RSCIT Online Assessment-13

RSCIT Assessment – 13 (Useful Application of IT) Answer Key in Hindi

[RSCIT iLearn Assessment – 13 (Useful Application of IT) Answer Key in Hindi 2024 | RSCIT April 2024 batch Assessment – 13 (Useful Application of IT) Answer Key in Hindi]

RSCIT की परीक्षा पास करने के लिए Online Assessments का पास करना जरुरी हैं. इस ऑनलाइन टेस्ट में आपके कंप्यूटर ज्ञान को टेस्ट दिया जाता हैं. कुल 15 Online Assessments होते हैं. हम आपके लिए Online Assessments की Answer Key लेकर आये हैं.

अप्रैल 2024 बैच से Question and Answer में बदलाव हो गया हैं और हम आपको दे रहे Latest RSCIT iLearn Assessment 13 Question & Answers.

आपको बता दे कि ऑनलाइन टेस्ट में प्रश्नों एवं उसमें दिए गए विकल्प change हो सकते हैं.अतः Question को पूरा पढ़े एवं हमारे पेज पर दिए गए सभी Question से मिलान करके सही उत्तर (Answer) भरे.

अप्रैल 2024 से पहले के बैच के Assessments के Question एवं Answer के लिए यहाँ क्लिक करे

RSCIT Assessment – 13 (Useful Application of IT) Answer Key in Hindi


Question 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं?

  • नॉर्टन
  • क्विक हील
  • K7
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 2: नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा USB संस्करण सबसे तेज डेटा स्थानांतरण गति प्रदान करता हैं?

  • USB 1.1
  • USB 2.0
  • USB 3.0
  • USB 4.0 – {Correct Answer}

Question 3: एक स्टैण्डर्ड सिंगल-लेयर डीवीडी की अधिकतम भण्डारण क्षमता क्या हैं?

  • 4.7 GB – {Correct Answer}
  • 8.5 GB
  • 700 MB
  • 1.44 MB

Question 4: एलसीडी प्रोजेक्टर पर कौन सा पोर्ट डीवीडी प्लेयर या गेमिंग कंसोल से सीधे कनेक्शन की अनुमति देता हैं?

  • HDMI – {Correct Answer}
  • VGA
  • RCA
  • USB

Question 5: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर सीडी/डीवीडी बर्निंग के लिए आमतौर पर किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं?

  • आई बर्न
  • नीरो बर्निंग रोम – {Correct Answer}
  • टोस्ट टाइटेनियम
  • डिस्क यूटिलिटी


Question 6: एक स्टैण्डर्ड वाइडस्क्रीन प्रेजेंटेशन का आस्पेक्ट रेश्यो क्या हैं?

  • 4:3
  • 16:9 – {Correct Answer}
  • 2:1
  • 1:1

Question 7: प्रिंटिंग के लिए डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए आमतौर पर किस फाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता हैं?

  • PDF – {Correct Answer}
  • JPEG
  • MP3
  • TXT

Question 8: कौन सा प्रिंटिंग विकल्प आपको डॉक्यूमेंट के कई पृष्ठों को कागज़ की एक शीट पर प्रिंट करने की अनुमति देता हैं?

  • कॉलेट – {Correct Answer}
  • डुप्लेक्स
  • एन-अप
  • ज़ूम

Question 9: निम्नलिखित में से कौन सी मोटर चालित प्रोजेक्टर स्क्रीन की विशेषता हैं?

  • मैन्युअल हाइट एडजस्टमेंट
  • रिट्रक्ट तथा डेप्लॉय हेतु रिमोट कण्ट्रोल – {Correct Answer}
  • बिल्ट इन स्पीकर
  • टचस्क्रीन इंटरफ़ेस

Question 10: कंप्यूटर सिस्टम में प्रिंट व्यू का उद्देश्य क्या हैं?

  • प्रिंटेड डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए
  • प्रिंट कार्यों के क्रम को मैनेज करने के लिए – {Correct Answer}
  • प्रिंटिंग के लिए डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना
  • प्रिंटिंग हेड्स को साफ़ करने के लिए

Question 11: कुछ यूएसबी फ़्लैश ड्राइव पर राइट-प्रोटेक्ट स्विच का उद्देश्य क्या हैं?

  • डेटा ट्रांसफर गति बढ़ाने के लिए
  • डेटा के आकस्मिक विलोपन या संसोधन को रोकने के लिए – {Correct Answer}
  • वायरलेस डेटा ट्रांसफर सक्षम करने के लिए
  • यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए

Question 12: विंडोज पर यूएसबी ड्राइव को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता हैं?

  • CTRL+E
  • ALT+F4
  • Right Click > Eject – {Correct Answer}
  • Windows Key + R > Eject

Question 13: CD या DVD को बर्न करते समय फाइनलाइज विकल्प का उद्देश्य क्या हैं?

  • डिस्क में अंतिम रूप देने के लिए – {Correct Answer}
  • आगे लिखने के लिए डिस्क को बंद करना
  • गति के लिए डिस्क को अनुकूलित करने के लिए
  • डिस्क का रंग बदलने के लिए

Question 14: प्रेजेंटेशन सेटअप में प्रोजेक्टर स्क्रीन का उद्देश्य क्या हैं?

  • प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए
  • ऑडियो आउटपुट को बढ़ाने के लिए
  • इमेज को प्रोजेक्ट करने के लिए एक सतह प्रदान करना – {Correct Answer}
  • कमरे के तापमान को नियंत्रित करने के लिए

Question 15: कंप्यूटर से यूएसबी फ़्लैश ड्राइव में डेटा कैसे स्थानांतरित किया जाता हैं?

  • फाइलों को ड्रैग तथा ड्रॉप करके – {Correct Answer}
  • डेटा प्रिंट करके
  • डेटा स्कैन करके
  • टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करके

Question 16: यूएसबी का पूर्ण रूप हैं?

  • यूनिवर्सल सीरियल बस – {Correct Answer}
  • यूनिफाइड स्टोरेज ब्लॉक
  • अल्ट्रा स्पीडी बैकअप
  • यूजर सिस्टम ब्रिज

Question 17: सीडी और डीवीडी के लिए आमतौर पर किस प्रकार के फाइल सिस्टम का उपयोग किया जाता हैं?

  • NTFS – {Correct Answer}
  • FAT32
  • ISO 9660
  • exFAT

Question 18: रिजॉल्यूशन के सन्दर्भ में, XGA का क्या अर्थ हैं?

  • एक्सटेंडेड ग्राफ़िक्स ऐरे – {Correct Answer}
  • एक्स्ट्रा गुड आस्पेक्ट
  • ज़ेरोक्स ग्राफ़िक अडॉप्टर
  • ज़ेरोक्स गामा एडजस्टमेंट

Question 19: विंडोज में सिस्टम रिस्टोर पॉइंट बनाने का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?

  • डिस्क स्पेस फ्री करना
  • ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना
  • यदि कोई इशू आता हैं तो सिस्टम की पुरानी स्टेटमेंट पर जाना – {Correct Answer}
  • इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना

Question 20: कंप्यूटर को एलसीडी प्रोजेक्टर से कनेक्ट करने के लिए आमतौर पर किस कनेक्टर का उपयोग किया जाता हैं?

  • HDMI
  • VGA – {Correct Answer}
  • USB
  • ETHERNET

Question 21: वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में प्रिंट प्रीव्यू फीचर का क्या उद्देश्य हैं?

  • डॉक्यूमेंट का सीधे प्रिंट करने के लिए
  • प्रिंट करने के दौरान डॉक्यूमेंट किस प्रकार दिखेगा – {Correct Answer}
  • एरर हेतु डॉक्यूमेंट को स्कैन करे के लिए
  • डॉक्यूमेंट को अलग फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए

Question 22: कौनसा शब्द सीडी या डीवीडी की सम्पूर्ण सामग्री को कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में कॉपी करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता हैं?

  • डिस्क फॉर्मेटिंग
  • डिस्क क्लोनिंग – {Correct Answer}
  • डिस्क ऑथरिंग
  • डिस्क कम्प्रेशन

Question 23: प्रोजेक्टर में कीस्टोन करेक्शन फीचर का क्या कार्य हैं?

  • कलर सेचुरेशन को एडजस्ट करना
  • प्रक्षेपित स्क्रीन को स्क्रीन के आकार के अनुरूप एडजस्ट करता हैं – {Correct Answer}
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस को कण्ट्रोल करना
  • 3D इफ़ेक्ट को बढ़ाना

Question 24: यूएसबी हब का उद्देश्य क्या हैं?

  • यूएसबी उपकरणों को चार्ज करने के लिए
  • उपलब्ध यूएसबी पोर्ट को संख्या बढ़ाने के लिए – {Correct Answer}
  • यूएसबी डेटा एन्क्रिप्ट करने के लिए
  • यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए

Question 25: नॉर्टन हैं ?

  • एंटी-वायरस – {Correct Answer}
  • वैक्सीन
  • एंटीडोट
  • 2 तथा 3 दोनों

Question 26: कंप्यूटर से जुड़े प्रिंटर का प्राथमिक कार्य क्या हैं?

  • स्कैनिंग
  • कॉपीइंग
  • प्रिंटिंग – {Correct Answer}
  • फेक्सिंग

Question 27: सीडी/डीवीडी बर्निंग में, बर्न स्पीड शब्द का तात्पर्य क्या हैं?

  • डिस्क को बर्न करने के लिए आवश्यक तापमान
  • किसी डिस्क को बर्न करने में लगने वाला समय
  • डिस्क पर डाटा राइट करने में लगने वाली गति – {Correct Answer}
  • बर्न करने की प्रक्रिया में प्रयुक्त ईंधन का

Question 28: सीडी का पूर्ण रूप हैं?

  • सेंट्रल डेटाबेस
  • कॉम्पैक्ट डिस्क – {Correct Answer}
  • कंप्यूटर ड्राइव
  • कोड डेवलपर

Question 29: यूएसबी 3.0 की अधिकतम डेटा स्थानांतरण गति क्या हैं?

  • 480 Mbps
  • 1 Gbps
  • 5 Gbps – {Correct Answer}
  • 10 Gbps

Question 30: सीडी/डीवीडी बर्न करने में लेजर का क्या कार्य हैं?

  • बर्निंग प्रोसेस के लिए हीट को जेनेरेट करना
  • डिस्क से डाटा रीड करना
  • डिस्क सरफेस पर पिट्स को उत्कीर्ण करना – {Correct Answer}
  • डिस्क रोटेशन स्पीड को जांचना

Question 31: इमेज बनाने के लिए एलसीडी प्रोजेक्टर में आमतौर पर किस तकनीक का उपयोग किया जाता हैं?

  • डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग
  • आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड
  • लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले – {Correct Answer}
  • लाइट एमिटिंग डायोड

उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Assessment 13 (Useful Application of IT) के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे कि सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!

error: Content is protected !!