RSCIT Online Assessment-11

RSCIT Assessment – 11 (Cyber Security and Awareness) Answer Key in Hindi

[RSCIT iLearn Assessment – 11 (Cyber Security and Awareness) Answer Key in Hindi 2024 | RSCIT April 2024 batch Assessment – 11 (Cyber Security and Awareness) Answer Key in Hindi]

RSCIT की परीक्षा पास करने के लिए Online Assessments का पास करना जरुरी हैं. इस ऑनलाइन टेस्ट में आपके कंप्यूटर ज्ञान को टेस्ट दिया जाता हैं. कुल 15 Online Assessments होते हैं. हम आपके लिए Online Assessments की Answer Key लेकर आये हैं.

अप्रैल 2024 बैच से Question and Answer में बदलाव हो गया हैं और हम आपको दे रहे Latest RSCIT iLearn Assessment 11 Question & Answers.

आपको बता दे कि ऑनलाइन टेस्ट में प्रश्नों एवं उसमें दिए गए विकल्प change हो सकते हैं.अतः Question को पूरा पढ़े एवं हमारे पेज पर दिए गए सभी Question से मिलान करके सही उत्तर (Answer) भरे.

अप्रैल 2024 से पहले के बैच के Assessments के Question एवं Answer के लिए यहाँ क्लिक करे

RSCIT Assessment – 11 (Cyber Security and Awareness) Answer Key in Hindi


Question 1: _________ कुछ वैध प्रोग्राम में एम्बेडेड एक कोड हैं जो कुछ शर्तों के पूरा होने पर विस्फोट करने के लिए सेट किया जाता हैं?

  • ट्रैपडोर
  • ट्रोज़न हॉर्स
  • लॉजिक बॉम्ब – {Correct Answer}
  • वायरस

Question 2: निम्नलिखित में से वह कौन सा सॉफ्टवेयर का प्रकार हैं जिसमें स्वयं-प्रतिकृति सॉफ्टवेयर होता हैं जो फाइलों और सिस्टम को नुकसान पहुंचाता हैं?

  • वायरस – {Correct Answer}
  • ट्रोज़न हॉर्स
  • बोट्स
  • वर्म्स

Question 3: दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम जो स्वचालित रूप से प्रतिकृति नहीं बनाता हैं, कहलाता हैं?

  • ट्रोज़न हॉर्स – {Correct Answer}
  • वर्म
  • ज़ॉम्बी
  • वायरस

Question 4: किसी वेबसाइट URL में www की उपस्थिति क्या दर्शाती हैं?

  • वेबसाइट अधिक भरोसेमंद हैं
  • वेबसाइट पुरानी तकनीक का उपयोग कर रही हैं
  • वेबसाइट कम सुरक्षित हैं
  • यह सिर्फ एक नामकरण परम्परा हैं और सुरक्षा को प्रभावित नहीं करती हैं – {Correct Answer}

Question 5: कौनसा कंप्यूटर वायरस आपके कंप्यूटर पर होने वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड करता हैं?

  • डीओएस
  • मैलवेयर एंड्राइड
  • ट्रैपर
  • कीलॉगर – {Correct Answer}


Question 6: डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल-ऑफ़-सर्विस(DOS) अटैक का उद्देश्य हैं?

  • किसी सिस्टम तक अनाधिकृत पहुँच प्राप्त करना
  • कंप्यूटर पर दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना
  • इसे बनाने के लिए किसी सिस्टम को ट्रैफिक से अभिभूत करना – {Correct Answer}
  • फाइल एन्क्रिप्ट करना तथा रैनसम की मांग करना

Question 7: उन वायरस का नाम क्या हैं जो उपयोगकर्ताओं को उपयोगी एप्लीकेशन होने का दिखावा करके उन्हें डाउनलोड करने और/या निष्पादित करने के लिए बाध्य करते हैं?

  • क्रैकर
  • वर्म
  • ट्रोज़न हॉर्स – {Correct Answer}
  • कीलॉगर

Question 8: क्रेडेंशियल फिशिंग हमले का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?

  • किसी डिवाइस पर मैलवेयर इनस्टॉल करना
  • ट्रांसमिशन के दौरान पासवर्ड इंटरसेप्ट करना
  • किसी नेटवर्क तक अनाधिकृत पहुँच प्राप्त करना
  • उपयोगकर्ताओं नाम और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करना – {Correct Answer}

Question 9: कंप्यूटर चालू होने पर निष्पादित होने वाले वायरस हैं?

  • मैक्रो
  • फाइल इंस्पेक्टर
  • बूट सेक्टर – {Correct Answer}
  • उपरोक्त में से कोई नही

Question 10: पासवर्ड सुरक्षा के सन्दर्भ में ब्रूट फाॅर्स अटैक क्या हैं?

  • सॉफ्टवेयर की कमजोरियों का फायदा उठाना
  • ट्रायल तथा एरर के माध्यम से पासवर्ड का अनुमान लगाना – {Correct Answer}
  • डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन को बाधित करना
  • पासवर्ड प्राप्त करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग करना

Question 11: एक हानिरहित (harmless ) प्रतीत होने वाले कोड के अंदर छिपा हुआ एक दुर्भावनापूर्ण (malicious ) कोड, कहलाता हैं?

  • वर्म
  • बॉम्ब
  • ट्रोज़न हॉर्स – {Correct Answer}
  • वायरस

Question 12: मैन-इन-द-मिडिल (एमआईटीएम) हमले का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?

  • व्यक्तिगत जानकारी चुराना – {Correct Answer}
  • दो पक्षों के बीच संचार को रोकना और बदलना
  • किसी सिस्टम पर ट्रैफिक को ओवरलोड करना
  • कंप्यूटर से फाइलें हटाना

Question 13: जब हैकर्स नेटवर्क पर दबाव डालने के लिए किसी वेबसाइट पर अनुपयोगी ट्रैफिक भर देते हैं, तो इसे _________ कहा जाता हैं?

  • डीओएस अटैक्स – {Correct Answer}
  • स्पूफ़िंग
  • फिशिंग
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 14: किस प्रकार के हमले में पासवर्ड सहित संवेदनशील जानकारी प्रकट करने के लिए भ्रामक ईमेल भेजना शामिल हैं?

  • ब्रूट फाॅर्स अटैक
  • फिशिंग अटैक – {Correct Answer}
  • डिक्शनरी अटैक
  • रेनबो टेबल अटैक

Question 15: किसी वेबसाइट URL में HTTPS का क्या अर्थ हैं?

  • Hyper Text Transfer Protocol Secure – {Correct Answer}
  • Hyper Text Transfer Protocol Stand
  • Hyper Text Transmission Protocol Secure
  • Hyper Text Transfer Privacy and Secure

Question 16: एक वेबसाइट यूआरएल जो https:// से शुरू होता हैं और एड्रेस बार में एक पेडलॉक आइकॉन शामिल होता हैं, यह दर्शाता हैं?

  • वेबसाइट पुराने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग
  • वेबसाइट एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित करना – {Correct Answer}
  • वेबसाइट सभी प्रकार के साइबर खतरों से सुरक्षित हैं
  • वेबसाइट ऑफलाइन हैं

Question 17: VPN का पूर्ण रूप हैं?

  • Virtual Private Network – {Correct Answer}
  • Very Private Navigator
  • Verified Public Network
  • Visual Proxy Network

Question 18: फ़ायरवॉल का उपयोग क्या हैं?

  • इंटरनेट से आने वाले पैकटों को फ़िल्टर करता हैं
  • इंटरनेट से इंट्रानेट पर आने वाले पैकटों को फ़िल्टर करना
  • इंटरनेट पर प्रसारित पैकटों को फ़िल्टर करना – {Correct Answer}
  • तीव्र ई-कॉमर्स हेतु पैकेट फास्टर ट्रैफिक

Question 19: निम्न में से कौन सा स्वतंत्र दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम हैं जिसके लिए किसी होस्ट प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं हैं?

  • वायरस
  • लॉजिक बॉम्ब
  • वर्म – {Correct Answer}
  • ट्रैप डोर्स

Question 20: सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए ब्राउज़र कैश और कूकीज को नियमित रूप से क्लियर करने का उद्देश्य क्या हैं?

  • वेबसाइट का प्रदर्शन बढ़ाना – {Correct Answer}
  • सेव किये गए पासवर्ड हटाना
  • वेबसाइटों को यूजर्स गतिविधि पर नजर रखना
  • ब्राउज़र एक्सटेंशन डिसेबल करना

Question 21: निम्न में कौन इंटरनेट पर यूजर्स की गतिविधियों पर नजर रखता हैं और किसी अन्य तक पहुंचाता हैं?

  • एडवेयर
  • स्पाइवेयर – {Correct Answer}
  • मैलवेयर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 22: वर्ष 2000 में किस वायरस ने लोगो को I LOVE YOU सब्जेक्ट के साथ ईमेल भेजा ?

  • लव लेटर
  • लवबग – {Correct Answer}
  • वैलेंटाइन कनेक्शन
  • डार्लिंग लिंक

Question 23: निम्न में से कौन प्रतिष्ठित ऑनलाइन भुगतान पोर्टलों में पाई जाने वाली एक सामान्य सुरक्षा सुविधा हैं?

  • केवल क्रिप्टोकरेन्सी में भुगतान का अनुरोध
  • HTTPS के बजाय HTTP का उपयोग करना
  • यूजर अकाउंट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन – {Correct Answer}
  • भुगतान प्रक्रिया के दौरान पॉप-अप विज्ञापन

Question 24: जब कोई व्यक्ति कंप्यूटर का उपयोग करके लोगों के एक समूह को हानि पहुंचाने का प्रयास करता हैं तो उसे क्या कहा जाता हैं?

  • क्रैकर
  • सोशल इंजीनियर
  • साइबर टेररिस्ट – {Correct Answer}
  • वाइट हैट इंट्रूडर

Question 25: पासवर्ड अटैक्स के सन्दर्भ में कीलोगर क्या हैं?

  • सॉफ्टवेयर जो रैंडम पासवर्ड उत्पन्न करता हैं
  • दुर्भावना पूर्ण सॉफ्टवेयर जो किसी को क्षति पहुंचाता हैं
  • पासवर्ड हैश को क्रैक करने के लिए एक टूल
  • एक प्रकार का फिशिंग अटैक – {Correct Answer}

Question 26: एक वायरस जो सबसे पहले ARPANET पर पाया गया था?

  • क्रीपर – {Correct Answer}
  • स्टक्सनेट
  • कांसेप्ट
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 27: एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन तकनीकों के निर्माण और उपयोग का अध्ययन कहलाता हैं?

  • साइफर
  • क्रिप्टोग्राफ़ी – {Correct Answer}
  • एन्क्रिप्शन
  • डिक्रिप्शन

Question 28: निम्न में कौन आपको स्पैम से नहीं बचाता हैं?

  • फिल्टर्स
  • पॉपअप ब्लॉकर – {Correct Answer}
  • ईमेल रूल्स
  • स्पैम ब्लॉकर

Question 29: रेनसेमवेयर को किस उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया हैं?

  • निजी जानकारी चुराना
  • एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को डिसेबल करना
  • फाइलों को एन्क्रिप्ट करना और उनको रिलीज़ करने के लिए भुगतान की मांग करना – {Correct Answer}
  • इंटरनेट पर उपयोगकर्ताओं गतिविधियों को ट्रैक करना

Question 30: साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में फिशिंग क्या हैं?

  • एक प्रकार का मैलवेयर
  • किसी सिस्टम तक अनधिकृत पहुँच
  • संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए व्यक्तियों को ठगने का प्रयास – {Correct Answer}
  • रैनसम के लिए फाइलों का एन्क्रिप्शन

Question 31: ऐसे कंप्यूटर प्रोग्राम जो अटैकर्स द्वारा आपके कंप्यूटर तक रुट या प्रशासनिक पहुँच हासिल करने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं?

  • बैकडोर
  • रूटकिट्स – {Correct Answer}
  • मैलवेयर
  • एन्टीवेयर

Question 32: निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर थ्रेट का एक वर्ग हैं?

  • फिशिंग
  • सॉलिसिटिंग
  • स्टॉकिंग
  • डीओएस अटैक्स – {Correct Answer}

उम्मीद हैं कि आपको RSCIT Assessment 11 (Cyber Security and Awareness) के सारे Questions के सही Answers आपको मिल गए होंगे. अगर कोई Question इसमें नहीं हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम जल्द ही उस प्रश्न को इस लिस्ट में शामिल करेंगे जिससे कि सभी को सही Answer मिल सके !

हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एवं फॉलो करे!

error: Content is protected !!