RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited): राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) की स्थापना भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत राजस्थान सरकार द्वारा प्रवर्तित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गयी हैं. आरकेसीएल(RKCL) का मुख्य उद्देश्य ज्ञान और कौशल आधारित समाज का निर्माण करना, समाज में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के उपयोग तथा प्रभाव से सम्बंधित आर्थिक और सामाजिक असमानताओं को कम करना, समाज के हर तबके तक अस्तित्व, विकास और सशक्तिकरण के लिए आधुनिक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), सम्बंधित नवाचारों और आईसीटी के वास्तविक लाभ को पहुँचाना हैं.
आरकेसीएल 25 अप्रैल 2008 को स्थापना के बाद से ही सभी जिलों और तहसीलों में फैले हुए 6500 + आईटी ज्ञान केंद्रों के विशाल नेटवर्क और RS -CIT (डिजिटल साक्षरता) और RS -CFA (वित्तीय साक्षरता) कोर्सेज के माध्यम से राजस्थान में डिजिटल और वित्तीय साक्षरता फैलाने में महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका निभा रहा हैं.
आरकेसीएल ने राजस्थान में अब तक 70 लाख से अधिक लोगों को RS -CIT के माध्यम से डिजिटल साक्षर कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की हैं. युवाओं को आईसीटी पर प्रेरित करने , समाज में व्याप्त डिजिटल विभाजन कम करने, नागरिकों को आईटी के स्मार्ट उपयोगकर्ताओं बनाने के साथ ही आरकेसीएल ने पुरे राजस्थान में डिजिटल क्रांति फ़ैलाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई हैं.
आरकेसीएल के मुख्य अंशधारक निम्न हैं:
- राजस्थान सरकार,
- महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड पुणे,
- राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर,
- वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा,
- राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर और
- सेण्टर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस जयपुर
आरकेसीएल सरकारी विश्वसनीयता और सामाजिक जिम्मेदारी का एक अनूठा मिश्रण हैं और दूसरी तरफ उद्यमशीलता प्रतिस्पर्धा, लचीलापन, उत्पादकता और आत्मनिर्भरता का एक अच्छा उदाहरण हैं.
आरकेसीएल के डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम RS-CIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) को राजस्थान के नागरिकों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता दी गयी हैं. RS-CIT की मुख्य परीक्षा वीएमओयू, कोटा द्वारा आयोजित की जाती हैं और VMOU कोटा द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं.
RS-CIT एक व्यापक, उच्च गुणवत्ता और कम लागत वाला डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम हैं जो विद्यार्थी की कंप्यूटर, मोबाइल और उभरती तकनीकों की मूलभूत समझ को विकसित करने में मदद करती हैं. RSCIT पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी में उत्कृष्ट सामग्री और अत्याधुनिक शिक्षण प्रबंधन प्रणाली के साथ उपलब्ध हैं.
RSCIT को शिक्षार्थियों को प्रौद्योगिकी की बुनियादी समझ विकसित करने, उत्पादकता बढ़ाने, प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर जीवन शैली में सुधार करने और व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.
RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) & RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) – FAQ’s
RKCL का पूरा नाम राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) हैं.
RKCL की स्थापना 25 अप्रैल 2008 को की गयी थी.
आरकेसीएल के मुख्य अंशधारक निम्न हैं:
1. राजस्थान सरकार,
2. महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड पुणे,
3. राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर,
4. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा,
5. राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर और
6. सेण्टर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस जयपुर
RS-CIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) एक डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम हैं जिसकी शुरुआत आरकेसीएल के द्वारा की गयी. RSCIT को राजस्थान के नागरिकों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता दी गयी हैं.
RSCIT की मुख्य परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित की जाती हैं.
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा RSCIT का सर्टिफिकेट दिया जाता हैं.
RSCIT पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी में उत्कृष्ट सामग्री और अत्याधुनिक शिक्षण प्रबंधन प्रणाली के साथ उपलब्ध हैं.