[What are the benefits of RSCIT ? | आरएससीआईटी के क्या फ़ायदे हैं ? ]
नमस्कार दोस्तों !
अगर आप लोग सोच रहे हैं कि आपको RSCIT का कोर्स करना चाहिए या नहीं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही हैं। हम न केवल आपको RSCIT के फ़ायदे बतायेंगे बल्कि पूरी जानकारी भी देंगे!
सबसे पहले जानते हैं कि RSCIT क्या है और कैसे आप यह कोर्स कर सकते हैं।
RSCIT Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है और 25 अप्रैल 2008 में IT Education लेवल बढ़ाने के लिए इसकी शुरुवात की गई।
हर वर्ष इस Exam का प्रमाण पत्र लेने लिए हज़ारों विद्यार्थी इस Exam में शामिल होते है। जिसमे Online Assessment और Offline Test लिया जाता है। RSCIT या सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र (RSCIT) Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा प्रदान किया जाने वाला Diploma Computer Course है।
RSCIT के क्या फ़ायदे हैं ? [What are the benefits of RSCIT ? ]
- RSCIT एक कम्प्यूटर कोर्स है जो कि इस डिजिटल युग में हर विद्यार्थी को करना चाहिए।
- RSCIT कोर्स में बेसिक कंप्यूटर के साथ ही डिजिटल बैंकिंग, साइबर सिक्योरिटी और राजस्थान सरकार की योजनाओं और विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी जाती हैं।
- मोबाइल के साथ ही सोशल मीडिया, महत्वपूर्ण कम्प्यूटर टूल्स और राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई हैं।
- RSCIT कोर्स को राजस्थान की लगभग सभी सरकारी भर्तियों में अनिवार्य कर दिया हैं। अतः अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते है तो इस सर्टिफिकेट का होना आपके लिये ज़रूरी हो गया हैं।
- यह कोर्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से सींख सकते है तथा अपने निकटतम ITGK यानी आईटी ज्ञान केंद्र पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ पढ़ सकते हैं।
- यह कोर्स इस तरह से डिज़ाइन किया गया हैं कि यदि आपको कंप्यूटर का कोई ज्ञान नहीं हो तो भी आप बेसिक कंप्यूटर चलाना सींख सकते हैं।
- 10वी एवं 12वी के विद्यार्थियों के लिए गर्मी की छुट्टियों का बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं।
RSCIT कोर्स कैसे करे ?/ How to apply for RSCIT ?
अब आप भी RSCIT कोर्स कर सकते हैं. आपको अब घर से दूर जाने की जरूरत नहीं हैं. अपने बेसिक डाक्यूमेंट्स जैसे कि दसवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल और फ़ोन नंबर आप अपने नज़दीकी ITGK यानि आईटी ज्ञान केंद्र पा जाकर फॉर्म भर सकते है. इसके बाद आपको इस कोर्स की फीस जमा करानी होगी. फीस जमा होने के पश्चात ही आपकी RKCL लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड मिलेंगे.
RSCIT की फ़ीस कितनी हैं ? / What is the fee of RSCIT
अप्रैल 2024 से RSCIT की फ़ीस में वृद्धि की गई हैं। अब RSCIT कोर्स की फ़ीस ₹4200 रुपये है जबकि सरकारी कर्मचारियों के लिए यह फ़ीस ₹2700 रुपये हैं।
फ़ीस के बारे में जानकारी के लिए अपने निकटतम ITGK (आईटी ज्ञान केंद्र) पर संपर्क करें !
RSCIT कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज या योग्यता ( RSCIT course eligibility or documents)
- अभ्यर्थी भारत का निवासी होना चाहिए
- दसवी की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- फ़ोन नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
RSCIT कोर्स की कितनी अवधि है ? / RSCIT course duration?
इस Computer Course (RSCIT) की अवधि 3 महीने होती है, जिसे Hindi, English दोनों भाषाओँ में किया जा सकता है।
उम्मीद है आपको [What are the benefits of RSCIT] यह जानकारी पसंद आयी होगी!