RSCIT Online Assessment-3

RSCIT Assessment – 3 (Exploring Your Computer) Answer Key in Hindi

RSCIT iLearn Assessment – 3 Exploring Your Computer Answer Key in Hindi 2024 | RSCIT April 2024 batch Assessment -2 Exploring Your Computer Answer Key in Hindi]

RSCIT की परीक्षा पास करने के लिए Online Assessments का पास करना जरुरी हैं. इस ऑनलाइन टेस्ट में आपके कंप्यूटर ज्ञान को टेस्ट दिया जाता हैं. कुल 15 Online Assessments होते हैं. हम आपके लिए Online Assessments की Answer Key लेकर आये हैं.

अप्रैल 2024 बैच से Question and Answer में बदलाव हो गया हैं और हम आपको दे रहे Latest RSCIT iLearn Assessment 3 Question & Answers.

आपको बता दे कि ऑनलाइन टेस्ट में प्रश्नों एवं उसमें दिए गए विकल्प change हो सकते हैं.अतः Question को पूरा पढ़े एवं हमारे पेज पर दिए गए सभी Question से मिलान करके सही उत्तर (Answer) भरे.

RSCIT Assessment – 3 Exploring Your Computer Answer Key in Hindi

अप्रैल 2024 से पहले के बैच के Assessments के Question एवं Answer के लिए यहाँ क्लिक करे

Question 1: विंडोज 11 में कौन सा नया फीचर उपयोगकर्ताओं को खुले एप्लीकेशन को विशिष्ट लेआउट में व्यवस्थित करने की अनुमति देता हैं?

  • स्नेप लेआउट – {Correct Answer}
  • टास्क व्यू
  • लाइव टाइल्स
  • कोर्टाना

Question 2: दिनांक और समय प्रदर्शित होता हैं ?

  • टास्क बार – {Correct Answer}
  • स्टेटस बार
  • सिस्टम ट्रे
  • लांच पैड

Question 3: कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को स्थायी रूप से हटाने के लिए, हम इसका उपयोग करते हैं?

  • Enter + Delete
  • Ctrl + Delete
  • Shift + Delete – {Correct Answer}
  • Alt + Delete

Question 4: कंप्यूटर को बूट करने के लिए आवश्यक हैं?

  • डीबीएमएस
  • मॉडेम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • एमएस ऑफिस

Question 5: मैप डॉट नेट GIS सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट _________ ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता हैं?

  • विंडोज – {Correct Answer}
  • लिनक्स
  • रेडहैट
  • मैक


Question 6: निम्नलिखित में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं?

  • डिवाइस ड्राइवर – {Correct Answer}
  • टैली
  • स्प्रेडशीट
  • टेक्स्ट एडिटर

Question 7: मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम जो प्रक्रियाओं को मेमोरी में गैर-सन्निहित रूप से संग्रहित करने की अनुमति देती हैं?

  • स्पूलिंग
  • स्वैपिंग
  • पेजिंग – {Correct Answer}
  • रिलोकेशन

Question 8: विंडोज 11 में डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र कौन सा हैं?

  • इंटरनेट एक्स्प्लोरर
  • एज – {Correct Answer}
  • क्रोम
  • फायरफॉक्स

Question 9: कौन सा OS कंप्यूटर के बीच नेटवर्किंग का समर्थन नहीं करता हैं ?

  • विंडोज एनटी
  • विंडोज 3.1 – {Correct Answer}
  • विंडोज 2000
  • विंडोज 35

Question 10: बूटिंग इंस्ट्रक्शंस _________________ अंदर संग्रहित हैं?

  • रैम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • फ्लॉपी डिस्क
  • रोम – {Correct Answer}


Question 11: एनटीएफएस (NTFS) का पूर्ण रूप हैं?

  • न्यू टाइप फाइल सिस्टम
  • न्यू टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम
  • न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम – {Correct Answer}
  • नेवर टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम

Question 12: निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं?

  • इंटेल
  • डॉट नेट
  • विंडोज एनटी – {Correct Answer}
  • रैम

Question 13: GUI की कौन सी विशेषता नहीं हैं जो उपयोगकर्ताओं के लिए किसी प्रोग्राम को सीखना आसान बनाती हैं?

  • WYSIWYG फॉर्मेटिंग
  • डायलॉग बॉक्स
  • डिटेल्ड की-स्ट्रोक्स तथा कमांड्स – {Correct Answers}
  • आईकंस

Question 14: ___________ ऑपरेटिंग सिस्टम में, प्रतिक्रिया समय बहुत महत्वपूर्ण हैं?

  • मल्टी टास्किंग
  • बैच
  • रियल टाइम – {Correct Answer}
  • ऑनलाइन

Question 15: सॉफ्टवेयर एजेंटो को इन नामों से भी जाना जाता हैं?

  • ट्रांसजेन्ट्स
  • नोबोट्स
  • ब्लिज़ार्ड्स
  • सॉफ्टबॉट्स – {Correct Answer}

Question 16: निम्न में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं?

  • विंडोज
  • डॉस
  • ओरेकल – {Correct Answer}
  • लिनक्स

Question 17: क्लाइंट-सर्वर नेटवर्किंग को लागु करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर हैं?

  • एमएस डॉस
  • विंडोज 95
  • विंडोज 98
  • विंडोज 2000 – {Correct Answer}

Question 18: वह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो कानूनी रूप से कम्पाइल किया जाता हैं और आम तौर पर मुफ्त में उपयोग किया जाता हैं, उसे कहा जाता हैं?

  • शेयरवेयर
  • फर्मवेयर
  • माइंडवेयर
  • पब्लिक डोमेन – {Correct Answer}

Question 19: हाल ही में डिलीट की गयी फाइल संग्रहित की जाती हैं?

  • रीसायकल बिन – {Correct Answer}
  • C:\>
  • डेस्कटॉप
  • माई-कंप्यूटर

Question 20: एक बूटस्ट्रैप हैं?

  • कंप्यूटर को सपोर्ट करने वाला एक उपकरण
  • एक त्रुटि सुधार तकनीक
  • एक मेमोरी डिवाइस
  • कंप्यूटर शुरू करने के लिए एक छोटा इनिशियल – {Correct Answer}

Question 21: ऑपरेटिंग सिस्टम शब्द का अर्थ हैं?

  • प्रोग्रामों का एक सेट जो कंप्यूटर के कार्य – {Correct Answer}
  • जिस तरह से एक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य करता हैं
  • उच्च स्तरीय भाषा का मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण
  • जिस प्रकार फ्लॉपी डिस्क ड्राइव संचालित हो

Question 22: कंट्रोल पैनल में स्क्रीन सेवर बदलने के लिए उपयोग में किया जाने वाला आइकॉन हैं?

  • सिस्टम सेटिंग
  • रीजनल सेटिंग
  • एड प्रोग्राम
  • डिस्प्ले – {Correct Answer}

Question 23: ऑपरेटिंग सिस्टम की लोडिंग कहलाती हैं?

  • फॉर्मेटिंग
  • बूटिंग – {Correct Answer}
  • डिबगिंग
  • कम्पाईलिंग

Question 24: विंडोज 11 में नया स्टार्ट मेनू डिज़ाइन किस पर केंद्रित हैं?

  • लाइव टाइल्स – {Correct Answer}
  • टास्कबार
  • विजेट्स
  • टास्क व्यू

Question 25: निम्नलिखित में से एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं हैं?

  • डीस्पेस
  • ग्रीन स्टोन
  • विंडोज – {Correct Answer}
  • लिनक्स

Question 26: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक हैं?

  • डेटाबेस प्रोग्राम
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • ग्राफ़िक प्रोग्राम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}

Question 27: विंडोज में DLL हैं?

  • डायनामिक लिंक लाइब्रेरी – {Correct Answer}
  • डिजिटल लॉजिकल लिंक
  • डिजिटल लीनियर लाइब्रेरी
  • डायनामिक लीनियर लिंक

Question 28: WYSIWG –

  • What you see is what you gain
  • What you see is what you get – {Correct Answer}
  • What you start is what you get
  • What you start is when you go

Question 29: कौन सा OS का कार्य नहीं हैं?

  • वायरस प्रोटेक्शन – {Correct Answer}
  • मेमोरी मैनेजमेंट
  • डिस्क मैनेजमेंट
  • एप्लीकेशन मैनेजमेंट

Question 30: निम्न में से किस विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं हैं?

  • विंडोज 8 – {Correct Answer}
  • विंडोज विस्टा
  • विंडोज 7
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 31: वह ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक ही समय में कई प्रोग्रामों को चलाने की अनुमति देता हैं, वह हैं?

  • बैच प्रोसेसिंग
  • मल्टी थ्रेडिंग
  • मल्टी-टास्किंग – {Correct Answer}
  • रियल टाइम

Question 32: विंडोज में स्क्रीन बैकग्राउंड और मैन एरिया जहाँ आप फाइल और प्रोग्राम ओपन और मैनेज कर सकते हैं, कहलाता हैं?

  • बैकग्राउंड
  • डेस्कटॉप – {Correct Answer}
  • वॉलपेपर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 33: विंडोज 11 में पुनः डिज़ाइन किये गए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

  • हार्डवेयर बेचना
  • सॉफ्टवेयर वितरित करना
  • फिल्में स्ट्रीमिंग करना
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 34: विंडोज 11 में एकीकृत कौनसी तकनीक यूजर को अपने PC पर एंड्राइड ऐप चलाने में सक्षम बनाती हैं?

  • विंडोज स्टोर – { Correct Answer}
  • माइक्रोसॉफ्ट एज
  • प्रोजेक्ट लेट
  • विंडोज डिफेंडर

Question 35: विंडोज 11 में कौन सा फीचर विजेट, समाचार और अन्य सामग्री की वैयक्तिकृत फीड बनाने पर केंद्रित हैं?

  • लाइव टाइल्स
  • स्टार्ट मेनू
  • टास्क बार
  • विजेट्स – {Correct Answer}

Question 36: निम्नलिखित में से कौन सी MS-DOS बूट डिस्क की एक आवश्यक फाइल हैं?

  • TREE.COM
  • START.COM
  • COMMAND.COM – {Correct Answer}
  • VER.COM

Question 37: ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर – {Correct Answer}
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
  • कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर

उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Assessment 3 Exploring Your Computer के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!

error: Content is protected !!