RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों,
RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! हमें उम्मीद है कि यह क्रैश कोर्स RSCIT एग्जाम की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा.
क्रैश कोर्स की आठवीं कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !
अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !
DAY – 8 : आठवां दिन
आठवें दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय – 15 ( राजस्थान के नागरिकों के लिए मुख्य ई-गवर्नेंस सेवाए और योजनाए ) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-15 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!
Question 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं?
- शिक्षा विभाग
- कृषि विभाग
- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार – {Correct Answer}
- स्वास्थ्य विभाग
Question 2: आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता कैसे निर्धारित की जाती हैं?
- केवल आय के आधार पर
- केवल उम्र के आधार पर
- सामाजिक-आर्थिक कारकों के एक संयोजन के आधार पर – {Correct Answer}
- याइच्छिक चयन पर
Question 3: राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन की क्या भूमिका हैं?
- ट्रैन टिकट बुकिंग
- एन्वॉयर्नमेंटल वायलेशन रिपोर्टिंग
- सिटीजन तथा गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स के मध्य कम्युनिकेशन सुविधा – {Correct Answer}
- मोबाइल बैंकिंग सर्विस
Question 4: राजस्थान संपर्क पोर्टल का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?
- सोशल मीडिया इंटरेक्शन को बढ़ाना
- सरकार और नागरिकों के बीच संचार को सुगम बनाने – {Correct Answer}
- ऑनलाइन गेमिंग
- ई-कॉमर्स ट्रांज़ैक्शन
Question 5: राजस्थान में जन आधार योजना बैंक खातों से जोड़ने का क्या महत्त्व हैं?
- शॉपिंग पर छूट का लाभ उठाना
- प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की सुविधा – {Correct Answer}
- सावधि जमा खोलना
- बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच
Question 6: राजस्थान में ई-मित्र प्लेटफार्म किस लिए जाना जाता हैं?
- ऑनलाइन गेमिंग सर्विसेज
- ई-गवर्नेंस तथा सिटीजन आधारित सर्विसेज – {Correct Answer}
- डिजिटल करेंसी ट्रांसक्शन्स
- साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान
Question 7: राजस्थान की सरकारी सेवाओं के सन्दर्भ में ई-गवर्नेंस का क्या अर्थ हैं?
- एफ्फिसिएंट गवर्नेंस
- इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस – {Correct Answer}
- इफेक्टिव गवर्नेंस
- एक्सेम्पलरी गवर्नेंस
Question 8: राजस्थान में कौनसी पहल स्कूलों में डिजिटल साक्षरता और कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित हैं?
- डिजिटल राजस्थान
- ई शिक्षा
- राजस्थान ई-लर्निंग प्रोग्राम – {Correct Answer}
- डिजिटल ग्राम पंचायत
Question 9: एसएसओ के साथ कौनसी सुरक्षा समस्या संबधित हैं?
- डिजिटल राजस्थान
- क्रेडेंशियल स्टफ़िंग अटैक – {Correct Answer}
- सरलीकृत यूजर मैनेजमेंट
- उन्नत डेटा एन्क्रिप्शन
Question 10: आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन में आयुष्मान मित्र की क्या भूमिका हैं?
- स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाना – {Correct Answer}
- बीमा प्रीमियम का प्रबंधन
- कैशलेस अस्पताल में भर्ती की सुविधा
- शैक्षिक छात्रवृति प्रदान करना
RSCIT Crash Course in Hindi
Question 11: राजस्थान संपर्क पोर्टल किसके लिए बनाया गया हैं?
- ऑनलाइन शॉपिंग
- गवर्नमेंट सर्विस डिलीवरी – {Correct Answer}
- एंटरनमेंट सर्विसेज
- सोशल नेटवर्किंग
Question 12: SSO में सेशन टोकन का उद्देश्य क्या हैं?
- यूजर पासवर्ड स्टोर करना
- यूजर आइडेंटिटी वेरीफाई करना
- ट्रांसमिशन के दौरान डाटा को एन्क्रिप्ट करना – {Correct Answer}
- एप्लीकेशन के मध्य यूजर ऑथेंटिकेशन को बनाना
Question 13: राजस्थान सिंगल साइन-ऑन(एसएसओ) सिस्टम का उद्देश्य क्या हैं?
- एक ही लॉगिन से अनेक सरकारी सेवाओं तक पहुंच – {Correct Answer}
- नागरिकों के लिए सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन
- व्यवसाय पंजीकरण के लिए सिंगल विंडो मंजूरी
- इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना
Question 14: सिंगल साइन-ऑन(एसएसओ) का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?
- नेटवर्क स्पीड को बढ़ाना
- यूजर ऑथेंटिकेशन भार को काम करना – {Correct Answer}
- डाटा एन्क्रिप्शन को सुधारना
- सिस्टम कम्प्लेक्सिटी को बढ़ाना
Question 15: राजस्थान संपर्क पोर्टल में कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) की क्या भूमिका हैं?
- मनोरंजन कार्यक्रमों की मेजबानी
- डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम प्रदान करना
- पोर्टल के लिए सेवा बिंदु के रूप में कार्य करना – {Correct Answer}
- कृषि सेवाओं का प्रबंधन
Question 16: निम्न में कौनसी सेवाएँ राजस्थान संपर्क पोर्टल से प्राप्त की जा सकती हैं?
- बिल पेमेंट्स
- गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई – {Correct Answer}
- मूवी टिकट बुकिंग
- उपरोक्त सभी
Question 17: जनसूचना पोर्टल पर किस प्रकार की जानकारी उपलब्ध हैं?
- पर्सनल सोशल मीडिया
- गवर्नमेंट सर्कुलर्स – {Correct Answer}
- मूवी रिव्यु
- ई-कॉमर्स ट्रांज़ैक्शन
Question 18: आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?
- वित्तीय समावेशन
- यूनिवर्सल हेल्थकेयर कवरेज – {Correct Answer}
- डिजिटल साक्षरता
- कृषि सब्सिडी
Question 19: राजस्थान में जन आधार कार्ड का उपयोग करके किन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं?
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुकिंग
- PDS राशन डिस्ट्रीब्यूशन – {Correct Answer}
- ऑनलाइन वोटिंग
- मोबाइल रिचार्ज
Question 20: राजस्थान जन आधार योजना, राजस्थान की डिजिटल शासन पहल में कैसे योगदान देती हैं?
- पारम्परिक दस्तावेजीकरण को बढ़ावा देकर
- भौतिक सत्यापन की आवश्यकता को कम करके – {Correct Answer}
- नकद लेनदेन को प्रोत्साहित करके
- सरकारी सेवाओं तक पहुँच सीमित करके
Question 21: राजस्थान में जन-आधार योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?
- वित्तीय समावेशन
- स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ – {Correct Answer}
- शैक्षिक सशक्तिकरण
- डिजिटल साक्षरता
Question 22: राजस्थान में राजस्थान संपर्क पोर्टल का उद्देश्य क्या हैं?
- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म
- नागरिक शिकायत निवारण प्रणाली – {Correct Answer}
- कृषि सूचना पोर्टल
- राज्य पर्यटन वेबसाइट
Question 23: राजस्थान में जन आधार योजना के लिए नामांकन के लिए कौन पात्र हैं?
- सिर्फ महिलाएँ
- सभी राजस्थान के निवासी – {Correct Answer}
- केवल बच्चों को
- केवल वरिष्ठ नागरिक
Question 24: जन आधार योजना की नामांकन प्रक्रिया में आमतौर पर कौनसी बायोमेट्रिक जानकारी एकत्र की जाती हैं?
- आईरिस स्कैन तथा फिंगरप्रिंट – {Correct Answer}
- वॉइस प्रिंट
- फेसिअल रिकग्निशन
- रेटिना स्कैन
Question 25: ई मित्र के तहत, नागरिक किन सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं?
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुकिंग
- यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, गवर्नमेंट फॉर्म्स, तथा सर्टिफिकेट्स – {Correct Answer}
- होटल रिजर्वेशन
- सिनेमा टिकट बुकिंग
Question 26: निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान संपर्क पोर्टल की विशेषता नहीं हैं?
- रियल टाइम एप्लीकेशन ट्रैकिंग
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग
- फिजिकल डॉक्यूमेंट सबमिशन – {Correct Answer}
- वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज
Question 27: जन आधार योजना के अंतर्गत व्यक्तियों को किस प्रकार की पहचान प्रदान की जाती हैं?
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर – {Correct Answer}
- जन आधार कार्ड
- डिजिटल आइडेंटिटी सर्टिफिकेट
- आधार पासपोर्ट
Question 28: ई-मित्र क्या हैं?
- इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर
- इलेक्ट्रॉनिक माइग्रेशन ऑफ़ ट्रांज़ैक्शन
- इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस फॉर ट्रांज़ैक्शन
- इलेक्ट्रॉनिक मिशन फॉर ट्रांसपेरेंट एंड रेस्पॉन्सिव एडमिनिस्ट्रेशन – {Correct Answer}
Question 29: ई-मित्र नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं तक एकल-बिंदु पहुँच प्रदान करता हैं?
- मोबाइल एप्स
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म
- फिजिकल सर्विस सेंटर्स – {Correct Answer}
- रेडियो ब्रॉडकास्ट
Question 30: सिंगल साइन ऑन (SSO ) के बारे में कौन सा कथन सत्य हैं?
- उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग क्रेडेंशियल की आवश्यकता होती हैं.
- एकाधिक एप्लीकेशन तक पहुंचने के लिए उपयोगकर्ताओं को केवल एक बार लॉग इन करना होगा – {Correct Answer}
- SSO का उपयोग मुख्य रूप से सुरक्षित फाइल स्थानांतरण के लिए किया जाता हैं
- SSO एक डिवाइस तक सीमित हैं
Question 31: एसएसओ (SSO) का क्या अर्थ हैं?
- सिस्टम सिक्योरिटी ऑप्टिमाइजेशन
- सिक्योर साइन ऑन
- सिंगल साइन ऑन – {Correct Answer}
- सिंगल सिस्टम ऑपरेशन
ख़त्म, खलास.. पन्द्रहवें अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!
एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आपका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता हैं या नहीं
मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और एफबी पर रील देखने का हैं.
अध्याय – पंचदशम , इति श्री !
हमनें सभी अध्यायों के अति-महत्वपूर्ण प्रश्न तो पढ़ लिए हैं लेकिन पुराने वर्षों के पेपर को भी हल करना परीक्षा के लिए फायदेमंद रहता हैं. इससे न केवल हमें कॉन्फिडेंस मिलता हैं बल्कि एग्जाम पैटर्न समझने में भी मदद मिलती हैं तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं पुराने पेपर के प्रश्नों को याद करना
RSCIT Exam Question Paper – 06 October 2024
Question 01: निम्नलिखित में से कौनसा भारत में साइबर अपराध और ई-कॉमर्स से संबधित प्राथमिक कानून हैं?
- भारत आईटी अधिनियम, 2000 – {Correct Answer}
- भारत कंप्यूटर अधिनियम, 2012
- भारत साइबर अपराध अधिनियम, 1989
- भारत ई-कॉमर्स अधिनियम, 1991
Question 02: आप निम्न का उपयोग करके कंप्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं ?
- दस्तावेज, एक्सेल, पीपीटी आदि
- यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक इत्यादि
- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि – {Correct Answer}
- एएसओ, पीआरएसवाई, एलपी जी आदि
Question 03: किसी फाइल को सीडी से हार्ड डिस्क पर कॉपी करना और फिर हार्ड डिस्क पर कॉपी खोलना क्यों बेहतर हैं?
- एक सीडी को एक कम्प्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आसानी से ले जाया जा सकता हैं.
- आप हार्ड डिस्क पर अधिक संगृहीत कर सकते हैं
- कंप्यूटर सीडी पर संग्रहित फाइल को नहीं खोल सकता
- हार्ड डिस्क को पढ़ना अधिक तेज और सुरक्षित हैं – {Correct Answer}
Question 04: डिजिटल फोटोग्राफ को छवि बनाने वाले बिन्दुओ को हम क्या कहते हैं?
- पिक्सेल – {Correct Answer}
- रेजोल्यूशन बिंदु
- डिजिटल बिंदु
- पॉइंट्स
Question 05:
कथन 1 : एनवीएसपी मतदाताओं को अपनी मतदान प्रविष्टियों को ऑनलाइन सही करने की अनुमति देता है
कथन 2 : आईआरसीटीसी उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन रेलवे आरक्षण सेवाओं में मदद करता हैं
निम्नलिखित में उचित विकल्प चुनिए:
- कथन 1 सही और कथन 2 गलत हैं.
- कथन 1 गलत और कथन 2 सही हैं.
- कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं.
- कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं. – {Correct Answer}
Question 06: एमएस एक्सेल 2019 में ____________ फंक्शन उस सेल को गिनता है जो खाली नहीं हैं ?
- COUNT()
- COUNTBLANK()
- COUNTA() – {Correct Answer}
- VLOOKUP()
Question 07: सेल्स की रेंज के लिए सेल रेफेरेंस जो सेल B1 से प्रारम्भ होकर कॉलम G तक और नीचे रो 10 तक जाता हैं ?
- G1-G10
- B1.G10
- B1;G10
- B1:G10 – {Correct Answer}
Question 08: जब आप पॉवरपॉइंट में पहले से डाली गई किसी छवि को सम्पादित करते हैं तो क्या होता हैं ?
- स्त्रोत फाइल जो पहले से डाली गयी थी, नहीं बदलती – {Correct Answer}
- स्त्रोत फाइल जो पहले से डाली गयी थी, बदल सकती हैं
- सहेजे जाने पर एक प्रस्तुति स्त्रोत फाइल में परिवर्तित हो जाती हैं
- इनमे से कोई नहीं
Question 09: स्प्रेडशीट बनाने के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता हैं ?
- गूगल शीट, एमएस एक्सेल, लिब्रे-इम्प्रेस
- गूगल शीट, एमएस एक्सेल, लिब्रे-कैल्क – {Correct Answer}
- गूगल शीट, एमएस एक्सेस, लिब्रे-कैल्क
- गूगल डॉक्स, एमएस एक्सेस, लिब्रे-कैल्क
Question 10: नंबर पैड को दिशात्मक तीर के रूप में कार्य करने के लिए आप कौनसी कुंजी दबाते हैं?
- एरो लॉक
- कैप्स लॉक
- न्यूमेरिकल लॉक – {Correct Answer}
- शिफ्ट
Question 11: एमएस -एक्सेल 2019 में सबसे ऊपर बाई ओर वाले सेल में एड्रेस हैं:
- A1 – {Correct Answer}
- www.vmou.ac.in
- AZ
- 1A
Question 12: ______________ एक फाइल है जो मूल्यों को अलग करने के लिए अल्पविराम और रिकॉर्ड को अलग करने के लिए नई पंक्तियों का उपयोग करके डेटा को सारणीबद्ध प्रारूप में संग्रहित करती हैं. इसका उपयोग आमतौर पर स्प्रेडशीट के लिए किया जाता हैं.
- CSV – {Correct Answer}
- DBA
- DOC
- JPG
Question 13: एसएसओ आईडी किससे संबधित हैं?
- फेसबुक
- आईआरसीटीसी
- ई-मित्रा – {Correct Answer}
- जीमेल
Question 14: रीसायकल बिन का क्या कार्य हैं?
- हटाई गयी फाइल को संग्रहित करना – {Correct Answer}
- अस्थायी फाइल संग्रहित करना
- दूषित फाइल संग्रहित करना
- दस्तावेज फाइल संग्रहित करना
Question 15: आईसीटी का मतलब हैं ?
- इंटरनेशनल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
- इंट्रा कॉमन टर्मिनोलॉजी
- इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी – {Correct Answer}
- इंटरकनेक्टेड टर्मिनल्स
Question 16: प्रेजेंटेशन एक संग्रह हैं:
- चार्ट का
- वर्कबुक का
- वर्कशीट का
- स्लाइड्स का – {Correct Answer}
Question 17: कंप्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य __________ को प्रोसेस करना और उसे सूचना में परिवर्तित करना हैं ?
- बिजली
- डेटा – {Correct Answer}
- कच्चा माल
- पानी
Question 18: ____________ एक इम्पैक्ट प्रिंटर है और _________ एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर हैं ?
- डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर – {Correct Answer}
- लेजर प्रिंटर, डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर, डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
Question 19: निम्नलिखित में से कौनसा कथन RAM और ROM के लिए सत्य हैं ?
- ROM रियल ऑप्टिकल मेमोरी हैं
- RAM उन निर्देशों को संग्रहित करता हैं जिन पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं
- ROM BIOS को संग्रहित करता हैं
- RAM उपयोगकर्ताओं को डेटा पढ़ने और लिखने की अनुमति डेटा हैं
- बिजली बंद होने पर RAM और ROM अपना डेटा खो देते हैं
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
- केवल 1, 4 और 5
- केवल 2, 3 और 4
- केवल 1, 2 और 3 – {Correct Answer}
- केवल 3, 4 और 5
Question 20: ____________ एक प्रणाली है जिसे इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्ययंत्रों से सूचना प्रसारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं ?
- ओसीआर
- मीडी – {Correct Answer}
- एमआईसीआर
- आरटीजीएस
Question 21: ____________ का उपयोग जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण सर्वेक्षण बनाने के लिए किया जाता है ?
- गूगल शीट
- गूगल फॉर्म – {Correct Answer}
- गूगल डॉक्स
- गूगल ड्रा
Question 22: निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का उदाहरण हैं ?
- ओसीआर – {Correct Answer}
- लाइन प्रिंटर
- सीआरटी मॉनिटर
- स्पीकर
Question 23: ____________ विंडोज 11 में वह क्षेत्र है जिसमे पृष्ठभूमि चित्र (वॉलपेपर), आइकॉन और टास्कबार शामिल हैं ?
- कंप्यूटर बूट
- सिस्टम ट्रे
- डेस्कटॉप – {Correct Answer}
- आइकन्स
Question 24: एमएस – वर्ड 2019 में __________ टैब में होम, इन्सर्ट, लेआउट, रेफेरेंस आदि जैसे विकल्प हैं ?
- स्थिति
- रिबन – {Correct Answer}
- शीर्षक
- स्क्रॉल बार
Question 25: UPI का फूल फॉर्म क्या हैं ?
- यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफ़ेस
- अल्ट्रा पेमेंट इनपुट
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस – {Correct Answer}
- अनस्ट्रक्चर्ड पेमेंट इनवॉइस
Question 26: निम्नलिखित में से कौनसा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नहीं हैं?
- आप इसे कभी भी (24×7)उपयोग कर सकते हैं
- इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता हैं
- यह पैसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित कर डेटा हैं
- आप सिस्टम को डीमॉड्यूलेट और मॉड्यूलेट कर सकते हैं – {Correct Answer}
Question 27: नीचे दी गयी तालिका में सही मिलान विकल्प का चयन कीजिये:
ई-कॉमर्स परिदृश्य उदाहरण
I. B2C P. www.ebay.in
II. B2B Q. india.alibaba.com
III. C2C R. www.amazon.in
- I-P, II-Q, III-R
- I-Q, II-R, III-P
- I-P, II-R, III-Q
- I-R, II-Q, III-P – {Correct Answer}
Question 28: निम्नलिखित में से किसे डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक के रूप में जाना जाता है, जिसका उद्देश्य आधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को मान्य करने की सुविधा प्रदान करता हैं ?
- एनपीटीईएल
- राज ई-ज्ञान
- राज ई-वॉल्ट – {Correct Answer}
- कोर्सेरा
Question 29: प्रेजेंटेशन का स्लाइड शो शुरू करने के लिए:
- F5 कुंजी दबाइये
- स्लाइड शो मेनू से व्यू शो का विकल्प चुनिए
- स्लाइड शो मेनू से रिहर्सल टाइमिंग चुनिए
- या तो विकल्प (A ) या विकल्प (B) – {Correct Answer}
Question 30: निम्नलिखित में से बैंकिंग उद्योग द्वारा बड़ी मात्रा में चेक को संभालने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैं ?
- डीजीटाइजर
- एमआईसीआर – {Correct Answer}
- बार कोड रीडर
- कैप्चा
Question 31: भण्डारण क्षमता के आरोही क्रम के अनुसार सही विकल्प चुनिए:
- सीडी-आरडब्ल्यू < डीवीडी < ब्लू रे डिस्क < हार्ड डिस्क – {Correct Answer}
- सीडी-आरडब्ल्यू < डीवीडी < हार्ड डिस्क < ब्लू रे डिस्क
- सीडी-आरडब्ल्यू < ब्लू रे डिस्क < डीवीडी < हार्ड डिस्क
- डीवीडी < ब्लू रे डिस्क < हार्ड डिस्क < सीडी-आरडब्ल्यू
Question 32: टॉगल कुंजियों के सम्बन्ध में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिये ?
- कैप्स लॉक
- न्यूमेरिकल लॉक
- स्क्रॉल लॉक कुंजी
- ये सभी – {Correct Answer}
Question 33: किसी दस्तावेज में हैडर और फुटर जोड़ने का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
- किसी दतावेज के दृश्य को बेहतर बनाने के लिए – {Correct Answer}
- पृष्ठ के आरम्भ और अंत को चिन्हित करने के लिए
- किसी बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाना
- दस्तावेज को ईमेल करने के लिए
Question 34: __________ सर्च इंजन द्वारा प्रतिबंधित प्रक्रियाए हैं ?
- मेल मर्ज करें, लिखें और ड्राफ्ट करें
- स्टार, बस और मेश
- मिनी, माइक्रो और मेनफ़्रेम
- वेब क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और सर्चिंग – {Correct Answer}
Question 35: निम्नलिखित में से कौन URL ‘http://www.vmou.ac.in’ में प्रोटोकॉल का प्रतिनिधित्व करता हैं ?
- vmou
- .ac.in
- www.vmou.ac.in
- http – {Correct Answer}
बस रे बाबा, आज के लिए इतना काफी है. लोड नहीं लेने का.. धीरे-धीरे रे मना, धीरे-धीरे सब होये !
Comments
2 responses to “RSCIT Crash Course in Hindi – Day 8”
16 sahi huye 😀
Dinesh
06,10,2024
25sahi huye