14: ब्लूटूथ में एक्सेस विधि हैं?

  • FDMA
  • TDD – TDMA – {Correct Answer}
  • CDMA
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

अरे वाह !! आपने सातवे अध्याय के 14 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.

कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?

Question 15: ब्लूटूथ स्पेशल इंटरनेट ग्रुप (SIG) का उद्देश्य क्या हैं?

  • ब्लूटूथ सॉफ्टवेयर का विकास करना
  • ब्लूटूथ तकनीक को बढ़ावा देना और स्टैंडर्ड बनाए रखना – {Correct Answer}
  • ब्लूटूथ हार्डवेयर का निर्माण
  • ब्लूटूथ आवृतियों को विनियमित करना

Question 16: ब्लूटूथ 5.0 की अधिकतम देता स्थानांतरण दर क्या हैं?

  • 1 Mbps
  • 2 Mbps – {Correct Answer}
  • 5 Mbps
  • 10 Mbps

Question 17: जीपीएस सिस्टम के किस सेगमेंट में ग्राउंड-आधारित नियंत्रण स्टेशन होते हैं जो सेटेलाइट का प्रबंधन करते हैं और उनके संकेतों की निगरानी करते हैं?

  • जीपीएस स्पेस सेगमेंट
  • जीपीएस कंट्रोल सेगमेंट – {Correct Answer}
  • जीपीएस यूजर सेगमेंट
  • सेटेलाइट सेगमेंट

Question 18: कौन सी वाईफाई उपकरणों को पुश-बटन या पिन विधि का उपयोग करके पासवर्ड डाले बिना कनेक्ट करने की अनुमति देती हैं?

  • WEP
  • WPA2
  • WPS – {Correct Answer}
  • WPA3

Question 19: किस प्रकार के नेटवर्क में ब्लूटूथ तकनीक का प्रमुखता से उपयोग किया जाता हैं?

  • PAN – {Correct Answer}
  • LAN
  • WAN
  • MAN

Question 20: निम्न में कौन कम दुरी और उच्च गति संचार के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला वाईफाई फ्रीक्वेंसी बैंड हैं?

  • 900 MHz
  • 2.4 GHz
  • 5 GHz – {Correct Answer}
  • 10 GHz

Question 21: कौन सी सुविधा हैंडहेल्ड उपकरणों को उनकी भौगोलिक स्थिति निर्धारित करने की अनुमति देती हैं?

  • ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन
  • ब्लूटूथ
  • इंफ्रारेड

Question 22: हैंडहेल्ड उपकरणों का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?

  • भारी कम्प्यूटेशनल
  • पोर्टेबल और ऑन-द-गो कंप्यूटिंग – {Correct Answer}
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन

Question 23: ब्लूटूथ क्या हैं?

  • वायरलेस इंटरनेट प्रोटोकॉल
  • कम दुरी की वायरलेस कम्युनिकेशन तकनीक – {Correct Answer}
  • प्रकार का सेटेलाइट कम्युनिकेशन
  • फाइबर ऑप्टिक कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड

Question 24: ब्लूटूथ तकनीक किस फ्रीक्वेंसी रेंज में काम करती हैं?

  • 2.4 GHz – {Correct Answer}
  • 5 GHz
  • 1 GHz
  • 10 GHz

सरप्राइज…….., इसे भी याद कर लो ना प्लीज !

Question 25: जीपीएस का पूर्ण रूप क्या हैं ?

  • ग्लोबल प्रोसेसिंग सिस्टम
  • ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • जनरल पोजिशनिंग सिस्टम
  • जियोग्राफिक पोजिशनिंग सिस्टम

Question 26: हैंडहेल्ड उपकरणों के साथ इंटरैक्ट करने के लिए मुख्य इनपुट मेथड कौन सा हैं?

  • कीबोर्ड एवं माउस
  • टचस्क्रीन – {Correct Answer}
  • वॉइस रिकग्निशन
  • स्टाइलस

Question 27: हैंडहेल्ड डिवाइस क्या हैं ?

  • भारी-भरकम औद्योगिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण
  • एक पोर्टेबल कंप्यूटिंग डिवाइस जिसे हाथ में पकड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं – {Correct Answer}
  • एक स्थिर डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • एक बड़ी स्क्रीन वाला टेलीविज़न

Question 28: ब्लूटूथ की सामान्य अधिकतम रेंज मीटर में क्या हैं?

  • 50 मीटर
  • 100 मीटर – {Correct Answer}
  • 200 मीटर
  • 500 मीटर

Question 29: किसी नेटवर्क में वाईफाई राउटर का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?

  • डाटा स्टोरेज
  • डाटा एन्क्रिप्शन
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं डिवाइस कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
  • प्रिंटर कनेक्टिविटी

Question 30: ब्लूटूथ तकनीक का अविष्कार करने का श्रेय किसे दिया जाता हैं?

  • स्टीव जॉब्स
  • बिल गेट्स
  • एरिकसन /जाप हार्टसन – {Correct Answer}
  • जेम्स क्लर्क मैक्सवेल

Question 31: एप्पल द्वारा आइओस उपकरणों के लिए विकसित वर्चुअल असिस्टेंट का नाम क्या हैं ?

  • गूगल असिस्टेंट
  • सीरी – {Correct Answer}
  • कोर्टाना
  • अलेक्सा

Question 32: वाईफाई आमतौर पर किस फ्रीक्वेंसी बैंड में कार्य करता हैं?

  • 2.4 GHz एवं 5 GHz – {Correct Answer}
  • 1 GHz एवं 10 GHz
  • 5 GHz एवं 10 GHz
  • 2.4 GHz एवं 3 GHz

ख़त्म, खलास.. सातवे अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!


एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आपका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता हैं या नहीं


1. 
निम्न में से किस key की मदद से आप Cursor के दाए (Right) ओर के अक्षरों को डिलीट कर सकते हैं?


मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और एफबी पर रील देखने का हैं.

अध्याय – सप्तम, इति श्री !


RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय – 8 (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !


Question 1: आप फॉर्मेट पेंटर को बंद करने से पहले कई बार उसका उपयोग किसके द्वारा कर सकते हैं?

  • जब आप फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक करते हैं तो आप इसका उपयोग केवल एक बार ही कर सकते हैं
  • फॉर्मेट पेंटर बटन पर डबल क्लिक करें – {Correct Answer}
  • Ctrl कुंजी दबाकर फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक करें
  • Alt कुंजी दबाकर फॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक करें

Question 2: निम्नलिखित में से कौन सी फॉन्ट शैली नहीं हैं?

  • बोल्ड
  • इटैलिक
  • रेगुलर – {Correct Answer}
  • सुपरस्क्रिप्ट

Question 3: MS वर्ड 2019 में किसी डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता हैं?

  • CTRL + S – {Correct Answer}
  • CTRL + P
  • CTRL + C
  • CTRL + Xc

Question 4: एमएस वर्ड इसका उदाहरण हैं?

  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • प्रोसेसिंग डिवाइस
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर – {Correct Answer}
  • इनपुट डिवाइस

Question 5: एमएस वर्ड 2019 में बुलेट फीचर का उद्देश्य क्या हैं?

  • नंबर लिस्ट बनाने में
  • टेक्स्ट को हाईलाइट करने में
  • लिस्ट में बुलेट पॉइंट्स ऐड करने में – {Correct Answer}
  • फॉन्ट कलर बदलने में

Question 6: एमएस वर्ड 2019 में कौन सा व्यू आपको यह देखने की अनुमति देता हैं कि प्रिंट होने पर डॉक्यूमेंट कैसा दिखेगा?

  • नार्मल
  • प्रिंट लेआउट – {Correct Answer}
  • आउटलाइन
  • वेब लेआउट

हैलो, हैलो… ध्यान किधर हैं भाई. इसे भी याद कर ले...

Question 7: कौन सी फाइल एमएस वर्ड शुरू करती हैं?

  • winword.exe
  • word.exe
  • msword.exe – {Correct Answer}
  • word2003.exe

Question 8: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में किस रिबन में टेबल इन्सर्ट करने से संबधित कमांड हैं?

  • होम
  • इन्सर्ट – {Correct Answer}
  • पेज लेआउट
  • रेफरेन्सेस

Question 9: डिफ़ॉल्ट रूप से एमएस-वर्ड को कौन सा एक्सटेंशन दिया जाता हैं?

  • .EXT
  • .DOC/DOCX – {Correct Answer}
  • .COM
  • उपरोक्त सभी

Question 10: एमएस वर्ड के सन्दर्भ में सामान्य कंटेंट का एक पत्र 100 प्राप्तकर्ताओं को भेजा जाना चाहिए. यदि प्रत्येक पत्र में व्यक्तिगत प्राप्तकर्ता का पता जोड़ना हो तो हम उपयोग करेंगे?

  • एम्बेडिंग
  • मेल मर्ज – {Correct Answer}
  • लेटर्स कोड
  • हाइपरलिंक

Question 11: एमएस वर्ड 2019 में फाइंड एंड रिप्लेस फीचर का उद्देश्य क्या हैं?

  • स्पेल चेकिंग
  • फॉर्मेटिंग टेक्स्ट
  • विशिष्ट शब्दों या वाक्यांशों को सर्च करना – {Correct Answer}
  • हाइपरलिंक सम्मिलित करना

गजब ! आठवें अध्याय के 11 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया

रूकना नहीं हैं, आज तो अध्याय ख़त्म करना ही हैं.


Question 12: ऑब्जेक्ट के चारों और टेक्स्ट रैप करने के लिए

  • ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करें तथा Arrange ग्रुप में जाकर
  • Picture Format या Format Position में जाकर Format with Text Wrapping में जाकर आवश्यकता अनुसार
  • 1 और 2 दोनों – {Correct Answer}
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 13: प्रिंट सेटिंग्स को मॉडिफाई करने के लिए

  • File > Print पर क्लिक करें
  • Settings (Print All Pages ). ड्राप डाउन पर क्लिक करें
  • 1 और 2 दोनों – {Correct Answer}
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 14: आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में लाइन स्पेसिंग कैसे बदल सकते हैं?

  • पेज मार्जिन को समायोजित करके
  • होम टैब में लाइन स्पेसिंग विकल्प का उपयोग – {Correct Answer}
  • फॉन्ट साइज बदल कर
  • पैराग्राफ स्टाइल अप्लाई करके

Question 15: निम्नलिखित में से कौन सी एंटिटी वर्ड प्रोसेसिंग से संबधित नहीं हैं?

  • करैक्टर
  • वर्ड्स
  • सेल्स – {Correct Answer}
  • पैराग्राफ

चल यार, एक बोनस प्रश्न भी याद कर लेते हैं, शायद काम आ जाए!


Question 16: गटर मार्जिन क्या हैं?

  • वह मार्जिन जो प्रिंटिंग करते समय बाएं ओर – {Correct Answer}
  • वह मार्जिन जो प्रिंटिंग करते समय दांया ओर
  • मार्जिन जो प्रिंटिंग करते समय पेज के बाईं और क्लिक करना
  • मार्जिन जो प्रिंटिंग करते समय पेज के बाहर और क्लिक करना

Question 17: Word 2019 में अंतिम क्रिया को पूर्ववत करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl + Z – {Correct Answer}
  • Ctrl + Y
  • Ctrl + X
  • Ctrl + C

Question 18: एमएस वर्ड 2019 में वॉटरमार्क विकल्प पाया जाता हैं?

  • इन्सर्ट टैब > इलस्ट्रेशन ग्रुप
  • इन्सर्ट टैब > लिंक्स ग्रुप
  • डिज़ाइन टैब > पेज बैकग्राउंड टैब – {Correct Answer}
  • पेज लेआउट टैब > थीम ग्रुप

Question 19: पहली बार एक डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए ?

  • क्विक एक्सेस टूलबार पर save बटन क्लिक करें या
  • बाएं नेविगेशन भाग में फाइल को जिस स्थान पर
  • File Name बॉक्स में डॉक्यूमेंट के लिए एक नाम टाइप
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 20: स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक कंटेंट को ऐड करने के लिए

  • Insert > SmartArt को सेलेक्ट करें, लेआउट को प्रकार सेलेक्ट करें – {Correct Answer}
  • Home SmartArt को सेलेक्ट करें, लेआउट को प्रकार सेलेक्ट करें
  • Layout > SmartArt को सेलेक्ट करें, लेआउट को प्रकार सेलेक्ट करें
  • Mailings > SmartArt को सेलेक्ट करें, लेआउट को प्रकार सेलेक्ट करें

Question 21: वर्ड रैप फीचर में

  • आवश्यकता पड़ने पर टेक्स्ट को स्वचालित रूप से अगली पंक्ति में ले जाया जाता हैं – {Correct Answer}
  • डॉक्यूमेंट के नीचे दिखाई देता हैं
  • टेक्स्ट पर टाइप करने की अनुमति दी जाती हैं
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 22: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में कौन सी सुविधा आपको दस्तावेज में किये गए परिवर्तनों को ट्रैक करने की अनुमति देती हैं?

  • डॉक्यूमेंट इंस्पेक्टर
  • कमैंट्स
  • ट्रैक चेंजेस – {Correct Answer}
  • कम्पेयर डाक्यूमेंट्स

Question 23: एमएस वर्ड 2019 में साइटेशन और बिबलियोग्राफी बनाने के लिए रेफेरेंस टैब में किस विकल्प का उपयोग किया जाता हैं?

  • टेबल ऑफ़ कंटेंट्स
  • फुटनोट
  • साइटेशन और बिबलियोग्राफी – {Correct Answer}
  • इंडेक्स

Question 24: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में किस रिबन में फॉन्ट फॉर्मेटिंग से संबधित कमांड हैं?

  • होम – {Correct Answer}
  • इन्सर्ट
  • पेज लेआउट
  • रेफरेन्सेस

Question 25: एमएस वर्ड 2019 में डिफ़ॉल्ट फॉन्ट शैली क्या हैं?

  • एरियल
  • टाइम्स न्यू रोमन
  • कैलिब्री – {Correct Answer}
  • कूरियर न्यू

Question 26: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में पेज का ओरिएंटशन बदलने ले लिए लेआउट टैब में किस विकल्प का उपयोग किया जाता हैं?

  • मार्जिन्स
  • साइज
  • ओरिएंटशन – {Correct Answer}
  • कॉलमस

Question 27: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2019 में, हैडर शब्द का तात्पर्य क्या हैं?

  • डॉक्यूमेंट की टॉप मार्जिन
  • शीर्षक और पृष्ठ संख्या के लिए डॉक्यूमेंट की शुरुआत में एक सेक्शन – {Correct Answer}
  • शीर्षकों के लिए प्रयुक्त फॉन्ट शैली
  • टेक्स्ट पर लागू होने वाली एक प्रकार की फॉर्मेटिंग

झुकेगा नहीं .. निपटा दिए आठवें पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! फ्लावर समझा क्या ?

हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, हारेगा नहीं मैं ?


1. 
MS वर्ड 2019 में किसी डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता हैं?


फ्लावर निकला या पुष्पा राज़ !

सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे!

अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बस रे बाबा, आज के लिए इतना काफी है. लोड नहीं लेने का.. धीरे-धीरे रे मना, धीरे-धीरे सब होये !

अध्याय – अष्ठम, इति श्री !



Comments

5 responses to “RSCIT Crash Course in Hindi – Day 4”

  1. Aman Prajapat Avatar
    Aman Prajapat

    Aman Prajapat

  2. Deepak Salwa Avatar
    Deepak Salwa

    20/18

  3. Deepak Salwa Avatar
    Deepak Salwa

    20/20 I got marks

  4. Deepak Salwa Avatar
    Deepak Salwa

    20/20 I got marks
    I am so happy
    I want to take new quiz

error: Content is protected !!