[ RSCIT Exam Old Question Paper – May 2023 with Answer key in Hindi | RSCIT Old Question Papers in Hindi ]
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए पुराने पेपर को हल (RSCIT Old Question Papers in Hindi) करना बहुत फायदेमंद रहता हैं. इससे न केवल आपको RSCIT के पेपर का अभ्यास होता हैं बल्कि अपनी कमजोरियों को दूर करने का भी मौका मिलता हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं पुराने पेपर. जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी.
RSCIT की परीक्षा मे से कई सारे प्रश्न हूबहू Old question paper से रिपीट भी होते हैं इसलिए पुराने पेपर को हल करना सफलता की गारंटी बन सकती हैं.
RSCIT Exam Old Question Paper – May 2023 with Answer key in Hindi
Question 01: निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए ?
वक्तव्य 1 : एमएस-वर्ड में वॉटरमार्क विकल्प का उपयोग प्रष्ठ की सामग्री के पीछे फीके पाठ को सम्मिलित करने के लिए किया जाता है.
वक्तव्य 2: एमएस-वर्ड में इंडेंट आप्शन का इस्तेमाल पैराग्राफ के बीच अन्तराल बदलने के लिए किया जाता है.
- वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है – {Correct Answer}
- वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
- दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत है
- दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही है
Question 02: मान लीजिये की प्रत्येक पेपर के प्राप्त अंक B2 से B7 सेल में है| प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 होते है. एमएस-एक्सेल 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है ?
- =SUM(B2:B7)/600*100 – {Correct Answer}
- =600*100/SUM(B2:B7)
- =OBTAIN(B2:B7)/600*100
- ये सभी
Question 03: यदि आप एक ई-मेल सन्देश के ………… बॉक्स में प्राप्तकर्ता इमेल पता जोड़ते है, तो सन्देश की प्रति उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है, और प्राप्तकर्ता को दिखाई नहीं देता है ?
- To
- Cc
- Bcc – {Correct Answer}
- Subject
Question 04: डी.एन.एस. सेवा ………….. को सम्बंधित ……….. में अनुवाद करती है ?
- आईपी पता , डोमेन नाम
- डोमेन नाम , आईपी पता – {Correct Answer}
- क्लाइंट, सर्वर
- फोल्डर, फाइल
Question 05: आप अपने फोन, टेबलेट या अन्य डिवाइस को चार्ज करने वाले पैड पर शारीरिक रूप से प्लग इन किये बिना उपकरण को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते है ?
- मेगा चार्जिंग
- मैग्नेटिक चार्ज – {Correct Answer}
- बीटा चार्जिंग
- गीगा चार्जिंग
Question 06: बिग डाटा क्या है ?
- इसका उपयोग एमएस-वर्ड 2010 में दस्तावेज की सम्पूर्ण उपस्थिति बढाने के लिए किया जाता है
- यह एक डाटा सेट है जो इतने विशाल या जटिल है कि परम्परागत डाटा प्रोसेसिंग एप्लीकेशन सोफ्टवेयर उनसे निपटने के लिए अपर्याप्त है. – {Correct Answer}
- वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए यूटिलिटी है.
- यह एक डायरेक्टरी है जिसे स्रोत डायरेक्टरी में स्थान्नान्तरित किया जाता है
Question 07: ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाओ का लाभ उठाया जा सकता है ?
- बिल भुगतान
- प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन
- शिकायत दर्ज करना
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 08: MS PowerPoint में शुरू से ही स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
- F5 – {Correct Answer}
- F6
- F7
- F8
Question 09: एमएस एक्सेल में कॉपी किये गए सेल या रेंज को पेस्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
- Ctrl + C
- Ctrl + X
- Ctrl + V – {Correct Answer}
- Ctrl + A
Question 10: नया दस्तावेज या विंडो खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
- Ctrl + O
- Ctrl + S
- Ctrl + N – {Correct Answer}
- Ctrl + P
Question 11: निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम उदहारण है ?
- विंडोज 7
- विंडोज 8
- विंडोज 10 – {Correct Answer}
- विंडोज एक्सपी
Question 12: निम्नलिखित में से कौनसा गूगल द्वारा विकसित एक वेब ब्राउज़र है ?
- सफारी
- फ़ायरफ़ॉक्स
- इंटरनेट एक्स्प्लोरर
- क्रोम – {Correct Answer}
Question 13: एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार निम्नलिखित है ?
- फ्लैट पैनल और लेजर
- नॉर्मल और रूफ माउंटेड – {Correct Answer}
- मेश मोडल और घुमावदार
- इनमे से कोई नहीं
Question 14: वीजीए केबल में कितने पिन होते है ?
- 11
- 12
- 17
- इनमे से कोई नहीं – {Correct Answer}
Question 15: निम्नलिखित में से कौनसा इन्टरनेट कनेक्शन का प्रकार है ?
- डायल अप
- डीएसएल
- वाईफाई
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 16: राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेंस पहले कौनसी है ?
- राज मेघ
- राज नेट
- राज सेवा द्वार
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 17: एसएसओ पोर्टल निवासी के लॉग इन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है ?
- वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ
- राजस्थान संपर्क
- ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 18: ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है ?
- ट्विटर / X
- फेसबुक
- अमेज़न – {Correct Answer}
- ये सभी
Question 19: Microsoft PowerPoint 2010 के एनीमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित है ?
- पूर्वावलोकन
- एनीमेशन
- समय
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 20: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिये ?
(1) Input Devices (P) Trackball, Microphone, Keyboard
(2) Output Device (Q) Hard Disk Drive
(3) Storage Devices (R) Monitor, Printer, Headphone
- 1-P, 2-Q, 3-R
- 1-Q, 2-R, 3-P
- 1-P, 2-R, 3-Q – {Correct Answer}
- 1-Q, 2-P, 3-R
Question 21: हॉटस्पॉट इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है ?
- वाई-फाई – {Correct Answer}
- इंडक्शन
- इन्फ्रारेड
- ये सभी
Question 22: MS-Excel 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित है ?
- चार्ट शीर्षक, लीजेंड्स, डेटा लेबल
- डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज, ग्रिडलाइंस – {Correct Answer}
- वैल्यू एक्सिक्स, कैटेगरी एक्सिक्स
- ये सभी
Question 23: निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कंप्यूटर को फ़ोन लाइन के माध्यम से इन्टरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है ?
- मोडेम – {Correct Answer}
- राउटर
- स्विच
- फ़ायरवॉल
Question 24: निम्नलिखित में से कोनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए नि:शुल्क ) मोबाइल ओएस है ?
- विंडोज फ़ोन ओएस
- एप्पल आइओएस
- (A) और (B) दोनों
- इनमे से कोई नहीं – {Correct Answer}
Question 25: ‘URL’ का विस्तारित रूप है ?
- अनइंटरपटेड रिसोर्स लोकेशन
- यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन
- यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
- युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर – {Correct Answer}
Question 26: कोनसा प्रिंटर, कागज के उपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओ को अत्यन्त तेजी से छिड़ककर डेटा या बिम्बों को प्रिंट करता है ?
- इंकजेट प्रिंटर – {Correct Answer}
- लेजर प्रिंटर
- डॉटमेट्रिक्स प्रिंटर
- ड्रम प्रिंटर
Question 27: पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लीकेट स्लाइड करने की शॉर्टकट कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है ?
- Ctrl + X
- Ctrl + N
- Ctrl + M
- Ctrl + D – {Correct Answer}
Question 28: डीवीडी का विस्तृत रूप है ?
- डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
- डिजिटल विडियो डिस्क
- डिजिटल विडियो डेफिनेशन
- (A) और (B) दोनों – {Correct Answer}
Question 29: इनमे से कोनसा कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सोफ्टवेयर पर रन करता है और दूसरे सोफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है ?
- ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}
- एप्लीकेशन सोफ्टवेयर
- (A) और (B) दोनों
- इनमे से कोई नहीं
Question 30: भारत के राष्ट्रिय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है ?
- Rupay – {Correct Answer}
- Master Card
- Visa
- Mestro
Question 31: कंप्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
- स्टार्टिंग
- टर्निंग ऑन
- हाईबरनेटिंग
- बूटिंग – {Correct Answer}
Question 32: निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है ?
- गूगल क्रोम
- सफारी
- मोज़िला फायरफोक्स
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 33: निम्नलिखित में से कोनसा एक ई-गवर्नेंस सेवाओ के रूप में माना जा सकता ?
- ड्राइविंग लाइसेंस – {Correct Answer}
- कार ड्राइविंग
- सब्जियाँ खरीदना
- टी-शर्ट प्रिंटिंग
Question 34: जोयस्टिक एक प्रकार है ?
- इनपुट डिवाइस – {Correct Answer}
- मेमोरी
- आउटपुट डिवाइस
- गेम
Question 35: फ़्लैश मेमोरी है ?
- सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- रैम
- पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस – {Correct Answer}
उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Exam Old Question Paper – May 2023 के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे की सभी को सही Answer मिल सके !