RSCIT August 2024 Exam 200 Important Questions

RSCIT August 2024 Exam 200 Important Questions

[ RSCIT August 2024 Exam 200 Important Questions in Hindi | RSCIT August 2024 Exam Important 200 Questions pdf free download ]

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए Important Questions को हल (RSCIT August 2024 Exam 200 Important Questions in Hindi) करना बहुत फायदेमंद रहता हैं. इससे न केवल आपको RSCIT के पेपर का अभ्यास होता हैं बल्कि अपनी कमजोरियों को दूर करने का भी मौका मिलता हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं 200+ Important Questions. जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

RSCIT की परीक्षा मे से कई सारे प्रश्न हूबहू Important Questions से रिपीट भी होते हैं इसलिए Important Questions को हल करना सफलता की गारंटी बन सकती हैं.

RSCIT August 2024 Exam 200 Important Questions with Answer key in Hindi


Question 01: सेविंग एक प्रक्रिया है ?

  • मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में दस्तावेज़ को कॉपी करने की – {Correct Answer}
  • दस्तावेज़ की वर्तमान स्थिति को प्रिंट करने की
  • सम्पूर्ण रूप बदलने की
  • ये सभी

Question 02: सीपीयू और मेमोरी स्थित है ?

  • विस्तार बोर्ड
  • मदरबोर्ड – {Correct Answer}
  • स्टोरेज डिवाइस
  • आउटपुट डिवाइस

Question 03: एफटीपी का पूरा नाम है ?

  • फ़ाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल – {Correct Answer}
  • फास्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
  • फ़ाइल ट्रैकिंग प्रोटोकॉल
  • फ़ाइल ट्रान्सफर प्रोसीजर

Question 04: आपको कुशल स्लाइड शो प्र्जेंटेंशन बनाने में कोनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है ?

  • एमएस एक्सेल
  • एमएस आउटलुक
  • एमएस पावरपोईंट – {Correct Answer}
  • एमएस पेंट

Question 05: कम्प्युटर का प्राथमिक उदेश्य …….. को प्रोसेस करना और इसे सूचना में बदलना है ?

  • एलेक्ट्रिसिटी
  • डेटा – {Correct Answer}
  • रॉ मटेरियल
  • पानी,


Question 06: आप कम्प्युटर से सोशल मीडिया का उपयोग निम्नलिखित के उपयोग से कर सकते है ?

  • दस्तावेज़, एक्सेल, पीपीटी आदि
  • यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक आदि
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि – {Correct Answer}
  • एमएसओ, पीआरएसवाई, एलपीजी आदि

Question 07: जंक ई-मेल को कहा जाता है ?

  • स्पैम – {Correct Answer}
  • स्पूफ
  • सिनफर स्क्रिप्ट
  • स्पूल

Question 08: यू. एस. बी. का पूरा रूप है ?

  • यूनिवर्सल सीरियल बस – {Correct Answer}
  • यूनिवर्सल सीक्वेंशियल बस
  • यूनिक सीरियल बस
  • यूनिक सीक्वेंशियल बस

Question 09: टीबी, केबी, जीबी, एमबी, मेमोरी की इकाइयो को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये ?

  • टीबी >एमबी > जीबी >केबी
  • एमबी >जीबी>टीबी >केबी
  • टीबी >जीबी >एमबी>केबी – {Correct Answer}
  • जीबी > एमबी>केबी>टीबी

Question 10: कॉम्पैक्ट डिस्क- रिकोर्डेबल (सीडी – आर) एक ……. है ?

  • रीड ओन्ली डिस्क
  • राइट, इरेस,री-राइट डिस्क
  • सेमी- कंडक्टर डिस्क
  • राइट वंस रीड मैनी डिस्क – {Correct Answer}

Question 11: कथन 1 : Shift + Delete किबोर्ड कुंजियों का उपयोग करने से फ़ाइल/फोल्डर स्थायी रूप से हट जाता है और यह रीसाइकल बिन में भी उपलब्ध नहीं होता है.

कथन 2 : विंडोज 10 में प्रत्येक उपयोगकर्ता खाते अद्वितीय सेटिंग्स ओर वरीयताओ की अनुमति देता है.

  • कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है
  • कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है
  • कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत है
  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही है – {Correct Answer}

Question 12: ……. एनिमेशन जेसे प्रभाव है जो तब होते है जब आप एम एस पावरपोईंट 2010 में एक स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जाते है।

  • कंट्रोल इफैक्ट
  • बार ग्राफ
  • स्लाइड ट्रांजीशन – {Correct Answer}
  • स्लाइड बैक्ग्राउण्ड

Question 13: एमएस- एक्सेल 2010 में सेल एड्रैस का सही उदाहरण क्या है ?

  • 1145AZ
  • AZ145 – {Correct Answer}
  • A12AZ
  • 11AZ12

Question 14: URL का एक मान्य उदाहरण है ?

  • VMOUQCAex.jpg
  • 192.22.45.23.55
  • www.vmou.ac.in – {Correct Answer}
  • =sum(B1,B2,B3)

Question 15: निम्नलिखित का मिलन कीजिये

1) एमएस-वर्ड 2010 (P) स्लाइडस

2) एमएस-एक्सेल 2010 (Q) शीट

3) एमएस-पावरपोईंट 2010 (R) दस्तावेज़

  • (1)-(R), (2)-(P), (3)-(Q)
  • (1)-(P), (2)-(R), (3)-(Q)
  • (1)-(R), (2)-(Q), (3)-(P) – {Correct Answer}
  • (1)-(R), (2)-(P), (3)-(Q)


Question 16: निम्न में से कोनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?

  • विंडोज XP – {Correct Answer}
  • VLC मीडिया प्लेयर
  • एडोब रीडर
  • फॉटोशॉप

Question 17: ई- मेल क्लाइंट में “इनबॉक्स”

  • एक स्थान जहाँ भेजे गये ई-मेल रखा जाता है।
  • एक स्थान जहाँ अवांछित ई-मेल रखा जाता है
  • एक स्थान जहाँ हटाया गया ई-मेल को रखा जाता है
  • इनमे से कोई नहीं – {Correct Answer}

Question 18: निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिये ?

  • एलेक्ट्रोनिक भुगतान प्रणाली में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है – {Correct Answer}
  • ओएमआर का पूरा नाम ओन्ली मेग्नेटिक रीडर है
  • स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है
  • प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता Hz में मापी जाती है

Question 19: निम्नलिखित ई-मेल फील्ड दिये गये है, जब “D” संदेश प्राप्त करेगा तो वह कोनसे ई-मेल पते देख पाएगा ?

1) to… A@test.com

2) cc….B@test.com;C@test.com

3) Bcc…D@test.com;E@test.com

  • A@test.com
  • A@test.com;B@test.com;C@test.com – {Correct Answer}
  • A@test.com;E@test.com
  • A@test.com;E@test.com;B@test.com;C@test.com

Question 20: एमएस-एक्सेल 2010 में, सबसे उपर बाई ओर वाले सेल का पता

  • A1 – {Correct Answer}
  • www.vmou.ac.in
  • AZ
  • 0.0416666666666667

Question 21: …….एमएस-एक्सेल 2010 में एक टूल है जो एक अज्ञात मान की गणना करने के उद्देश्य से पीछे की ओर काम करता है ?

  • बूलियन ऑपरेटर
  • मेल मर्ज
  • गोल सीक – {Correct Answer}
  • बुकमार्क

Question 22: ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओ में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?

  • ओन्ली टाइम पीरियड
  • वन टाइम पीरियड
  • वन टाइम पासवर्ड – {Correct Answer}
  • ओन्ली टाइम पासवर्ड

Question 23: एमएस-वर्ड 2010 में Ctrl + X और Ctrl + C बटन दबाने में क्या अंतर है ?

  • टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है.
  • टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl + x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है. – {Correct Answer}
  • टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl + c का उपयोग किया जाता है.
  • टेक्स्ट को सलेक्ट करने के लिए Ctrl + x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + c का उपयोग किया जाता है.

Question 24: यदि कोई कंपनी ब्रोशर के प्रत्येक प्रष्ठ के निचे अपनी कंपनी का नाम और लोगो शामिल करना चाहती है तो क्या उपयोग किया जाना चाहिए ?

  • हैडर
  • मैक्रो
  • फूटर – {Correct Answer}
  • इनमे से कोई नहीं

Question 25: जोयस्टिक मुख्य रूप से …… के लिए प्रयोग किया जाता है ?

  • स्क्रीन पर ध्वनि को नियंत्रित करने
  • कंप्यूटर गेमिंग – {Correct Answer}
  • टेक्स्ट एंटर
  • प्रिंट टेक्स्ट


Question 26: एमएस-पॉवरपॉइंट 2010 में अधिकतम ज़ूम प्रतिशत है ?

  • 100
  • 200
  • 400 – {Correct Answer}
  • इनमे से कोई नहीं

Question 27: कम्प्युटर का विशाल नेटवर्क जो दुनियाभर में लाखों लोगो को जोड़ता है ?

  • लेन
  • हायपरटेक्स्ट
  • ई-मेल
  • इंटरनेट – {Correct Answer}

Question 28: वेबसाइट का एक मुख्य पेज होता है …….. जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए एक द्वार के रूप में कार्य करता है ?

  • खोज इंजन
  • होम पेज – {Correct Answer}
  • ब्राउज़र
  • यूआरएल

Question 29: एक सीडी में फ़ाइल कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है ?

  • स्टोरिंग
  • कोपिंग
  • बर्निंग – {Correct Answer}
  • पेस्टिंग

Question 30: आप एमएस-ऑफिस दस्तावेज़ को पीडीएफ़ फ़ाइल फॉर्मेट मे कैसे सेव कर सकते है ?

  • फ़ाइल टेब सेव एज़ मे “सेव एज़ टाइप:PDF” चुने – {Correct Answer}
  • वॉइस ओवर आईपी का उपयोग करे
  • ई-मेल लिखकर
  • प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करे

Question 31: विंडोज में ……. विकल्प छवि को कम्प्युटर और प्रोजेक्टर के बीच विभाजित करता है जब भी हम प्रॉजेक्टर को कम्प्युटर से जोड़ते है। इस तरह आप अपने कम्प्युटर स्क्रीन पर कुछ और प्रॉजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और द्रश्य को प्रदर्शित कर सकते है ?

  • कम्प्युटर ओन्ली
  • ड्यूप्लिकेट
  • एक्सटेंड – {Correct Answer}
  • प्रॉजेक्टर ओन्ली (सेकंड स्क्रीन ओन्ली)

Question 32: वेबसाइट http://www.irctc.co.in से संबन्धित है ?

  • भारतीय रेल – {Correct Answer}
  • पासपोर्ट सेवा सर्विसेज
  • आईटीआर फाइलिंग
  • आधार अपडेशन

Question 33: फायरवाल एक सॉफ्टवेयर टूल है, जो सुरक्षा करता है :

(1) सर्वर

(2) नेटवर्क

(3) फायर

(4) व्यक्तिगत कम्प्युटर

  • (1), (3) केवल
  • (2), (3) केवल
  • (1), (2),(3) केवल
  • (1), (2), (4) केवल – {Correct Answer}

Question 34: निम्न मे से कोनसा एक छवि/ग्राफिक फ़ाइल प्रारूप नहीं है ?

  • पीएनजी
  • जीआईएफ़
  • बीएमपी
  • जीयूआई – {Correct Answer}

Question 35: निम्न मे से कोनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?

  • स्केनर – {Correct Answer}
  • स्पीकर
  • प्रॉजेक्टर
  • प्रिंटर


Question 36: वक्तव्य 1 : एमएस-वर्ड में वॉटरमार्क विकल्प का उपयोग प्रष्ठ की सामग्री के पीछे फीके पाठ को सम्मिलित करने के लिए किया जाता है.

वक्तव्य 2: एमएस-वर्ड में इंडेंट आप्शन का इस्तेमाल पैराग्राफ के बीच अन्तराल बदलने के लिए किया जाता है.

  • वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है – {Correct Answer}
  • वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
  • दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत है
  • दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही है

Question 37: मान लीजिये की प्रत्येक पेपर के प्राप्त अंक B2 से B7 सेल में है. प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 होते है. एमएस-एक्सेल 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है ?

  • =SUM(B2:B7)/600*100 – {Correct Answer}
  • =600*100/SUM(B2:B7)
  • =OBTAIN(B2:B7)/600*100
  • ये सभी

Question 38: यदि आप एक ई-मेल सन्देश के ………… बॉक्स में प्राप्तकर्ता इमेल पता जोड़ते है, तो सन्देश की प्रति उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है, और प्राप्तकर्ता को दिखाई नहीं देता है ?

  • To
  • Cc
  • Bcc – {Correct Answer}
  • Subject

Question 39: डी.एन.एस. सेवा ………….. को सम्बंधित ……….. में अनुवाद करती है ?

  • आईपी पता , डोमेन नाम
  • डोमेन नाम , आईपी पता – {Correct Answer}
  • क्लाइंट, सर्वर
  • फोल्डर, फाइल

Question 40: आप अपने फोन, टेबलेट या अन्य डिवाइस को चार्ज करने वाले पैड पर शारीरिक रूप से प्लग इन किये बिना उपकरण को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते है ?

  • मेगा चार्जिंग
  • मैग्नेटिक चार्ज – {Correct Answer}
  • बीटा चार्जिंग
  • गीगा चार्जिंग

Question 41: बिग डाटा क्या है ?

  • इसका उपयोग एमएस-वर्ड 2010 में दस्तावेज की सम्पूर्ण उपस्थिति बढाने के लिए किया जाता है
  • यह एक डाटा सेट है जो इतने विशाल या जटिल है कि परम्परागत डाटा प्रोसेसिंग एप्लीकेशन सोफ्टवेयर उनसे निपटने के लिए अपर्याप्त है. – {Correct Answer}
  • वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए यूटिलिटी है.
  • यह एक डायरेक्टरी है जिसे स्रोत डायरेक्टरी में स्थान्नान्तरित किया जाता है

Question 42: ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाओ का लाभ उठाया जा सकता है ?

  • बिल भुगतान
  • प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन
  • शिकायत दर्ज करना
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 43: MS PowerPoint में शुरू से ही स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?

  • F5 – {Correct Answer}
  • F6
  • F7
  • F8

Question 44: एमएस एक्सेल में कॉपी किये गए सेल या रेंज को पेस्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?

  • Ctrl + C
  • Ctrl + X
  • Ctrl + V – {Correct Answer}
  • Ctrl + A

Question 45: नया दस्तावेज या विंडो खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?

  • Ctrl + O
  • Ctrl + S
  • Ctrl + N – {Correct Answer}
  • Ctrl + P


Question 46: निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम उदहारण है ?

  • विंडोज 7
  • विंडोज 8
  • विंडोज 10 – {Correct Answer}
  • विंडोज एक्सपी

Question 47: निम्नलिखित में से कौनसा गूगल द्वारा विकसित एक वेब ब्राउज़र है ?

  • सफारी
  • फ़ायरफ़ॉक्स
  • इंटरनेट एक्स्प्लोरर
  • क्रोम – {Correct Answer}

Question 48: एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार निम्नलिखित है ?

  • फ्लैट पैनल और लेजर
  • नॉर्मल और रूफ माउंटेड – {Correct Answer}
  • मेश मोडल और घुमावदार
  • इनमे से कोई नहीं

Question 49: वीजीए केबल में कितने पिन होते है ?

  • 11
  • 12
  • 17
  • इनमे से कोई नहीं – {Correct Answer}

Question 50: निम्नलिखित में से कौनसा इन्टरनेट कनेक्शन का प्रकार है ?

  • डायल अप
  • डीएसएल
  • वाईफाई
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 51: राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेंस पहले कौनसी है ?

  • राज मेघ
  • राज नेट
  • राज सेवा द्वार
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 52: एसएसओ पोर्टल निवासी के लॉग इन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है ?

  • वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ
  • राजस्थान संपर्क
  • ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 53: ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है ?

  • ट्विटर / X
  • फेसबुक
  • अमेज़न – {Correct Answer}
  • ये सभी

Question 54: Microsoft PowerPoint 2010 के एनीमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित है ?

  • पूर्वावलोकन
  • एनीमेशन
  • समय
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 55: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिये ?

(1) Input Devices (P) Trackball, Microphone, Keyboard

(2) Output Device (Q) Hard Disk Drive

(3) Storage Devices (R) Monitor, Printer, Headphone

  • 1-P, 2-Q, 3-R
  • 1-Q, 2-R, 3-P
  • 1-P, 2-R, 3-Q – {Correct Answer}
  • 1-Q, 2-P, 3-R


Question 56: हॉटस्पॉट इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है ?

  • वाई-फाई – {Correct Answer}
  • इंडक्शन
  • इन्फ्रारेड
  • ये सभी

Question 57: MS-Excel 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित है ?

  • चार्ट शीर्षक, लीजेंड्स, डेटा लेबल
  • डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज, ग्रिडलाइंस – {Correct Answer}
  • वैल्यू एक्सिक्स, कैटेगरी एक्सिक्स
  • ये सभी

Question 58: निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कंप्यूटर को फ़ोन लाइन के माध्यम से इन्टरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है ?

  • मोडेम – {Correct Answer}
  • राउटर
  • स्विच
  • फ़ायरवॉल

Question 59: निम्नलिखित में से कोनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए नि:शुल्क ) मोबाइल ओएस है ?

  • विंडोज फ़ोन ओएस
  • एप्पल आइओएस
  • (A) और (B) दोनों
  • इनमे से कोई नहीं – {Correct Answer}

Question 60: ‘URL’ का विस्तारित रूप है ?

  • अनइंटरपटेड रिसोर्स लोकेशन
  • यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन
  • यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
  • युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर – {Correct Answer}

Question 61: कोनसा प्रिंटर, कागज के उपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओ को अत्यन्त तेजी से छिड़ककर डेटा या बिम्बों को प्रिंट करता है ?

  • इंकजेट प्रिंटर – {Correct Answer}
  • लेजर प्रिंटर
  • डॉटमेट्रिक्स प्रिंटर
  • ड्रम प्रिंटर

Question 62: पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लीकेट स्लाइड करने की शॉर्टकट कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है ?

  • Ctrl + X
  • Ctrl + N
  • Ctrl + M
  • Ctrl + D – {Correct Answer}

Question 63: डीवीडी का विस्तृत रूप है ?

  • डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • डिजिटल विडियो डिस्क
  • डिजिटल विडियो डेफिनेशन
  • (A) और (B) दोनों – {Correct Answer}

Question 64: इनमे से कोनसा कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सोफ्टवेयर पर रन करता है और दूसरे सोफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है ?

  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • एप्लीकेशन सोफ्टवेयर
  • (A) और (B) दोनों
  • इनमे से कोई नहीं

Question 65: भारत के राष्ट्रिय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है ?

  • Rupay – {Correct Answer}
  • Master Card
  • Visa
  • Maestro


Question 66: कंप्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

  • स्टार्टिंग
  • टर्निंग ऑन
  • हाईबरनेटिंग
  • बूटिंग – {Correct Answer}

Question 67: निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है ?

  • गूगल क्रोम
  • सफारी
  • मोज़िला फायरफोक्स
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 68: निम्नलिखित में से कोनसा एक ई-गवर्नेंस सेवाओ के रूप में माना जा सकता ?

  • ड्राइविंग लाइसेंस – {Correct Answer}
  • कार ड्राइविंग
  • सब्जियाँ खरीदना
  • टी-शर्ट प्रिंटिंग

Question 69: जोयस्टिक एक प्रकार है ?

  • इनपुट डिवाइस – {Correct Answer}
  • मेमोरी
  • आउटपुट डिवाइस
  • गेम

Question 70: फ़्लैश मेमोरी है ?

  • सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • रैम
  • पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस – {Correct Answer}

Question 71: एमएस – पॉवरपॉइंट में स्लाइड को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा दृश्य सबसे उपयुक्त हैं?

  • स्लाइड सॉर्टर
  • नोट्स पेज
  • नामर्ल – {Correct Answer}
  • स्लाइड शो

Question 72: …………….. राजस्थान राज्य के निवासियों को शिकायत निवारण के पारदर्शी और जवाबदेह साधन प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए अभिनव ई-गवर्नेंस परियोजना हैं ?

  • आईआरसीटीसी
  • राजस्थान संपर्क – {Correct Answer}
  • पैन
  • ट्विटर

Question 73: निम्नलिखित में से कौनसे वैध सर्च/खोज इंजन हैं ?

  • ट्विटर, फेसबुक, गूगल प्लस
  • वेब स्पाइडर, इंडेक्सिंग, निर्णय इंजन
  • गूगल, बिंग, याहू – {Correct Answer}
  • इनमे से कोई नहीं

Question 74: पीएनआर रेलवे द्वारा जारी किये गए प्रत्येक टिकट को निर्दिष्ट 10 अंकों का एक अद्वितीय नंबर है. पीएनआर इसका संक्षिप्त नाम हैं ?

  • पैसेंजर नंबर रिजर्वेशन
  • पैसेंजर नाम रिकॉर्ड – {Correct Answer}
  • पर्सनल नंबर रिजर्वेशन
  • परमानेंट नंबर रिजर्वेशन

Question 75: एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से कौन सी सेवा प्रदान की जाती हैं ?

  • चुनावी सूची में नाम खोजना – {Correct Answer}
  • पैन कार्ड विवरण में अद्यतनीकरण
  • नियुक्तियां निर्धारित करना और महत्वपूर्ण तिथियों पर नजर रखना
  • बस टिकट बुक करना

Question 76: निम्नलिखित बयानों में से रैम और रोम के सम्बन्ध में कौनसा सही हैं ?
1. रोम वास्तविक ऑप्टिकल मेमोरी हैं
2. रैम उन निर्देशों को संगृहीत करता है जिन पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं
3. रोम BIOS को संगृहीत करता हैं
4. रैम उपयोगकर्ताओं को डेटा पढ़ने और लिखने की अनुमति डेटा हैं
5. बिजली बंद होने पर रैम और रोम अपना डेटा खो देते हैं
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  • केवल (1),(4) और (5)
  • केवल (2),(3) और (4) – {Correct Answer}
  • केवल (1),(2) और (3)
  • केवल (3),(4) और (5)

Question 77: निम्नलिखित परिभाषाओं पर विचार कीजिये
(1) वैयक्तिकृत पत्रों का एक बैच बनाना और प्रिंट करना
(2) चेलेंज रिस्पांस मैकेनिज्म
(3) आदेशों या निर्देशों की श्रृंखला
(1),(2) और (3) क्रमशः निम्नलिखित में से सम्बंधित हैं ?

  • हाइपरलिंक, मैक्रो, कैप्चा
  • मैक्रो, मेल मर्ज, विज़ार्ड
  • कैप्चा, मेल मर्ज, हाईपनेशन
  • मेल मर्ज , कैप्चा, मैक्रो – {Correct Answer}

Question 78: विंडोज 10 में बिल्ट इन रियल टाइम एंटीवायरस हैं, इसका नाम हैं ?

  • कोर्टाना
  • माइक्रोसॉफ्ट एज
  • माइक्रोसॉफ्ट मीडिया प्लेयर
  • विंडोज डिफेंडर – {Correct Answer}

Question 79: ………… दुर्भावना सॉफ्टवेयर हैं जो नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर तक पहुंचने से रोकने में मदद कर सकता हैं ?

  • फ़ायरवॉल – {Correct Answer}
  • टोपोलॉजी
  • बस
  • वायरस

Question 80: ……………. ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए वेब पोर्टल हैं ?

  • bhamashah.rajasthan.gov.in
  • rpsc.gov.in
  • trains.gov.in
  • indiarail.gov.in – {Correct Answer}

Question 81: प्रोजेक्शन स्क्रीन या इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस पर स्थिर छवियों की प्रस्तुति को कहा जाता हैं ?

  • स्लाइड शो – {Correct Answer}
  • स्लाइड शृखंला
  • स्लाइड छवि
  • स्लाइड कंप्यूटर

Question 82: 1 जीबी बराबर हैं ?

  • 230 बिट्स – {Correct Answer}
  • 230 बाइट्स
  • 220 बिट्स
  • 220 बाइट्स

Question 83: निम्नलिखित में से कौनसा सत्य हैं ?
1. प्राथमिक भण्डारण ईकाइयों में द्वितीयक भण्डारण ईकाई की तुलना में तेज पहुंच समय और कम भण्डारण क्षमता होती हैं.
2. प्राथमिक भण्डारण ईकाइयां की क्रमिक पहुँच होती हैं
3. द्वितीयक भण्डारण ईकाइयां नॉन-वोलेटाइल भण्डारण हैं.

  • केवल (1) और (2)
  • केवल (1) और (3) – {Correct Answer}
  • केवल (2)और (3)
  • सभी (1),(2),(3)

Question 84: निम्नलिखित में से कोनसा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नही है ?

  • आप इसे किसी भी समय (24 * 7 ) उपयोग कर सकते है
  • इसमे दुसरो की तुलना में कम समय लगता है
  • यह पेसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थान्तरित कर देता है
  • आप सिस्टम को डीमोडयुलेट और मॉडयुलेट कर सकते है – {Correct Answer}

Question 85: ………….. कंप्यूटर स्क्रीन में एक छवि की सबसे छोटी इकाई है ?

  • रोशनी
  • सारणी
  • पिक्सेल – {Correct Answer}
  • एमबी

Question 86: एमएस वर्ड 2010 में ‘स्ट्राइकथ्रू ‘ फॉन्ट प्रभाव का क्या उपयोग है ?

  • यह चयनित टेक्स्ट के उपर एक रेखा खींचता है
  • यह चयनित टेक्स्ट के मध्य से होकर एक रेखा खींचता है – {Correct Answer}
  • यह चयनित टेक्स्ट के निचे एक रेखा खींचता है
  • यह टेक्स्ट बेसलाइन के निचे छोटे अक्षर बनता हैं

Question 87: कोई दस्तावेज मुद्रित होने से पहले केसा दिखेगा यह जांचने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है ?

  • फाइल प्रीव्यू
  • पूर्व प्रिंट
  • प्रिंट प्रीव्यू – {Correct Answer}
  • स्टैण्डर्ड प्रीव्यू

Question 88: …………… मूल और असंशोधित दस्तावेज का प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीको का उपयोग करता है ?

  • डिजिटल हस्ताक्षर – {Correct Answer}
  • फ़ायरवॉल
  • मैलवेयर
  • ट्रोजन हॉर्स

Question 89: …………..राजस्थान के लिए SasS ( सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर ), PaaS ( सेवा के रूप में प्लेटफार्म ) आधार पर एण्ड – टू – एण्ड क्लाउड सक्षमता है ?

  • राज मेघ – {Correct Answer}
  • राज धारा द्वार
  • राज सेवा
  • राज संपर्क

Question 90: यदि आप एम्एस पॉवरपॉइंट 2010 में प्रेजेंटेसन को समाप्त करना चाहते है, तो आपको दबानी होगी ?

  • एस्केप कुँजी – {Correct Answer}
  • बैकस्पेस कुँजी
  • एंटर कुँजी
  • F1 कुँजी

Question 91: निम्नलिखित में से कोनसा एप्लीकेशन प्रोग्राम आमतोर पर पीडीऍफ़ फाइलो को देखने के लिए उपयोग किया जाता है ?

  • डिवाइस ड्राईवर
  • एडोब रीडर – {Correct Answer}
  • कोरटाना (Cortana)
  • विन्डोज़ डीफ्रेग्मीटर

Question 92: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिये ?

(1) राज धारा (P) राजस्थान क्लाउड

(2) राज मेघ (Q) राजस्थान GISS-DSS

(3)राज ई वाल्ट (R) एण्ड-टू-एण्ड दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली

  • 1-P, 2-Q, 3-R
  • 1-Q, 2-R, 3-P
  • 1-R, 2-Q, 3-P
  • 1-Q, 2-P, 3-R – {Correct Answer}

Question 93: सभी भारतीय निवासियों को उनके बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकी डेटा के आधार पर 12 अंको की विशिष्ट पहचान संख्या …………. से जारी की जाती है ?

  • यूआरएल
  • आइपी पता
  • आधार – {Correct Answer}
  • पैन (PAN)

Question 94: एक हार्ड डिस्क को टेक्स में विभाजित किया जाता है , जिन्हें आगे निम्न में उप -विभाजित किया जाता है ?

  • हैड
  • वैक्टर
  • सेक्टर्स – {Correct Answer}
  • क्लाउड

Question 95: यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नही दे रही है तो हम एमएस -एक्सेल में कई लाइनो पर प्रदर्शित करके सेल के भीतर सभी सामग्री को दृश्यमान बनाने के लिए ……….. का उपयोग करते है ?

  • मर्ज सेल – {Correct Answer}
  • इन्सर्ट सेल
  • फिट सेल ओन वन पेज
  • रैप टेक्स्ट

Question 96: वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है ?

  • वायरलेस फिडेलिटी – {Correct Answer}
  • वायरलेस फैक्ट्री
  • वायर फायर
  • वायरलेस वर्क्स फाइन

Question 97: निम्नलिखित में से कौनसी एक प्रकार की श्रेणी है जहाँ ई- मेल द्वारा अनचाहे सन्देश भेजे जाते है ?

  • फ्लोपी मेल
  • स्पैम मेल – {Correct Answer}
  • रिसीव मेल
  • ट्रैश मेल

Question 98: एक प्रकाश सवेंदनशील उपकरण जो मुद्रित पाठ, चित्र या फोटो को डिजिटल बनाता है, उसे कहा जाता है ?

  • जॉयस्टिक
  • प्रिंटर
  • स्कैनर – {Correct Answer}
  • माउस

Question 99: डॉक्यूमेंट को सेव करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?

  • किसी दस्तावेज को मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में कॉपी करना – {Correct Answer}
  • किसी दस्तावेज की मौजूदा सामग्री में परिवर्तन करना
  • किसी दस्तावेज का स्वरूप या समग्र बदलना
  • कीबोर्ड का उपयोग करके टेक्स्ट दर्ज करके दस्तावेज विकसित करना

Question 100: एमएस एक्सेल फंक्शन =LEFT(“VMOU”,2) का आउटपुट क्या है ?

  • V
  • M
  • VM – {Correct Answer}
  • OU


Question 101: मानव और मशीन में अंतर करने के लिए इन्टरनेट पर प्रयुक्त चुनौती प्रतिक्रिया को कहा जाता है ?

  • ओ.टी.पी.
  • कैप्चा – {Correct Answer}
  • क्यू.आर.कोड
  • पासवर्ड

Question 102: एमएस ऑफिस पॉवरपॉइंट मैक्रो-सक्षम प्रस्तुति का फाइल एक्सटेंशन है ?

  • .PPT
  • .PPS
  • .Potm
  • .PPtm – {Correct Answer}

Question 103: निम्नलिखित में से कोनसा डिजिटल भुगतान का एक तरीका नहीं है ?

  • आरटीजीएस – {Correct Answer}
  • आईएमपीएस
  • एनईएफटी
  • एम्आईसीआर

Question 104: एम्एस -वर्ड में “गटर” किससे सम्बंधित है ?

  • ऑरियंटेशन
  • पृष्ठ प्रकार
  • मार्जिन – {Correct Answer}
  • समीकरण

Question 105: एमएस-पॉवरपॉइंट में हम स्लाइड शो को शुरुआत से ………. कुंजी का उपयोग करके और वर्तमान स्लाइड से ………………. कुंजी का उपयोग करके चला सकते है ?

  • F5, F7
  • F6, F8
  • F7, Shift + F7
  • F5, Shift + F5 – {Correct Answer}

Question 106: Excel 2010 में एक सीरीज की वैल्यूज को ऑटो भरने के लिए कौनसा की-बोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?

  • Ctrl + C
  • Ctrl + V
  • Ctrl + A
  • Ctrl + R – {Correct Answer}

Question 107: PowerPoint 2010 में पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन की default file एक्सटेंशन क्या होती है ?

  • .pptx – {Correct Answer}
  • .docx
  • .xlsx
  • .pdf

Question 108: PowerPoint 2010 में किस रिबन टैब में टेक्स्ट, छवियो और विडियो को स्लाइड में डालने के लिए कमांड्स होते है ?

  • Home
  • Insert – {Correct Answer}
  • Design
  • Animation

Question 109: PowerPoint 2010 में ‘स्लाइड सॉर्टर’ व्यू का क्या उद्देश्य है ?

  • स्लाइड लेआउट सम्पादित करने करने के लिए
  • प्रेजेंटेनशन में स्लाइड को फिर से व्यवस्थित करने के लिए और संगठित करने के लिए – {Correct Answer}
  • स्लाइड ट्रांजीशन अप्लाई करने के लिए
  • स्लाइड के अन्दर टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए

Question 110: PowerPoint 2010 में टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट्स में कस्टम एनीमेशन जोड़ने के लिए कौनसी सुविधा होती है?

  • Slide Master
  • Transition Effects
  • Animation Painter
  • Animation Pane – {Correct Answer}

Question 111: PowerPoint 2010 में ‘स्लाइड मास्टर’ का उद्देश्य है ?

  • प्रजेंटेनशन के लिए वक्ता के नोट्स बनाने के लिए
  • सभी स्लाइड्स में एक समरूप design और लेआउट लागू करने के लिए – {Correct Answer}
  • प्रजेंटेनशन में हाइपरलिंक जोड़ने के लिए
  • स्लाइड के अंदर बुलेट पॉइंट्स को लगाने के लिए

Question 112: कोनसा साइबर खतरा नहीं है ?

  • Malware
  • Malevertising
  • Session Hijacking
  • All of the above – {Correct Answer}

Question 113: एक वेबसाइट पर सिक्योर सील का क्या मुख्य अर्थ होता है ?

  • वेबसाइट एक आकर्षक design है
  • वेबसाइट को सभी सुरक्षा समस्याओ से मुक्त किया जाता है
  • वेबसाइट डेटा प्रेषण को सुरक्षित करने के लिए एनक्रिप्शन का उपयोग करता है – {Correct Answer}
  • वेबसाइट का प्रमुख ध्यान उत्पादों की बिक्री पर है

Question 114: निम्नलिखित में से भारत में इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन और डिजिटल हस्ताक्षरों को प्रबंधित और नियंत्रित करने का खास उद्देश्य रखने वाले कौनसे कानून है ?

  • भारतीय दंड संहिता (IPC)
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम, 2000 – {Correct Answer}
  • उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम, 2019
  • कंपनियों का कानून, 2013

Question 115: एक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सिस्टम रिस्टोर का प्राथमिक उद्देश्य क्या होता है ?

  • कंप्यूटर पर सभी फाइल्स और फोल्डर का बैकअप बनाने के लिए
  • पूरे हार्ड ड्राइव का एक स्नैपशॉट बनाने के लिए
  • समस्याओ या त्रुटियों की स्थिति में पूर्व स्थिति में सिस्टम को वापस लेन के लिए, एक तरीका प्रदान करने के लिए – {Correct Answer}
  • कंप्यूटर के प्रदर्शन की गति बढाने के लिए


Question 116: HTTP का वेब पतों के संदर्भ में क्या अर्थ होता है ?

  • हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल – {Correct Answer}
  • हाई-टेक ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
  • हाइपरलिंक टेक्स्ट टूल
  • ह्यूमन-टेस्टेड टेकनोलोजी प्रोटोकॉल

Question 117: वेब ब्राउज करने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेर का उपयोग कर सकते है ?

  • वर्ड प्रोसेसर
  • वेब ब्राउजर – {Correct Answer}
  • प्रजेंटेनशन सॉफ्टवेयर
  • स्प्रेडशीट

Question 118: MS-Excel 2010 में किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग एक एक्सेल वर्कबुक सहेजने के लिए किया जाता है ?

  • Ctrl + S – {Correct Answer}
  • Ctrl + C
  • Ctrl + P
  • Ctrl + V

Question 119: भारत में PAN कार्ड का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

  • निवास के प्रमाण के रूप में सेवा करना
  • सरकारी स्वास्थ्य लाभों का लाभ उठाने के लिए
  • टैक्स के उद्देश्य के लिए आय और वितीय लेन-देन का परिवर्तन करना – {Correct Answer}
  • पासपोर्ट के लिए आवेदन करना

Question 120: Excel 2010 में किसी सेल में कॉपी किये गए या CUT किये हुए सेल्स को पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करते है ?

  • Ctrl + S
  • Ctrl + C
  • Ctrl + P
  • Ctrl + V – {Correct Answer}

Question 121: MS-Excel 2010 में सेल पता का सही उदाहरण क्या है ?

  • 1145AZ
  • AB145 – {Correct Answer}
  • A12AB
  • 11AZ12

Question 122: Google Drive, Microsoft One Drive and Drop Box उदाहरण है ?

  • ऑपरेटिंग सिस्टम के
  • सर्च इंजन के
  • नेटवर्क टोपोलॉजी के
  • क्लाउड स्टोरेज सेवाए के – {Correct Answer}

Question 123: भारत में RuPay कार्ड की शुरुआत किस संगठन ने की थी ?

  • मास्टर कार्ड
  • वीजा
  • नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) – {Correct Answer}
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)

Question 124: कौनसी सोशल नेटवर्किंग साइट को उसके पोस्ट में अक्षर सीमा और हैशटैग का उपयोग करने के लिए जाना जाता है ?

  • फेसबुक
  • ट्विटर / X – {Correct Answer}
  • इन्स्टाग्राम
  • लिंक्डइन

Question 125: Raj e-sign का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

  • दस्तावेज संग्रहण
  • इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाणीकरण – {Correct Answer}
  • सोशल नेटवर्किंग
  • ऑनलाइन खरीददारी


Question 126: Rajasthan Sampark Portal का उद्देश्य क्या है ?

  • सिंगल साइन ऑन सिस्टम
  • शिकायत सुलझाने की सेवाए – {Correct Answer}
  • नागरिक पंजीकरण सेवा
  • नागरिक सेवाओ का लाभ उठाना

Question 127: भारत में आधार कार्ड का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

  • ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में सेवा करना
  • मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना
  • पहचान स्थापित करना तथा सरकारी लाभ और सेवाओ का लाभ उठाना – {Correct Answer}
  • शादी के लिए पंजीकरण करना

Question 128: सही मिलान कीजिये ?

(1) MS-Word 2010 (P) शीट

(2) MS-Excel 2010 (Q) स्लाइड्स

(3) MS-PowerPoint (R) दस्तावेज

  • (1)-(R), (2)-(P), (3)-(Q) – {Correct Answer}
  • (1)-(P), (2)-(R), (3)-(Q)
  • (1)-(R), (2)-(Q), (3)-(P)
  • इनमे से कोई नहीं

Question 129: MS-WORD 2010 में चयनित टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट को काटने के लिए कोनसा की-बोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?

  • Ctrl + X – {Correct Answer}
  • Ctrl + C
  • Ctrl + V
  • Ctrl + S

Question 130: MS-Word 2010 में ‘फाइंड एंव रिप्लेस’ सुविधा का क्या उद्देश्य है ?

  • डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट को फॉर्मेट करना
  • डॉक्यूमेंट में विशिष्ट शब्दों या वाक्यों को सर्च और रिप्लेस करना – {Correct Answer}
  • डॉक्यूमेंट का पेज-लेआउट चेंज करना
  • डॉक्यूमेंट में पृष्ठ संख्याओ को जोड़ना

Question 131: MS-Word 2010 में कोनसा दृश्य आपको आपके दस्तावेज को प्रिंट करने पर केसा दिखेगा, मार्जिन्स और पेज ब्रेक डिस्प्ले के साथ ?

  • Draft View
  • Print Layout view – {Correct Answer}
  • Full Screen Reading view
  • Web Layout View

Question 132: MS-Word 2010 में पाठ के रूप में दिखाने के लिए जिन रिबन टेब में विकल्प होते है, जैसे फॉण्ट कलर और हाईलाइट कलर, क्या है ?

  • Home – {Correct Answer}
  • Insert
  • Page Layout
  • References

Question 133: MS-Word 2010 में चयनित टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट्स की प्रतिलिपि बनाने के लिए कौनसा की-बोर्ड शॉर्टकट होता है ?

  • Ctrl + X
  • Ctrl + C – {Correct Answer}
  • Ctrl + V
  • Ctrl + S

Question 134: MS-Word 2010 में ‘Save AS’ डायलोग बॉक्स ओपन करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग की जाती है ?

  • Ctrl + S
  • Ctrl + O
  • Ctrl + A
  • F12 – {Correct Answer}


Question 135: MS-Word 2010 में आखिरी क्रिया को वापस लेने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?

  • Ctrl + X
  • Ctrl + Z – {Correct Answer}
  • Ctrl + Y
  • Ctrl + V

Question 136: MS-Excel 2010 में एक्सेल वर्कबुक के लिए क्या फाइल एक्सटेंशन होता है ?

  • .xlsx – {Correct Answer}
  • .docx
  • .pptx
  • .pdf

Question 137: MS-Excel 2010 में सेल, पंक्तियों और कॉलम के स्वरुप को स्वरूपित करने के लिए आदेश देने के लिए कौनसा रिबन टैब होता है ?

  • Home – {Correct Answer}
  • Insert
  • Page Layout
  • Data

Question 138: Excel 2010 में एक नंबर सीरीज को जोड़ने के लिए कौनसा फंक्शन प्रयुक्त होता है ?

  • SUM – {Correct Answer}
  • AVG
  • MAX
  • COUNT

Question 139: Excel 2010 में एक बड़े वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय दृश्य में रखने के पंक्तियों और कॉलम को फ्रीज़ करने के लिए कौनसा फीचर प्रयुक्त होता है ?

  • Freeze Panes – {Correct Answer}
  • Split Window
  • Filter
  • Sort

Question 140: कंप्यूटर सुरक्षा के सन्दर्भ में DNS पाईजनिंग का क्या उद्देश्य है ?

  • हार्ड ड्राइव पर डाटा को जानबूझकर करना
  • डोमेन नेम सिस्टम में गलत जानकारी डालना – {Correct Answer}
  • नेटवर्क ट्रैफिक को गोपनीयता के लिए एन्क्रिप्ट करना
  • इन्टरनेट कनेक्शन की गति में सुधार करना

Question 141: साइबर सुरक्षा में फिशिंग हमलो का प्रमुख लक्ष्य क्या है ?

  • कंप्यूटर नेटवर्क्स की अनधिकृत पहुँच प्राप्त करना – {Correct Answer}
  • उपयोगकर्ता उपकरणों पर एंटीवायरस सोफ्टवेयर स्थापित करना
  • ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना
  • व्यक्तियों को सवेंदनशील जानकारी उजागर करने में मिलावट करना

Question 142: ऑनलाइन शिक्षा के सन्दर्भ में MOOC का क्या अर्थ है?

  • मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स – {Correct Answer}
  • मोर्डन ऑनलाइन आउटरीच करिकुलम
  • मोबाइल ऑफलाइन ओरिएंटेशन सेंटर
  • मल्टीमिडिया ओरिएंटेट ऑनलाइन सहयोग

Question 143: दस्तावेज प्रसंस्करण और कंप्यूटर द्रष्टि के क्षेत्र में OCR का क्या अर्थ है ?

  • ऑप्टिकल कैरेक्टर रिक्गिनशन – {Correct Answer}
  • ऑनलाइन संवाद संकलन
  • ओवरलैपिंग कैरेक्टर रेंडरिंग
  • ऑब्जेक्ट क्लासिफिकेशन और रिक्गिनशन

Question 144: विंडोज में टास्क मैनेजर खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?

  • Ctrl + Alt + Del – {Correct Answer}
  • Ctrl + Shift + ESC
  • Alt + F4
  • Ctrl + Tab


Question 145: माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2010 के ऐनिमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित है ?

  • पूर्वालोकन
  • एनीमेशन
  • समय
  • ये सभी – {Correct Answer}

Question 146: विंडोज 10 में Snap Assist का क्या उपयोग है ?

  • स्नैप लेने के लिए
  • स्क्रीनशॉट लेने के लिए
  • एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना – {Correct Answer}
  • ये सभी

Question 147: यदि आप एमएस एक्सेल 2010 में प्रिंटिंग के दौरान सभी पृष्ठों पर पंक्ति या कॉलम दोहराना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं ?

  • पेज ओरिएंटेशन
  • पेज साइज
  • प्रिंट टाइटल्स – {Correct Answer}
  • स्केल टू फिट

Question 148: पावर पॉइंट 2010 स्लाइड में एक ऑब्जेक्ट पर कस्टम ऐनिमेशन कैसे लागू किया जा सकता है ?

  • ऑब्जेक्ट पर राइट क्लिक कीजिए और कॉन्टेक्स्ट मेनू से कस्टम ऐनिमेशन का चयन कीजिए – {Correct Answer}
  • रिबन में एनीमेशन टेब पर जाइए और गैलरी से कोई पूर्व निर्धारित एनीमेशन चुनिए
  • ऑब्जेक्ट को चुनिए, फिर एनीमेशन टेब खोलने के लिए Ctrl + A दबाइए
  • फॉर्मेट पेंटर का उपयोग करके एनीमेशन सेटिंग्स को दूसरे ऑब्जेक्ट से कॉपी कीजिए

Question 149: Excel 2010 में किस फ़ंक्शन का उपयोग रेंज में सबसे अधिक मूल्य को ढूंढने के लिए किया जाता है ?

  • MAX() – {Correct Answer}
  • HIGH()
  • TOP()
  • PEAK()

Question 150: ईमेल संप्रेषण के प्रयोग आने वाले “BCC” का विस्तारित रूप है ?

  • ब्लू कार्बन कॉपी
  • ब्लाइंड कार्बन कॉपी – {Correct Answer}
  • ब्लैक कार्बन कॉपी
  • बैक कार्बन कॉपी

Question 151: एक्सेल 2010 में ‘फॉर्मेट सेल्स’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?

  • Ctrl + F
  • Ctrl + Alt + F
  • Ctrl + I
  • Ctrl + Shift + F – {Correct Answer}

Question 152: एक्सेल 2010 में ‘VLOOKUP’ फ़ंक्शन क्या काम करता है ?

  • एक रेंज के पहले स्तंभ में एक मूल्य की खोज करता है और उसी पंक्ति से दूसरे स्तंभ में संबंधित मूल्य को लौटाता है – {Correct Answer}
  • कक्षों की एक रेंज का योग करता है
  • एक रेंज में एक विशिष्ट स्थिति को पूरा करने वाले सेलों की संख्या गणना करता है
  • सेलों की एक रेंज में मूल्यों को गुणा करता है

Question 153: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में कौन सी रिबन टैब में टैक्स को स्वरूपित करने, फॉर्म बदलने और पैराग्राफ सेटिंग्स को समायोजित करने के आदेश होते हैं ?

  • होम – {Correct Answer}
  • इन्सर्ट
  • पेज लेआउट
  • रेफरेंस

Question 154: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में पेज ब्रेक कैसे डाला जा सकता है ?

  • एंटर कुंजी को कई बार दबाइये
  • पेज लेआउट टेब पर जाइए और ‘ब्रेक्स’ पर क्लिक कीजिए, फिर ‘पेज’ चुनिए – {Correct Answer}
  • Ctrl + P दबाइये
  • इन्सर्ट टैब का उपयोग कीजिए और विकल्पों से ‘न्यू पेज’ का चयन कीजिए


Question 155: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में, आप कैसे एक संख्याकित सूची बना सकते हैं ?

  • प्रत्येक पंक्ति की शुरुआत में टैब कुंजी दबाकर। होम टैब पर बुलेट्स।
  • होम टेब पर बुलेट्स बटन का उपयोग करके
  • पाठ को चुनकर और लेआउट टैब सेलाइन नंबरिंग’ विकल्प का चयन करके
  • होम टैब पर पैराग्राफ सेटिंग के तहत नंबरिंग बटन पर क्लिक करके – {Correct Answer}

Question 156: एक वेब ब्राउज़र का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

  • ईमेल भेजना
  • ऑनलाइन खेल खेलना
  • इंटरनेट पर वेबसाइट ब्राउज़ करना – {Correct Answer}
  • दस्तावेज़ बनाना

Question 157: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, नए वर्कशीट डालने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी प्रयुक्त किया जाता है ?

  • Ctrl + N
  • Ctrl + W
  • Ctrl + Shift + N
  • Shift + F11 – {Correct Answer}

Question 158: माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में नए ईमेल बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?

  • Ctrl + N
  • Ctrl + E
  • Ctrl + M
  • Ctrl + Shift + M – {Correct Answer}

Question 159: मान लीजिए आप केवल उन्हीं पंक्तियों को प्रदर्शित करना चाहते हैं, जहां किसी छात्र ने किसी विषय में 70 या 70 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं . एम एस एक्सेल 2010 के किस फीचर का उपयोग किया जाता है, उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ?

  • सोर्टिंग
  • रैप टेक्स्ट
  • फिल्टरिंग – {Correct Answer}
  • रेफरेंसिंग

Question 160: ……………….विकल्प प्रोजेक्टर को विंडो 10 से कनेक्ट करते समय कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच छवि को विभाजित करता है, इस तरह आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक चीज और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और प्रदर्शित कर सकते हैं ?

  • केवल पीसी स्क्रीन
  • डुप्लीकेट
  • एक्सटेंड – {Correct Answer}
  • केवल सेकंड स्क्रीन

Question 161: आपके पास छात्रों के नाम और उनके संबंधित परीक्षा अंकों के साथ एक डाटा सेट है. आप यह जानना चाहते हैं कि कितने छात्रों ने 90 से अंक ऊपर प्राप्त किए हैं. आप किस एमएस एक्सल फंक्शन का उपयोग करेंगे ?

  • MAX()
  • MIN()
  • COUNTIF() – {Correct Answer}
  • SUM()

Question 162: भारत में कौन सा कानून विशेष रूप से साइबर अपराधों और इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य को संबोधित करता है. इलेक्ट्रॉनिक शासन के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है और साइबर अपराधों के लिए दंड परिभाषित करता है ?

  • भारतीय कॉपीराइट अधिनियम
  • भारतीय दंड संहिता
  • भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872
  • भारतीय आईटी अधिनियम, 2000 – {Correct Answer}

Question 163: विंडो 10 में कौन सी अंतर्निहित उपयोगिता उपयोगकर्ताओ को स्क्रीन पर किसी भी वस्तु के स्क्रीन शॉट को छवि के रूप में कैप्चर करने की अनुमति देता है ?

  • कैलकुलेटर
  • मैथ इनपुट पैनल
  • स्निपिंग टूल – {Correct Answer}
  • कमांड प्रमोट

Question 164: BIOS पूर्ण रूप क्या है ?

  • बाइनरी इनपुट आउटपुट सिस्टम
  • बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम – {Correct Answer}
  • बाइनरी 1 0 सिस्टम
  • बेसिक 1 0 सिस्टम

Question 165: एमएस वर्ड 2010 में डाले गए हाइपरलिंक को कैसे खोलें ?

  • बस हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • Alt कुंजी दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • Shift कुंजी दबाए और और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • Ctrl कुंजी दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें – {Correct Answer}

Question 166: सक्रिय दस्तावेज का फाइल नाम कहां प्रदर्शित होता है ?

  • टाइटल बार – {Correct Answer}
  • टास्कबार
  • मेनू बार
  • स्टेटस बार

Question 167: आईपी का फुल फॉर्म क्या है ?

  • इंटरनेट प्रोटेक्शन
  • इंट्रानेट प्रोटोकॉल
  • इंटरनेट प्रोटोकॉल – {Correct Answer}
  • इंटरनेशनल प्रोटोकॉल

Question 168: निम्नलिखित में से किसका उपयोग आपका फोन वायरलेस प्रदाता के नेटवर्क के माध्यम से आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए नेविगेशन के रूप में किया जाता है ?

  • ऑप्टिकल फाइबर
  • आरएफआईडी
  • ब्लूटूथ
  • जीपीएस – {Correct Answer}

Question 169: MS Word मे किस टूल का उपयोग परिचित और दोहराए गए विकल्पों को रखने के लिए किया जाता है ?

  • टाइटल बार
  • टास्कबार
  • स्क्रोल बार
  • Quick एक्सेस टूलबार – {Correct Answer}

Question 170: ईमेल अटैचमेंट क्या है ?

  • प्राप्तकर्ताओं द्वारा भेजी गई रसीद है
  • एक ईमेल के साथ भेजा गया दूसरे प्रोग्राम द्वारा निर्मित अलग दस्तावेज – {Correct Answer}
  • एक दुर्भावना पूर्ण परजीवित जो आपके संदेश को नष्ट कर देता है
  • सीसी या बीसी प्राप्तकर्ताओं की सूची

Question 171: अपने कंप्यूटर को बंद किए बिना डिवाइस को हटाना और बदलना कहलाता है ?

  • हॉट स्वॅपिंग – {Correct Answer}
  • प्लग एंड प्ले
  • बे स्वेप
  • USB स्वेपिंग

Question 172: ……….. मैं ऐसे चिप्स होते हैं जो अस्थाई रूप से डाटा या निर्देशों को संग्रहित करते है ?

  • CPU
  • ROM
  • RAM – {Correct Answer}
  • RMA

Question 173: इंटरनेट पर कंप्यूटर की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?

  • ईमेल पता
  • स्ट्रीट पता
  • आईपी पता – {Correct Answer}
  • डिस्पैच नंबर

Question 174: एक वेबसाइट ……………. का संग्रह है ?

  • वेब पृष्ठ – {Correct Answer}
  • प्रोग्राम
  • ग्राफिक
  • टैब

Question 175: एक उपकरण जो न केवल सच सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि पावर आउटेज के दौरान कंप्यूटर को बैटरी बैकअप पावर भी प्रदान करता है ?

  • बैटरी स्ट्रिप
  • यूपीएस – {Correct Answer}
  • सर्च स्ट्रिप
  • USB

Question 176: राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ई-कॉमर्स वेबसाइट का एक उदाहरण है ?

  • Amazon.in
  • फेसबुक
  • Raj e-Vault
  • ई बाजार – {Correct Answer}


Question 177: क्लाउड स्टोरेज के वैध उदाहरण कौन से हैं ?

  • गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स – {Correct Answer}
  • एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट
  • गूगल, याहू, बीग
  • क्रोम,  ओपेरा, फायरफॉक्स

Question 178: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए ?

(i) माइक्रोसॉफ्ट                  (P) वर्ड स्प्रेडशीट बनाना और संपादित करना

(ii) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल   (Q) प्रेजेंटेशन डिजाइन करना

(iii) माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट (R) डॉक्यूमेंट की रचना और प्रारूपण

  • (i)-(P), (ii)-(Q), (iii)-(R)
  • (i)-(R), (ii)-(P), (iii)-(Q) – {Correct Answer}
  • (i)-(R), (ii)-(Q), (iii)-(P)
  • (i)-(Q), (ii)-(P), (iii)-(R)

Question 179: फाइलों को सीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?

  • स्टोर करना
  • कॉपी करना
  • बर्न करना – {Correct Answer}
  • पेस्ट करना

Question 180: निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?

  • स्कैनर – {Correct Answer}
  • स्पीकर
  • प्रोजेक्टर
  • प्रिंटर

Question 181: किसी फाइल फोल्डर को कॉपी और पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?

  • Ctrl + X और Ctrl + V
  • Ctrl + A और Ctrl + V
  • Ctrl + Z और Ctrl + V
  • Ctrl + C और Ctrl + V – {Correct Answer}

Question 182: चार्ट एक कॉलम चार्ट के समान है केवल अंतर यह है कि डाटा को प्रतिशत करने के लिए क्षैतिज रेखाओं के बजाय उर्ध्व रेखाओं का उपयोग किया जाता है ?

  • बार – {Correct Answer}
  • पाई
  • XY स्कैटर
  • डोनेट

Question 183: निम्नलिखित में से कौन सा कथन फाइल नामो के संबंध में गलत है ?

  • फाइल एक्सटेंशन डॉट से पहले आता है और उसके बाद फाइल नाम आता है – {Correct Answer}
  • एक ही फोल्डर की प्रत्येक फाइल का एक अद्वितीय नाम होना चाहिए
  • फाइल एक्सटेंशन फाइल प्रकार का दूसरा नाम है
  • फाइल एक ही नाम या एक ही एक्सटेंशन सजा कर सकती है लेकिन दोनों नहीं

Question 184: आप एमएस वर्ड 2010 में Portrait और Landscape के प्ले आउट के बीच पेज को स्विच कर सकते हैं ?

  • ओरिएंटेशन शॉर्टकट का उपयोग करके – {Correct Answer}
  • मार्जिन शॉर्टकट का उपयोग करके
  • साइज शॉर्टकट का उपयोग करके
  • कॉलम शॉर्टकट का उपयोग करके

Question 185: आप कैसे सत्यापित कर सकते हैं कि कोई वेबसाइट उत्तर संचारित करने के लिए सुरक्षित कनेक्शन का उपयोग कर रही है ?

  • ब्राउज़र विंडो में पैड्लाक या वेब पते की शुरुआत में https://  देखें – {Correct Answer}
  • वेबसाइट के पते पर ध्यान ना दें और उसकी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करें
  • वेबसाइट की सुरक्षा का परीक्षण करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
  • सुरक्षा उपाय के बारे में जानने के लिए वेबसाइट

Question 186: वायरस टार्जन हॉर्स और वर्म है ?

  • कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने में सक्षम – {Correct Answer}
  • कंप्यूटर पर प्रभावित होने पर पता लगाने में असमर्थ
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुप्रयोग
  • कंप्यूटर पर मौजूद हनिरहित अनुप्रयोग

Question 187: प्रेजेंटेशन _______ का संग्रह है ?

  • स्लाइड – {Correct Answer}
  • वर्कशीट
  • स्लाइड्स
  • चार्ट

Question 188:  डोमेन नाम उदाहरण के लिए vmou.ac.in को आईपी पते में अनुवादित करता है जिससे कंप्यूटर और राउटर समझते हैं ?

  • OCR
  • DNS – {Correct Answer}
  • Modem
  • MS Office

Question 189: निम्नलिखित में से किसी कंप्यूटर सिस्टम के घटक की संसाधन प्रबंधन की भूमिका होती है ?

  • इनपुट उपकरण
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • एप्लीकेशन प्रोग्राम
  • स्टोरेज उपकरण

Question 190: आधार कार्ड नंबर में कितने अंक होते हैं ?

  • 8
  • 12 – {Correct Answer}
  • 10
  • 16


उम्मीद हैं कि आपको RSCIT August 2024 Important 200 Questions मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे !

error: Content is protected !!