RSCIT Online Course

RSCIT Online Course from Home

[RSCIT Online Course from Home | RSCIT at Home in 2024 | RSCIT from Home for Female ]

अब आप घर बैठकर भी RSCIT कोर्स कर सकते हैं. आपको अब घर से दूर जाने की जरूरत नहीं हैं. अपने बेसिक डाक्यूमेंट्स जैसे कि दसवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल और फ़ोन नंबर आप हमें भेज सकते है. इसके बाद आपको इस कोर्स की फीस जमा करानी होगी. फीस जमा होने के पश्चात ही आपकी RKCL लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड मिलेंगे.

  • बेसिक डाक्यूमेंट्स जैसे कि दसवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो
  • कोर्स की फीस जमा कराए – Rs. 4200/-
  • फीस जमा होने के पश्चात ही आपकी RKCL लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड मिलेंगे.
  • RKCLआपको पाठ्य सामग्री भेजेंगे
  • तैयारी के लिए RKCL और हम आपको लगातार जानकारी देते रहेंगे

RSCIT परीक्षा की प्रक्रिया [ RSCIT Exam Process ]

वीएमओयू- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राज्य भर के छात्रों के लिए एक ऑफ़लाइन MCQ [RSCIT Online Course] -आधारित परीक्षा आयोजित की। वीएमओयू राजस्थान के विभिन्न जिलों और तहसील मुख्यालयों में आरएससीआईटी परीक्षा केंद्र बनाता है। पूरे शैक्षणिक कैलेंडर वर्ष में विश्वविद्यालय द्वारा तीन से चार परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

RSCIT परीक्षा पैटर्न

  • Internal Online Assessment : 30 अंक
  • External Paper – 70 अंक

RSCIT की फ़ीस कितनी हैं ? / What is the fee of RSCIT

अप्रैल 2024 से RSCIT की फ़ीस में वृद्धि की गई हैं। अब RSCIT कोर्स की फ़ीस ₹4200 रुपये है जबकि सरकारी कर्मचारियों के लिए यह फ़ीस ₹2700 रुपये हैं।

फ़ीस के बारे में जानकारी के लिए अपने निकटतम ITGK (आईटी ज्ञान केंद्र) पर संपर्क करें !

RSCIT कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज या योग्यता ( RSCIT course eligibility or documents)

  • अभ्यर्थी भारत का निवासी होना चाहिए
  • दसवी की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • फ़ोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

RSCIT कोर्स की कितनी अवधि है ? / RSCIT course duration?

इस Computer Course (RSCIT) की अवधि 3 महीने होती है, जिसे Hindi, English दोनों भाषाओँ में किया जा सकता है।

घर बैठकर RSCIT तैयारी करने के लिए “RSCIT Online App” जरूर डाउनलोड करें !

error: Content is protected !!