RSCIT Online Assessment-5

RSCIT Assessment – 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) Answer Key in Hindi

[RSCIT iLearn Assessment – 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) Answer Key in Hindi 2024 | RSCIT April 2024 batch Assessment -5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) Answer Key in Hindi]

RSCIT की परीक्षा पास करने के लिए Online Assessments का पास करना जरुरी हैं. इस ऑनलाइन टेस्ट में आपके कंप्यूटर ज्ञान को टेस्ट दिया जाता हैं. कुल 15 Online Assessments होते हैं. हम आपके लिए Online Assessments की Answer Key लेकर आये हैं.

अप्रैल 2024 बैच से Question and Answer में बदलाव हो गया हैं और हम आपको दे रहे Latest RSCIT iLearn Assessment 5 Question & Answers.

आपको बता दे कि ऑनलाइन टेस्ट में प्रश्नों एवं उसमें दिए गए विकल्प change हो सकते हैं.अतः Question को पूरा पढ़े एवं हमारे पेज पर दिए गए सभी Question से मिलान करके सही उत्तर (Answer) भरे.

अप्रैल 2024 से पहले के बैच के Assessments के Question एवं Answer के लिए यहाँ क्लिक करे

RSCIT Assessment – 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) Answer Key in Hindi


Question 1: कौन सा डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म अब ख़रीदे, बाद में भुगतान करें (BNPL) अवधारणा से जुड़ा हुआ हैं?

  • पेपल
  • वेनमो
  • आफ्टरपे – {Correct Answer}
  • जेले

Question 2: मोबाइल भुगतान में टोकेनाइजेशन शब्द का क्या अर्थ हैं ?

  • भौतिक मुद्रा को डिजिटल मुद्रा में परिवर्तन
  • संवेदन भुगतान जानकारी को एन्क्रिप्ट – {Correct Answer}
  • क्रेडिट कार्ड के वर्चुअल रिप्रजेंटेशन बनाना
  • NFC का उपयोग करके संपर्क रहित लेन-देन

Question 3: कौन सी डिजिटल भुगतान विधि में सामान्यतः लेन-देन के लिए QR कोड को स्कैन करना शामिल हैं?

  • कॉन्टैक्टलेस कार्ड
  • मोबाइल बैंकिंग
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • QR कार्ड भुगतान – {Correct Answer}

Question 4: मोबाइल भुगतान के सन्दर्भ में संपर्क रहित भुगतान का क्या अर्थ हैं ?

  • मोबाइल डिवाइस का उपयोग किये बिना भुगतान करना
  • भुगतान टर्मिनल के साथ भौतिक संपर्क के बिना करना – {Correct Answer}
  • मोबाइल ऐप में संपर्क सूची के माध्यम से भुगतान करना
  • ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर

Question 5: निम्न में से कौन ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा संभावित जोखिम हैं ?

  • सीमित पहुँच
  • कम सुविधा
  • फिशिंग अटैक -{ Correct Answer}
  • कम ब्याज दर


Question 6: RTGS में धन का सम्प्रेषण कब प्रोसेस होता हैं ?

  • घंटे भर में
  • दैनिक
  • तुरंत रूप से -{Correct Answer}
  • साप्ताहिक

Question 7: भारत में नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कौन सा डिजिटल भुगतान शुरू किया गया था?

  • एप्पल पे
  • वीचैट पे
  • अली पे
  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) -{Correct Answer}

Question 8: मोबाइल भुगतान में मोबाइल POS(पॉइंट ऑफ़ सेल ) की क्या भूमिका हैं?

  • मोबाइल फ़ोन सेटिंग प्रतिबंधित करना
  • भौतिक दुकानों पर भुगतान करने के लिए -{Correct Answer}
  • मोबाइल नेटवर्क प्रदाता का ग्राहक सेवा के
  • मोबाइल ऐप डेवलपमेंट प्लेटफार्म

Question 9: निम्न में से कौन सा एक P2P डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म का उदाहरण नहीं हैं?

  • PayPal
  • Venmo
  • Apple Pay – {Correct Answer}
  • Google Pay

Question 10: किस प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा यूजर्स को उनके मोबाइल डिवाइस के साथ चित्र खींचकर चेक जमा करने की अनुमति देती हैं ?

  • मोबाइल बैंकिंग- {Correct Answer}
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • ई-कॉमर्स बैंकिंग
  • वर्चुअल बैंकिंग


Question 11: इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को कहा जाता हैं?

  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग – {Correct Answer}
  • ई -पे
  • SBI कनेक्ट

Question 12: ऑनलाइन बैंकिंग में वर्चुअल कार्ड का उद्देश्य क्या हैं ?

  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए भौतिक क्रेडिट कार्ड
  • सुरक्षित लेन-देन के लिए एक अस्थायी डिस्पोज़
  • एक कार्ड जिसका उपयोग विशेष से आभासी वास
  • पारम्परिक बैंक कार्ड का डिजिटल रिप्रेजेंट करना -{Correct Answer}

Question 13: RTGS प्रमुखतः निम्न लिखित रेंज में राशि के हस्तांतरण के लिए उपयोग होता हैं ?

  • छोटे लेन-देन से 10,000 तक
  • 10,000 और 1 लाख रूपए के बीच के माध्यम लेन-देन के लिए
  • 2 लाख रुपये से ऊपर बड़े लेन-देन के लिए – {Correct Answer}
  • राशि के आधार पर सभी लेन-देन

Question 14: ऑनलाइन बैंकिंग के सन्दर्भ में फिशिंग अटैक का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?

  • फिजिकल बैंक कार्ड्स चुराना
  • यूजर्स के खाता जानकारी को अनाधिकृत करवाना -{Correct Answer}
  • वित्तीय सलाह प्रदान करना
  • ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा देना

Question 15: NEFT लेन – देन के बारे में निम्न में क्या सही हैं ?

  • वे वास्तविक समय में प्रोसेस होते हैं
  • इनमे दिनभर में सेटलमेंट टाइम होता हैं – {Correct Answer}
  • ये अधिकतम लेन-देन तक सीमित रहते हैं
  • वे केवल सप्ताह के दिनों में ऑपरेट होते हैं

Question 16: डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में NFC का मतलब क्या हैं?

  • नेशनल फाइनेंस कारपोरेशन
  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
  • नॉन फंगीबल करेंसी
  • नेटवर्क फाइल कण्ट्रोल

Question 17: ऑनलाइन लेन-देन में एक पेमेंट गेटवे का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?

  • डिजिटल रसीद संग्रहण
  • बैंकों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाना – {Correct Answer}
  • डिजिटल मुद्रा को भौतिक नकद में परिवर्तन करना
  • प्रमोशनल ईमेल भेजना

Question 18: ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड लेन-देन में CVV (कार्ड सत्यापन मूल्य) का क्या उद्देश्य क्या हैं ?

  • कार्ड समाप्ति की तिथि
  • कार्डधारक का नाम
  • प्रमाणीकरण के लिए सुरक्षा कोड – {Correct Answer}
  • कार्ड बैलेंस की जानकारी

Question 19: कौन सी डिजिटल भुगतान विधि अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर के लिए डिज़ाइन की गयी हैं और इसे क्रिप्टोकरेंसी विशेषता के लिए जाना जाता हैं ?

  • पेपल
  • अली पे
  • वेस्टर्न यूनियन
  • बिटकॉइन – {Correct Answer}

Question 20: ऑनलाइन भुगतान में डिजिटल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?

  • भौतिक नकद संग्रहण
  • ईमेल भेजना
  • डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन – {Correct Answer}
  • स्टॉक मार्केट में ट्रेंड को ट्रैक करना

Question 21: ऑनलाइन बैंकिंग में ट्रांसक्शन पासवर्ड का क्या हैं?

  • ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल में लोग इन करना
  • विशिष्ट लेन-देन की पुष्टि करना – { Correct Answer}
  • खाता सेटिंग्स बदलना
  • भूले गए पासवर्ड को पुनः प्राप्त करना

Question 22: कोर बैंकिंग के अंतर्गत CDC का अर्थ हैं ?

  • सेंट्रल डाटा सेण्टर
  • कोर डाटा सेण्टर
  • कोर डेवलपमेंट सेण्टर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं – {Correct Answer}

Question 23: IMPS को इसके _____________ हेतु जाना जाता हैं?

  • डिफर्ड सेटलमेंट प्रक्रिया
  • वास्तविक समय और तत्काल धन ट्रांसफर – {Correct Answer}
  • लेन-देन की बैच प्रक्रिया
  • साप्ताहिक लेन-देन सीमाएँ

Question 24: IMPS का अक्सर उपयोग किसके लिए होता हैं?

  • निर्धारित धन ट्रांसफर
  • आवर्ती भुगतान
  • तत्काल और एक-बार के लेन-देन के लिए – {Correct Answer}
  • अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर्स

Question 25: मोबाइल भुगतान में मोबाइल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?

  • भौतिक नकद संग्रहण
  • संपर्क सूची का प्रबन्धन
  • डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन – {Correct Answer}
  • इंटरनेट एक्सेस प्रदान करना

Question 26: निम्नलिखित में से कौन सी एक सामान्य सुरक्षा सुविधा हैं जो ऑनलाइन बैंकिंग में उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि के लिए किया जाता हैं?

  • कैप्चा – {Correct Answer}
  • इमोजी प्रमाणीकरण
  • सोशल मीडिया लॉगिन
  • जिओटैगिंग

Question 27: ऑनलाइन बैंकिंग में टू फैक्टर आथराईजेशन (2FA) का प्राथमिक लाभ क्या हैं?

  • लेन-देन की सीमा बढ़ाना
  • सरल लॉगिन प्रोसेस
  • अनेक सत्यापन विधियों का उपयोग करके सुरक्षा बढ़ाना – {Correct Answer}
  • विशिष्ट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँच

Question 28: मोबाइल भुगतान में उपयोगकर्ताओं के प्रमाणीकरण के लिए सामान्यतः कौन सा सिक्योरिटी फीचर उपयोग होता हैं?

  • OTP (वन टाइम पासवर्ड)
  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
  • पिन (व्यक्तिगत पहचान संख्या)
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 29: एप्पल पे और गूगल पे जैसी मोबाइल भुगतान प्रणालियों के पीछे मुख्य तकनीक क्या हैं?

  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
  • QR कोड
  • ब्लूटूथ
  • रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन

Question 30: डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी ब्लॉकचैन तकनीक की विशेषता हैं?

  • सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल
  • उच्च लेन-देन शुल्क
  • विकेन्द्रीकृत और सुरक्षित लेन-देन – {Correct Answer}
  • सीमित पहुँच

Question 31: सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कनेक्शन के सन्दर्भ में SSL/TLS का मतलब क्या हैं ?

  • सिक्योर सॉकेट लेयर/ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी – {Correct Answer}
  • सिंपल सिक्योर लॉगिन/ ट्रांजेक्शन सिस्टम
  • सिस्टेमेटिक सिक्योरिटी लेयर
  • सेफ एंड साउंड लिंक

उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Assessment 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे कि सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!


Comments

One response to “RSCIT Assessment – 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) Answer Key in Hindi”

  1. Nikunj Mahodiya Avatar
    Nikunj Mahodiya

    यह प्रश्न भी अस्सेस्मेंट में है ——–

    RTGS, में धन का सम्प्रेषण कब प्रोसेस होता है ?

    घंटेभर में
    देनिक
    तुरंत और व्यक्तिगत रूप से
    साप्ताहिक

error: Content is protected !!