RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024 |
नमस्कार दोस्तों,
RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! अगले सात दिनों में हम आपको अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !
DAY – 1 : पहला दिन
पहले दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय-1 (कंप्यूटर का परिचय) और अध्याय – 2 (कंप्यूटर सिस्टम) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-1 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!
Question 1: दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का विकास किसके दौरान हुआ था ?
- 1941 to 1955
- 1956 to 1965 – {Correct Answer}
- 1965 to 1970
- 1970 to 1990
Question 2: भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है?
- अग्नि
- फ्लो सॉल्वर
- परम – {Correct Answer}
- त्रिशूल
Question 3: आण्विक पैमाने के कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया है?
- सुपर कंप्यूटर
- माइक्रो कंप्यूटर
- नैनो कंप्यूटर – {Correct Answer}
- फर्मो कंप्यूटर
Question 4: पर्सनल कंप्यूटर उद्योग की शुरुआत किसके द्वारा की गयी थी?
- HCL
- Apple
- IBM – {Correct Answer}
- Compaq
Question 5: स्टोरेज से डेटा आइटम को लोकेट करना कहलाता है?
- डेटाबेस
- फेच – {Correct Answer}
- फीड
- फील्ड
ये रहा आपका बोनस प्रश्न, इसे भी याद कर लो. भूलना मत !
Question 6: कंप्यूटर शब्द की उत्पति हुई है?
- यूनानी
- जर्मन
- संस्कृत
- लैटिन – {Correct Answer}
Question 7: फ्लॉप्स (FLOPS) का पूर्ण रूप है?
- फ्लोटिंग पॉइंट ऑपरेशन प्रति सेकंड – {Correct Answer}
- फाइल प्रोसेसिंग ऑपरेशन्स प्रति सेकंड
- फ्लोटिंग प्रोसेसिंग ऑपरेशन्स प्रति सेकंड
- फाइल लोडिंग ऑपरेशन्स प्रति सेकंड
Question 8: डेटा प्रबंधन क्षमताओं के आधार पर, इनमें से कौन से कंप्यूटर के वैध प्रकार है?
- एनालॉग कंप्यूटर
- डिजिटल कंप्यूटर
- हाइब्रिड कंप्यूटर
- उपरोक्त सभी – {Correct Answer}
Question 9: दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में किस CPU घटक का उपयोग किया जाता था?
- वैक्यूम ट्यूब्स
- ट्रांजिस्टर – {Correct Answer}
- LSI चिप्स
- VLSI चिप्स
Question 10: कौन सी पीढ़ी का कंप्यूटर इंटीग्रेटेड सर्किट(IC’s) का उपयोग करता है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी – {Correct Answer}
- चौथी
अरे वाह !! आपने प्रथम अध्याय के 10 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.
कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?
Question 11: एक साथ कई कार्य करने की क्षमता को _________ कहा जाता है?
- Diligence (डिलिजेंस)
- Versatility (वेर्सटिलिटी) – {Correct Answer}
- Reliability (रिलायबिलिटी)
- उपरोक्त सभी
Question 12: इनमें से कौन एक ही समय में एकाधिक उपयोगकर्ताओं का समर्थन नहीं करता है?
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर
- वर्कस्टेशन कंप्यूटर – {Correct Answer}
- मिनी कंप्यूटर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 13: LCD का मतलब है?
- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले – {Correct Answer}
- लिक्विड कलर डिस्प्ले
- लाइट कलर डिस्प्ले
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 14: निम्नलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन के आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण नहीं है?
- इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर
- डिजिटल कंप्यूटर
- दोनों में से कोई नहीं – {Correct Answer}
- उपरोक्त सभी
Question 15: कंप्यूटर का बुनियादी आर्किटेक्चर सबसे पहले किसके द्वारा विकसित किया गया था?
- ब्लेस पास्कल
- गार्डन मूर
- चार्ल्स बैबेज
- जॉन वॉन न्यूमैन – {Correct Answer)
Question 16: कंप्यूटर की कौन सी विशेषताएँ इसे इलेक्ट्रॉनिक गणना से अलग करती हैं?
- एक्यूरेसी
- स्टोरेज
- वेर्सटिलिटी – {Correct Answer}
- ऑटोमेट – {Correct Answer}
Question 17: प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर सिस्टम में उपयोग किया गया?
- ट्रांजिस्टर
- वैक्यूम ट्यूब्स – {Correct Answer}
- मैग्नेटिक कोर
- सिलिकॉन चिप्स
सरप्राइज…….., इसे भी याद कर लो ना प्लीज !
Question 18: वह कंप्यूटर जो एनालॉग और डिजिटल दोनों को प्रोसेस करता हैं, कहलाता हैं?
- एनालॉग कंप्यूटर
- डिजिटल कंप्यूटर
- हाइब्रिड कंप्यूटर – {Correct Answer}
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर
Question 19: डेस्कटॉप और पर्सनल कंप्यूटर को ____________ के रूप में भी जाना जाता हैं?
- सुपर कंप्यूटर
- क्वांटम कंप्यूटर
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर
- माइक्रो कंप्यूटर – {Correct Answer}
Question 20: कंप्यूटर के चार प्रमुख फंक्शन का सही क्रम हैं?
- प्रोसेस-आउटपुट-इनपुट-स्टोरेज
- इनपुट-प्रोसेस-आउटपुट-स्टोरेज – {Correct Answer}
- इनपुट-आउटपुट-प्रोसेस-स्टोरेज
- प्रोसेस-स्टोरेज-इनपुट-आउटपुट
शाबाश ! आज आपने बहुत मेहनत कर ली हैं. आपने प्रथम अध्याय के 20 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.
अभी तक बोर तो नहीं हुए, सही कहा ना ? चलो, कुछ प्रश्न और याद कर लेते हैं.
Question 21: निम्नलिखित में से कौन हैंडहेल्ड सिस्टम का उपयोग करता हैं?
- सुपर कंप्यूटर
- लैपटॉप
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर
- पीडीए – {Correct Answer}
Question 22: ENIAC किसके द्वारा विकसित किया गया हैं ?
- जॉन मौचली और जे. प्रेस्पर एकर्ट – {Correct Answer}
- वॉन न्यूमैन
- जॉन डब्ल्यू मौचली
- उपरोक्त सभी
Question 23: डेडिकेटेड कंप्यूटर से तात्पर्य हैं?
- जिसे 1 और केवल 1 ही कार्य सौंपा गया हैं – {Correct Answer}
- जो 1 तरह के सॉफ्टवेयर का उपयोग करता हैं
- जिसका उपयोग केवल 1 व्यक्ति द्वारा किया जाता
- जिसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए बनाया गया
Question 24: निम्नलिखित में से मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नक़ल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा हैं?
- सुपर कंप्यूटर
- क्वांटम कंप्यूटर – {Correct Answer}
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर
- पीडीए
Question 25: संग्रहित प्रोग्राम अवधारणा _______________ द्वारा विकसित की गई थी?
- मोरिस विल्केस
- वॉन न्यूमैन – {Correct Answer}
- चार्ल्स बैबेज
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 26: सभी आधुनिक कंप्यूटर किस पर कार्य करते हैं?
- फील्ड
- वर्ड
- इनफार्मेशन
- डाटा – {Correct Answer}
Question 27: पांचवी पीढ़ी के दौरान VLSI तकनीक को किस तकनीक में परिवर्तित किया गया था?
- ULSI – {Correct Answer}
- CLSI
- LSI
- KLSI
Question 28: भारत का पहला कंप्यूटर कब और कहाँ स्थापित किया गया था ?
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, 1953
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, 1961
- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता, 1955 – {Correct Answer}
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, 1951
Question 29: भारत का पहला सुपर कंप्यूटर PARAM 8000 वर्ष ________ में लॉन्च किया गया था?
- 1990
- 1991 – {Correct Answer}
- 1989
- 1992
Question 30: इनमें से कौन सी माइक्रो कंप्यूटर की विशेषता हैं?
- एकाधिक उपयोगकर्ताओं का समर्थन
- इसका वजन कम हैं
- इसे कहीं भी ले जाया जा सकता हैं
- उपरोक्त सभी – {Correct Answer}
अरे गजब ! आपने प्रथम अध्याय – कंप्यूटर का परिचय के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.
एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आप कितने होशियार हो ?
मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे !
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और व्हाट्सएप पर रील देखने का हैं.
अध्याय – एकम, इति श्री !
RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय-2 (कंप्यूटर सिस्टम) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !
Question 1: वर्चुअल मेमोरी हैं?
- अत्यंत वृहद मेन मेमोरी
- अत्यंत वृहद सेकेंडरी मेमोरी
- अत्यंत वृहद मैन मेमोरी का भ्रम – {Correct Answer}
- अत्यंत वृहद सेकेंडरी मेमोरी का भ्रम
Question 2: लेजर प्रिंटर की गति मापी जाती हैं?
- CPM
- DPI
- PPM – {Correct Answer}
- LPM
Question 3: ________ एक निश्चित समय अंतराल के बाद रिफ्रेश करना जरूरी हैं?
- स्टैटिक रैम
- डायनामिक रैम – {Correct Answer}
- मैग्नेटिक मेमोरी
- ऑप्टिकल मेमोरी
Question 4: हार्ड डिस्क ऊपर दोनों और से _________ द्वारा लेपित होती हैं?
- ऑप्टिकल मैटेलिक ऑक्साइड
- कार्बन लेयर
- मैग्नेटिक मैटेलिक ऑक्साइड – {Correct Answer}
- उपरोक्त सभी
Question 5: इनपुट डिवाइस कौन सी हैं?
- स्कैनर
- माउस
- जॉयस्टिक
- उपरोक्त सभी – {Correct Answer}
हैलो, हैलो… ध्यान किधर हैं भाई. इसे भी याद कर ले..
Question 6: एक छोटा या बुद्धिमान उपकरण इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि इसमें होता हैं?
- कंप्यूटर
- माइक्रो कंप्यूटर – {Correct Answer}
- प्रोग्रामर
- सेंसर
Question 7: ओएमआर दर्शाता हैं?
- ऑप्टिकल मैन्युअल रीडर
- ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन – {Correct Answer}
- ऑपरेटर मार्क रीडर
- ऑप्शनल मार्क रीडर
Question 8: RAM को कहा जाता हैं?
- नॉन वोलेटाइल स्टोरेज
- रीड/राइट मेमोरी – {Correct Answer}
- कोर मेमोरी
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 9: कंप्यूटर के इतिहास में व्यावहारिक रूप से पहली बार पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया?
- चार्ल्स बैबेज
- हावर्ड एकेन
- डॉ. हरमन हॉलेरिथ -{Correct Answer}
- जोसफ जैकार्ड
Question 10: CPU में कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य हैं?
- प्राथमिक इंस्ट्रक्शन को डिकोड करना
- प्राथमिक भण्डारण में डेटा का स्थानांतरण
- तार्किक संचालन करना -{Correct Answer}
- प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन का भण्डारण
गजब ! दूसरे अध्याय के 10 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया
मैं रुकेगा नहीं, आने दो अगले सवालों को
Question 11: एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को मापा जाता हैं?
- डॉट प्रति स्क्वायर इंच
- डॉट्स प्रति इंच – {Correct Answer}
- डॉट्स प्रिंटेड प्रति यूनिट
- उपरोक्त सभी
Question 12: EPROM का उपयोग किया जा सकता हैं?
- ROM के कंटेंट मिटाने के लिए
- ROM के कंटेंट को मिटाने और पुनर्निर्माण करने के – {Correct Answer}
- ROM के कंटेंट को पुनर्निर्माण करने क लिए
- ROM को डुप्लीकेट करने के लिए
Question 13: निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर की ऑक्सिलरी सहायक या सेकण्डरी मेमोरी नहीं हैं?
- मैग्नेटिक टेप
- फ्लॉपी डिस्क
- हार्ड डिस्क
- रैम – {Correct Answer}
Question 14: इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता हैं?
- सीपीयू – {Correct Answer}
- मेमोरी
- स्टोरेज
- उपरोक्त सभी
चल, एक बोनस प्रश्न भी याद कर लेते हैं, शायद काम आ जाए!
Question 15: हार्ड डिस्क ड्राइव _________ स्टोरेज हैं?
- नॉन वोलेटाइल – {Correct Answer}
- फ़्लैश
- अस्थायी
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 16: कैश मेमोरी किसके बीच बफर के रूप में कार्य करती हैं?
- रैम तथा रोम
- रैम तथा सीपीयू – {Correct Answer}
- रोम तथा सीपीयू
- हार्ड डिस्क तथा सीपीयू
Question 17: लाइट पेन क्या हैं?
- ऑप्टिकल आउटपुट डिवाइस
- इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस
- ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस – {Correct Answer}
- इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस
Question 18: मुख्य मेमोरी में पृष्ठों की छवियों (images) को रखने के लिए किस स्वैपिंग डिवाइस का उपयोग किया जाता हैं?
- पंच कार्ड
- ओएमआर
- पेजिंग ड्रम – {Correct Answer}
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 19: कौन सा भाग प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन की व्याख्या करता हैं और कंट्रोल ऑपरेशन आरम्भ करता हैं?
- लॉजिक यूनिट
- स्टोरेज यूनिट
- सीपीयू
- कंट्रोल यूनिट – {Correct Answer}
Question 20: _________ कीबोर्ड अधिक कॉम्पैक्ट होते हैं?
- क्वर्टी
- मैकिनटोश
- लैपटॉप – {Correct Answer}
- विंडोज
क्या बात हैं ! आपने द्वितीय अध्याय के 20 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.
रुकना नहीं हैं, आज तो द्वितीय अध्याय के सारे प्रश्न याद करने ही हैं..
Question 21: निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का वैध सेट हैं?
- लाइट पेन, स्कैनर, प्लॉटर
- ओसीआर, मॉनिटर, एमआईसीआर
- स्कैनर, एमआईसीआर, टच स्क्रीन – {Correct Answer}
- ओएमआर, प्रिंटर, बारकोड रीडर
Question 22: किसी भी कंप्यूटर का मस्तिष्क हैं?
- एलयू
- मेमोरी
- सीपीयू – {Correct Answer}
- कंट्रोल यूनिट
Question 23: कंप्यूटर के ALU द्वारा आने वाले कमांड पर प्रतिक्रिया करता हैं?
- कंट्रोल सेक्शन – {Correct Answer}
- कैश मेमोरी
- प्राथमिक मेमोरी
- एक्सटर्नल मेमोरी
Question 24: थर्मल, लेज़र, इंकजेट प्रिंटर हैं?
- इम्पैक्ट
- नॉन इम्पैक्ट – {Correct Answer}
- दोनों
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 25: सीपीयू कार्य नहीं करता
- लॉजिकल ऑपरेशन
- डेटा का स्थानांतरण – {Correct Answer}
- अंकगणितीय गणना
- उपरोक्त सभी
Question 26: फ्लॉपी डिस्क हैं?
- फ़ास्ट स्टोरेज
- फ्लेक्सिबल स्टोरेज – {Correct Answer}
- परमानेंट स्टोरेज
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 27: माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग बनाने के लिए किया जा सकता हैं?
- कंप्यूटर
- डिजिटल सिस्टम
- कैलकुलेटर
- उपरोक्त सभी – {Correct Answer}
Question 28: कंप्यूटर में फीड किये गए डाटा को कहा जाता हैं?
- आउटपुट
- एल्गोरिथिम
- इनपुट – {Correct Answer}
- फ्लोचार्ट
Question 29: निम्नलिखित में से किसकी मेमोरी का आकार सबसे बड़ा हैं?
- टेराबाइट – {Correct Answer}
- किलोबाइट
- गीगाबाइट
- मेगाबाइट
Question 30: मैन स्टोरेज को यह भी कहा जाता हैं?
- रजिस्टर
- मेमोरी – {Correct Answer}
- सीपीयू
- कंट्रोल यूनिट
Question 31: निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल के लिए एक विशेष प्रोटोकॉल हैं?
- SMTP – {Correct Answer}
- FTP
- TCP/IP
- HTTP
Question 32: ________ बिट्स = 1 बाइट
- 2
- 1000
- 8 – {Correct Answer}
- 1/8
Question 33: इंकजेट हैं?
- डिस्क
- विमान
- बस
- प्रिंटर – {Correct Answer}
Question 34: कौन सी ईकाई अस्थायी रूप से डेटा रखती हैं?
- इनपुट यूनिट
- आउटपुट यूनिट
- प्राइमरी मेमोरी यूनिट – {Correct Answer}
- सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट
निपटा दिए दूसरे पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! कभी-कभी लगता हैं कि अपुन बहुत होशियार हैं.
हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, देखते हैं कितना बाजुओं में दम ?
निकल गयी हेकड़ी या गाड़ दिया झंडा ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
बहुत पढाई हो गयी आज, इतना तो आपने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लीजिये!
अध्याय – द्वितीयम, इति श्री !
क्या हुआ, और पढ़ना हैं तो हम हैं ना..
Comments
39 responses to “RSCIT Crash Course in Hindi – Day 1”
First chapter me =16
Second chapter me =14
Good 👍
First chapter – 17
Second chapter – 15
Marks- 16/20
First chapter
Thanks for providing test series 🙏 first test me 18 second me 17
Thanks for providing test series 🙏 first chapter me 18 second me 17
first me 17
second me 19
third me 18 👍🤞
बहुत बढ़िया 👍
First chapter me 16
Second chapter me 14
Very Good. 👍
Good 👍
Sir pass hi jayege kya in question se
Hansraj Kumar
Good 😊😊😊👍👍👍
1st septer me 14
2nd septer 8
🙃😏
Ashok Banjara
First=15
Second=16
1st main 18
2nd main bhi 18
बहुत बढ़िया👍 लगे हाथ, दूसरे दिन का क्रैश कोर्स भी ट्राय कर लो
First chapter me 19
2nd me 14
ग़ज़ब 👍 दूसरे दिन का क्रैश कोर्स भी आज निपटा ही दो !
Kala Ram
First me =16
Second me=14
15
Marks-16/20
25 /19 🌹♥️
First chapter 20/19
Second chapter 20/29
ग़ज़ब 👍
Hiiii 11 marks in first attempt
Good
Good 😊
17 Number aaye hain or amazing baat ye h eak baar questions ko pedha tha 😅
Amazing 15 marks in first attempt
Firts me 20 /second=16
Firts me 20 /second=16
20 ve attemp main 20 number
19
पहले टेस्ट मे 20 मे से 18
और दूसरे टेस्ट मे 20े से 12
20/16mark