RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों,
RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! हमें उम्मीद है कि यह क्रैश कोर्स RSCIT एग्जाम की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा.
क्रैश कोर्स की सातवीं कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !
अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !
DAY – 7 : सातवां दिन
सातवें दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय – 13 ( उपयोगी आई टी एप्लीकेशन ) और अध्याय – 14 (नागरिक सेवाओं के अनुप्रयोग ) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-13 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!
Question 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं?
- नॉर्टन
- क्विक हील
- K7
- उपरोक्त सभी – {Correct Answer}
Question 2: नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा USB संस्करण सबसे तेज डेटा स्थानांतरण गति प्रदान करता हैं?
- USB 1.1
- USB 2.0
- USB 3.0
- USB 4.0 – {Correct Answer}
Question 3: एक स्टैण्डर्ड सिंगल-लेयर डीवीडी की अधिकतम भण्डारण क्षमता क्या हैं?
- 4.7 GB – {Correct Answer}
- 8.5 GB
- 700 MB
- 1.44 MB
Question 4: एलसीडी प्रोजेक्टर पर कौन सा पोर्ट डीवीडी प्लेयर या गेमिंग कंसोल से सीधे कनेक्शन की अनुमति देता हैं?
- HDMI – {Correct Answer}
- VGA
- RCA
- USB
Question 5: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर सीडी/डीवीडी बर्निंग के लिए आमतौर पर किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं?
- आई बर्न
- नीरो बर्निंग रोम – {Correct Answer}
- टोस्ट टाइटेनियम
- डिस्क यूटिलिटी
Question 6: एक स्टैण्डर्ड वाइडस्क्रीन प्रेजेंटेशन का आस्पेक्ट रेश्यो क्या हैं?
- 4:3
- 16:9 – {Correct Answer}
- 2:1
- 1:1
Question 7: प्रिंटिंग के लिए डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए आमतौर पर किस फाइल फॉर्मेट का उपयोग किया जाता हैं?
- PDF – {Correct Answer}
- JPEG
- MP3
- TXT
Question 8: कौन सा प्रिंटिंग विकल्प आपको डॉक्यूमेंट के कई पृष्ठों को कागज़ की एक शीट पर प्रिंट करने की अनुमति देता हैं?
- कॉलेट – {Correct Answer}
- डुप्लेक्स
- एन-अप
- ज़ूम
Question 9: निम्नलिखित में से कौन सी मोटर चालित प्रोजेक्टर स्क्रीन की विशेषता हैं?
- मैन्युअल हाइट एडजस्टमेंट
- रिट्रक्ट तथा डेप्लॉय हेतु रिमोट कण्ट्रोल – {Correct Answer}
- बिल्ट इन स्पीकर
- टचस्क्रीन इंटरफ़ेस
Question 10: कंप्यूटर सिस्टम में प्रिंट व्यू का उद्देश्य क्या हैं?
- प्रिंटेड डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए
- प्रिंट कार्यों के क्रम को मैनेज करने के लिए – {Correct Answer}
- प्रिंटिंग के लिए डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना
- प्रिंटिंग हेड्स को साफ़ करने के लिए
Question 11: कुछ यूएसबी फ़्लैश ड्राइव पर राइट-प्रोटेक्ट स्विच का उद्देश्य क्या हैं?
- डेटा ट्रांसफर गति बढ़ाने के लिए
- डेटा के आकस्मिक विलोपन या संसोधन को रोकने के लिए – {Correct Answer}
- वायरलेस डेटा ट्रांसफर सक्षम करने के लिए
- यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए
Question 12: विंडोज पर यूएसबी ड्राइव को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता हैं?
- CTRL+E
- ALT+F4
- Right Click > Eject – {Correct Answer}
- Windows Key + R > Eject
Question 13: CD या DVD को बर्न करते समय फाइनलाइज विकल्प का उद्देश्य क्या हैं?
- डिस्क में अंतिम रूप देने के लिए – {Correct Answer}
- आगे लिखने के लिए डिस्क को बंद करना
- गति के लिए डिस्क को अनुकूलित करने के लिए
- डिस्क का रंग बदलने के लिए
Question 14: प्रेजेंटेशन सेटअप में प्रोजेक्टर स्क्रीन का उद्देश्य क्या हैं?
- प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए
- ऑडियो आउटपुट को बढ़ाने के लिए
- इमेज को प्रोजेक्ट करने के लिए एक सतह प्रदान करना – {Correct Answer}
- कमरे के तापमान को नियंत्रित करने के लिए
Question 15: कंप्यूटर से यूएसबी फ़्लैश ड्राइव में डेटा कैसे स्थानांतरित किया जाता हैं?
- फाइलों को ड्रैग तथा ड्रॉप करके – {Correct Answer}
- डेटा प्रिंट करके
- डेटा स्कैन करके
- टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करके
Question 16: यूएसबी का पूर्ण रूप हैं?
- यूनिवर्सल सीरियल बस – {Correct Answer}
- यूनिफाइड स्टोरेज ब्लॉक
- अल्ट्रा स्पीडी बैकअप
- यूजर सिस्टम ब्रिज
अरे वाह !! आपने तेहरवें अध्याय के 16 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.
कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?
Question 17: सीडी और डीवीडी के लिए आमतौर पर किस प्रकार के फाइल सिस्टम का उपयोग किया जाता हैं?
- NTFS – {Correct Answer}
- FAT32
- ISO 9660
- exFAT
Question 18: रिजॉल्यूशन के सन्दर्भ में, XGA का क्या अर्थ हैं?
- एक्सटेंडेड ग्राफ़िक्स ऐरे – {Correct Answer}
- एक्स्ट्रा गुड आस्पेक्ट
- ज़ेरोक्स ग्राफ़िक अडॉप्टर
- ज़ेरोक्स गामा एडजस्टमेंट
Question 19: विंडोज में सिस्टम रिस्टोर पॉइंट बनाने का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?
- डिस्क स्पेस फ्री करना
- ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना
- यदि कोई इशू आता हैं तो सिस्टम की पुरानी स्टेटमेंट पर जाना – {Correct Answer}
- इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना
Question 20: कंप्यूटर को एलसीडी प्रोजेक्टर से कनेक्ट करने के लिए आमतौर पर किस कनेक्टर का उपयोग किया जाता हैं?
- HDMI
- VGA – {Correct Answer}
- USB
- ETHERNET
Question 21: वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में प्रिंट प्रीव्यू फीचर का क्या उद्देश्य हैं?
- डॉक्यूमेंट का सीधे प्रिंट करने के लिए
- प्रिंट करने के दौरान डॉक्यूमेंट किस प्रकार दिखेगा – {Correct Answer}
- एरर हेतु डॉक्यूमेंट को स्कैन करे के लिए
- डॉक्यूमेंट को अलग फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए
Question 22: कौनसा शब्द सीडी या डीवीडी की सम्पूर्ण सामग्री को कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में कॉपी करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता हैं?
- डिस्क फॉर्मेटिंग
- डिस्क क्लोनिंग – {Correct Answer}
- डिस्क ऑथरिंग
- डिस्क कम्प्रेशन
Question 23: प्रोजेक्टर में कीस्टोन करेक्शन फीचर का क्या कार्य हैं?
- कलर सेचुरेशन को एडजस्ट करना
- प्रक्षेपित स्क्रीन को स्क्रीन के आकार के अनुरूप एडजस्ट करता हैं – {Correct Answer}
- स्क्रीन की ब्राइटनेस को कण्ट्रोल करना
- 3D इफ़ेक्ट को बढ़ाना
Question 24: यूएसबी हब का उद्देश्य क्या हैं?
- यूएसबी उपकरणों को चार्ज करने के लिए
- उपलब्ध यूएसबी पोर्ट को संख्या बढ़ाने के लिए – {Correct Answer}
- यूएसबी डेटा एन्क्रिप्ट करने के लिए
- यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए
Question 25: नॉर्टन हैं ?
- एंटी-वायरस – {Correct Answer}
- वैक्सीन
- एंटीडोट
- 2 तथा 3 दोनों
RSCIT Crash Course in Hindi – Day 5
Question 26: कंप्यूटर से जुड़े प्रिंटर का प्राथमिक कार्य क्या हैं?
- स्कैनिंग
- कॉपीइंग
- प्रिंटिंग – {Correct Answer}
- फेक्सिंग
Question 27: सीडी/डीवीडी बर्निंग में, बर्न स्पीड शब्द का तात्पर्य क्या हैं?
- डिस्क को बर्न करने के लिए आवश्यक तापमान
- किसी डिस्क को बर्न करने में लगने वाला समय
- डिस्क पर डाटा राइट करने में लगने वाली गति – {Correct Answer}
- बर्न करने की प्रक्रिया में प्रयुक्त ईंधन का
Question 28: सीडी का पूर्ण रूप हैं?
- सेंट्रल डेटाबेस
- कॉम्पैक्ट डिस्क – {Correct Answer}
- कंप्यूटर ड्राइव
- कोड डेवलपर
Question 29: यूएसबी 3.0 की अधिकतम डेटा स्थानांतरण गति क्या हैं?
- 480 Mbps
- 1 Gbps
- 5 Gbps – {Correct Answer}
- 10 Gbps
Question 30: सीडी/डीवीडी बर्न करने में लेजर का क्या कार्य हैं?
- बर्निंग प्रोसेस के लिए हीट को जेनेरेट करना
- डिस्क से डाटा रीड करना
- डिस्क सरफेस पर पिट्स को उत्कीर्ण करना – {Correct Answer}
- डिस्क रोटेशन स्पीड को जांचना
Question 31: इमेज बनाने के लिए एलसीडी प्रोजेक्टर में आमतौर पर किस तकनीक का उपयोग किया जाता हैं?
- डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग
- आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड
- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले – {Correct Answer}
- लाइट एमिटिंग डायोड
ख़त्म, खलास.. तेहरवें अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!
एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आपका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता हैं या नहीं
मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और एफबी पर रील देखने का हैं.
अध्याय – त्रयोदशम, इति श्री !
RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय – 14 (नागरिक सेवाओं के अनुप्रयोग ) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !
Question 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं?
- पैसेंजर नाम रिजर्वेशन
- पर्सनल नंबर रिकॉर्ड
- पूल्ड नंबर रिजर्वेशन
- पैसेंजर नेम रिकॉर्ड – {Correct Answer}
Question 2: RSRTC प्लेटफार्म पर खाता बनाने का मुख्य लाभ निम्नलिखित में से कौनसा हैं?
- तेज बसें
- प्राथमिकता से बैठना
- विशेष छूट और ऑफर – {Correct Answer}
- निःशुल्क रद्दीकरण
Question 3: भारत में आधार कार्ड का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान – {Correct Answer}
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
Question 4: व्यवसाय और पेशे से आया वाले व्यक्तियों और एचयूएफ द्वारा किस आईटीआर फॉर्म का उपयोग किया जाता हैं?
- ITR-1 (Sahaj)
- ITR-2
- ITR-3 – {Correct Answer}
- ITR-4
Question 5: भारत में आधार कार्ड जारी करने के लिए कौनसी संस्था जिम्मेदार हैं?
- राज्य सरकार
- निर्वाचन
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडी) – {Correct Answer}
- भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई)
Question 6: पैन कार्ड की वैधता अवधि क्या हैं?
- 5 साल
- 10 साल
- लाइफटाइम – {Correct Answer}
- कार्डहोल्डर की उम्र पर निर्भर करता हैं
Question 7: पैन कार्ड में कौनसी जानकारी अंकित होती हैं?
- केवल नाम और पता
- पैन नंबर और जन्मतिथि
- पैन नंबर, नाम और फोटो – {Correct Answer}
- एंटीवायरस
Question 8: राजस्थान में एलपीजी उपयोगकर्ताओं को घर पर गैस रिसाव का पता लगाने के लिए आमतौर पर किस सुरक्षा उपाय की सलाह दी जाती हैं?
- सुगंधित मोमबत्तियों का उपयोग करना
- गैस चूल्हे के चारों और पानी का छिड़काव
- अतिरिक्त गंधक की गंध की जांच करना – {Correct Answer}
- छोटी-मोटी लीक को सामान्य मानकर नज़रअंदाज़ करना
Question 9: RSRTC प्लेटफार्म पर पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान, यूजर्स से आमतौर पर कौनसी जानकारी देनी की आवश्यकता होती हैं?
- नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर – {Correct Answer}
- आधार कार्ड विवरण
- भौतिक पता और व्यवसाय
- सोशल मीडिया प्रोफाइल
Question 10: उस प्रतीक्षासूची टिकट के लिए कौनसा शब्द प्रयोग किया जाता हैं जो अन्य यात्रियों द्वारा रद्द किये जाने के कारण स्वचालित रूप से पुष्टि हो जाती हैं?
- RAC
- PQWL
- GNWL – {Correct Answer}
- CKWL
Question 11: IRCTC टिकट बुकिंग प्रक्रिया के दौरान कैप्चा का उद्देश्य क्या हैं?
- पैसेंजर सत्यापन
- स्वचालित बॉट्स को रोकना – {Correct Answer}
- भुगतान की पुष्टि
- टिकट रद्दीकरण
Question 12: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आकलन वर्ष क्या हैं?
- 2022-23
- 2023-24 – {Correct Answer}
- 2024-25
- 2025-26
Question 13: RSRTC ई-टिकट ऑनलाइन बुक करने में शामिल चरणों और यात्रा के दौरान सत्यापन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स का वर्णन करें?
- केवल आईडी प्रमाण की आवश्यकता हैं – {Correct Answer}
- आधार कार्ड और पैन कार्ड आवश्यक हैं
- बुकिंग प्रक्रिया में एक खता पंजीकृत करें
- ऑनलाइन बुकिंग के लिए किसी डॉक्यूमेंट
Question 14: आईआरसीटीसी(IRCTC) का क्या मतलब हैं?
- Indian Railway Centralized Ticketing Corporation
- Indian Railway Catering and Ticketing Corporation
- Indian Railway Catering and Tourism Corporation – {Correct Answer}
- Indian Railway Centralized Tourism Corporation
Question 15: एड्रेस में बदलाव के लिए पैन कार्ड की जानकारी कैसे अपडेट कर सकते हैं?
- एनएसडीएल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जाकर – {Correct Answer}
- निकटम आधार नामांकन केंद्र पर जाकर
- चुनाव आयोग को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 16: IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुक करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा भुगतान का वैध तरीका हैं?
- बिटकॉइन
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग – {Correct Answer}
- केवल पेपैल
- डिलिवेरी पर नकदी
गजब ! चौहदवें अध्याय के 16 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया
रूकना नहीं हैं, आज तो अध्याय ख़त्म करना ही हैं.
Question 17: पैन(PAN) का मतलब क्या हैं?
- Personal Authentication Number
- Permanent Account Number – {Correct Answer}
- Public Access Network
- Primary Authorization Node
Question 18: भारत में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?
- रेलवे टिकट बुकिंग
- आयकर दाखिल करना
- मतदाता पंजीकरण और चुनावी सेवाएँ – {Correct Answer}
- पासपोर्ट आवेदन
Question 19: कौन सा दस्तावेज आमतौर पर मतदाता पहचान पत्र के रूप में जाना जाता हैं और इसे एनवीएसपी के माध्यम से कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं?
- आधार कार्ड, आधार को मतदाता विवरण से जोड़कर
- पैन कार्ड रिटर्न जमा करके
- चुनाव फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) ऑनलाइन आवेदन करके – {Correct Answer}
- पासपोर्ट कार्यालय में उपस्थित होकर
Question 20: ई-पासपोर्ट शब्द का तात्पर्य क्या हैं?
- एक्सपेक्टेड पासपोर्ट
- माइक्रोचिप के साथ इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट – {Correct Answer}
- इमरजेंसी पासपोर्ट
- ईको-फ्रेंडली पासपोर्ट
Question 21: भारत में पैन कार्ड कौन जारी करता हैं?
- भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI)
- वित्तीय मंत्रालय
- आयकर विभाग – {Correct Answer}
- भारतीय स्टेट बैंक(SBI)
Question 22: वित्तीय लेनदेन में पैन का उल्लेख न करना अनिवार्य होने पर क्या जुर्माना हैं?
- 1,000 रुपये
- 5,000 रुपये
- 10,000 रुपये – {Correct Answer}
- 15,00 रुपये
Question 23: आधार नंबर में कितने अंक होते हैं?
- 10
- 12 – {Correct Answer}
- 16
- 8
Question 24: भारत में पासपोर्ट जारी करने के लिए कौनसी सरकारी एजेंसी जिम्मेदार हैं?
- विदेश मंत्रालय – {Correct Answer}
- पासपोर्ट सेवा केंद्र
- इंडियन पोस्टल सर्विस
- आप्रवासन ब्यूरो
Question 25: नए पैन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए किस फॉर्म का उपयोग किया जाता हैं?
- फॉर्म 16
- फॉर्म 49A – {Correct Answer}
- फॉर्म 26AS
- फॉर्म 15G
Question 26: निम्न में से कौनसी जानकारी आधार में अपडेट की जा सकती हैं?
- नाम
- जन्म की तारीख
- मोबाइल नंबर
- उपरोक्त सभी – {Correct Answer}
Question 27: ट्रैन यात्रा के सन्दर्भ में पीएनआर(पैसेंजर नाम रिकॉर्ड) का उद्देश्य क्या हैं?
- निजी पहचान
- राष्ट्रीयता का प्रमाण
- आरक्षण ट्रैकिंग और स्थिति – {Correct Answer}
- प्लेटफार्म नंबर सन्दर्भ
Question 28: पैन कार्ड प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?
- पहचान प्रमाण – {Correct Answer}
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- शैक्षणिक योग्यता
Question 29: आप आधार में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हैं?
- आधार वेबसाइट
- आधार नामांकन केंद्र पर जाकर
- 1 तथा 2 दोनों – {Correct Answer}
- आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया जा सकता
Question 30: भारत में चुनावी प्रक्रिया में (NVSP) की क्या भूमिका हैं?
- ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
- जनमत सर्वेक्षण आयोजित करना
- मतदाता जानकरी अपडेट करना और मतदाता पहचान पत्र जारी करना – {Correct Answer}
- सार्वजानिक परिवहन सेवाओं का प्रबंधन
Question 31: आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके निम्नलिखित में से किस सेवा का लाभ उठाया जा सकता हैं?
- बैंक खाता खोलना
- ट्रैन टिकट बुकिंग
- 1 तथा 2 दोनों – {Correct Answer}
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Question 32: IRCTC प्लेटफार्म पर कितने दिन पहले तत्काल टिकट बुक किया जा सकता हैं?
- 1 – {Correct Answer}
- 2
- 3
- 7
Question 33: भारतीय रेलवे/IRCTC के सन्दर्भ में पीएनआर (PNR) क्या हैं?
- यात्रा का नाम रिकॉर्ड – {Correct Answer}
- सार्वजानिक नाम आरक्षण
- व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड
- इनमे से कोई नहीं
झुकेगा नहीं .. निपटा दिए चौहदवें पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! फ्लावर समझा क्या ?
हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, हारेगा नहीं मैं ?
सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे!
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!
Comments
3 responses to “RSCIT Crash Course in Hindi – Day 7”
Chapter-14
Question-20
Right answer -17
20/20
20/20
14 or 20 aaye