RSCIT Crash Course

RSCIT Crash Course in Hindi – Day 5

RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों,

RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! हमें उम्मीद है कि यह क्रैश कोर्स RSCIT एग्जाम की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा.

क्रैश कोर्स की पांचवी कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !

अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

DAY – 5 : पांचवा दिन


पांचवे दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय – 9 ( माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ) और अध्याय – 10 (माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-9 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!

Question 1: एक्सेल 2019 के सेल में टेक्स्ट को रैप करने का विकल्प आपको किस मेनू में मिलता हैं?

  • होम – {Correct Answer}
  • इन्सर्ट
  • फार्मूला
  • रिव्यु

Question 2: एक्सेल 2019 में HLOOKUP फंक्शन VLOOKUP फंक्शन से किस प्रकार भिन्न हैं?

  • HLOOKUP क्षैतिज रूप से सर्च करता हैं जबकि VLOOKUP लंबवत रूप से सर्च करता हैं – {Correct Answer}
  • HLOOKUP का उपयोग टेक्स्ट के लिए किया जाता हैं, और VLOOKUP का उपयोग संख्याओं के लिए किया जाता हैं
  • HLOOKUP हमेशा एक सटीक मिलान लौटाता हैं, जबकि VLOOKUP एक अनुमानित मिलान लौटा सकता हैं
  • HLOOKUP और VLOOKUP विनिमय हैं, वे समान कार्य करते हैं

Question 3: परिपक्वता पर ब्याज का भुगतान करने वाली सुरक्षा के लिए अर्जित ब्याज वापस करने के लिए एमएस एक्सेल फंक्शन हैं?

  • DDB
  • ACCRINTM – {Correct Answer}
  • INT_ACCRUED
  • MINTACCR

Question4: आप एक्सेल में वर्तमान दिनांक कैसे प्रदर्शित करते हैं?

  • Today() – {Correct Answer}
  • Date()
  • Now()
  • Time()

Question 5: एसमएस एक्सेल 2019 में विंडोज को भागों में विभाजित करने के लिए किस मेनू विकल्प का उपयोग किया जा सकता हैं?

  • Review > window > split – {Correct Answer}
  • Page Layout > split
  • Review > split
  • View >split

Question 6: एमएस एक्सेल में कौन सा फंक्शन नहीं हैं?

  • Max()
  • AVG() – {Correct Answer}
  • MIN()
  • SUM()

भाई ये प्रश्न भी याद कर ले.. बाद में मुझे थैंक यू बोलेगा !

RSCIT Full Form 08

Question 7: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 किस प्रकार का सॉफ्टवेयर हैं?

  • वर्ड प्रोसेसर
  • स्प्रेडशीट – {Correct Answer}
  • प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर
  • डेटाबेस

Question 8: किसी निर्दिष्ट शर्त को पूरा करने वाली सेल की संख्या की गणना करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता हैं?

  • COUNT
  • SUM
  • IF
  • COUNTIF – {Correct Answer}

Question 9: एम एस एक्सेल 2019 में आप डेटा को आरोही या अवरोही क्रम में कैसे पुनर्व्यवस्थित करते हैं?

  • Data > Form
  • Data > Table
  • Data > Sort – {Correct Answer}
  • Data > Subtotal

Question 10: एक्सेल में कौन सा फंक्शन बताता हैं कि कितनी संख्यात्मक प्रविष्टियाँ हैं?

  • Count() – {Correct Answer}
  • Num()
  • Sum()
  • Chknum()

Question 11: एक्सेल 2019 में किसी श्रेणी में उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता हैं?

  • MAX() – {Correct Answer}
  • MIN()
  • SUM()
  • AVG()

अरे वाह !! आपने नौवें अध्याय के 11 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.

कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?


Question 12: एमएस -एक्सेल में फॉर्मेट सेल्स डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं?

  • CTRL+E
  • CTRL+I – {Correct Answer}
  • CTRL+D
  • CTRL+F

Question 13: एक्सेल में सेल के भीतर एक नयी लाइन बनाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं ?

  • Enter
  • Shift
  • Alt – {Correct Answer}
  • Ctrl

Question 14: एक्सेल 2019 की स्टार्ट स्क्रीन जो प्रोग्राम लांच करने के तुरंत बाद दिखाई देती हैं. इसमें शामिल हैं?

  • हाल ही में ओपन की गयी वर्कबुक लिस्ट
  • नयी वर्कबुक क्रिएट करने के लिए विभिन्न टेम्पलेट्स के थंबनेल
  • 1 तथा 2 दोनों – {Correct Answer}
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 15: जब आप एक्सेल 2019 स्क्रीन लांच करते हैं तो यह अलग-अलग टेम्पलेट थंबनेल दिखाता हैं, टेम्पलेट थंबनेल जो आपको एक्स्प्लोर करने और कई विशेषताओं को सीखने की अनुमति देता हैं, उसे कहा जाता हैं?

  • वेलकम टू एक्सेल – {Correct Answer}
  • चार्ट्स
  • ब्लेंक वर्कबुक
  • बिज़नेस

Question 16: एक्सेल 2019 में AGGREGATE फंक्शन क्या करता हैं?

  • रेंज में वैल्यूज ऐड करता हैं
  • डाटा की रेंज पर एग्रीगेट एनालिसिस परफॉर्म करता हैं – {Correct Answer}
  • रेंज में वैल्यूज को गुणा करता हैं
  • रेंज में टेक्स्ट को जोड़ता हैं

Question 17: एक्सेल 2019 फंक्शन COUNTA() क्या करता हैं?

  • किसी रेंज में उन सेल की संख्या की गणना करता हैं जो रिक्त नहीं हैं – {Correct Answer}
  • वैल्यू को एक रेंज में जोड़ता हैं
  • किसी रेंज का औसत ज्ञात करता हैं
  • किसी रेंज में वैल्यूज को गुणा करता हैं

Question 18: सेल के रिलेटिव एड्रेस को अब्सोल्युट एड्रेस में बदलने के लिए किस फंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • F8
  • F2
  • F4 – {Correct Answer}
  • F5

Question 19: एक्सेल में मैक्रो बनाने के लिए किस लैंग्वेज का उपयोग किया जाता हैं?

  • C
  • VB – {Correct Answer}
  • Visual C++
  • Java

Question 20: एक्सेल 2019 में, सेल रेफेरेंस शब्द का क्या अर्थ हैं?

  • सेल का एड्रेस – {Correct Answer}
  • सेल का कंटेंट
  • सेल की विड्थ
  • सेल की हाइट

RSCIT Crash Course in Hindi – Day 5

Question 21: सेल B1 से B7 में रखी संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या की गणना करने का सही फार्मूला कौन सा हैं?

  • =LARGE(B1,B7)
  • =LARGE(B1:B7)
  • =LARGE(B1,B7,1)
  • =LARGE(B1:B7,1) – {Correct Answer}

सरप्राइज…….., इसे भी याद कर लो ना प्लीज !


Question 22: एक्सेल में गोल सीक फीचर का उद्देश्य क्या हैं?

  • डेटा की एक रेंज का विश्लेषण करता हैं और लक्ष्य प्रस्तावित करता हैं
  • वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए एक विशिष्ट वैल्यू को सर्च करता हैं – {Correct Answer}
  • एक लक्ष्य-उन्मुख डैशबोर्ड बनाता हैं
  • वैल्यूज की रेंज की औसत ज्ञात करता हैं

Question 23: एक्सेल में कॉलम को लेबल किया जाता हैं?

  • 1,2,3…..
  • A1,A2,….. – {Correct Answer}
  • $A1,$A2,…
  • A,B,C इत्यादि

Question 24: निम्नलिखित में से कौन सा फार्मूला एक्सेल में सही ढंग से एंटर नहीं किया गया हैं?

  • =97+445
  • =C8*B1
  • 97+45 – {Correct Answer}
  • =C9+16

Question 25: एम एस एक्सेल 2019 में सम्पूर्ण कॉलम को हाईलाइट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं?

  • Ctrl + Space bar – {Correct Answer}
  • Ctrl + Page up
  • Ctrl + Enter
  • Ctrl + C

Question 26: एमएस-एक्सेल में टेक्स्ट का संयोजन निम्नलिखित का उपयोग करके किया जा सकता हैं

  • !
  • *
  • & – {Correct Answer}
  • 1 and 2 दोनों

Question 27: एक्सेल वर्कस्पेस से आपका क्या तात्पर्य हैं?

  • रौ का ग्रुप
  • वर्कशीट्स का ग्रुप – {Correct Answer}
  • वर्कबुक्स का ग्रुप
  • कॉलम्स का ग्रुप

Question 28: एक्सेल में शॉर्टकट कुंजी CTRL + R का उपयोग किया जाता हैं?

  • सेल के कंटेंट को राइट अलाइन करने के लिए
  • एक्टिव सेल के सलेक्शन को राइट में फील करने के लिए – {Correct Answer}
  • सलेक्टेड सेल्स के कंटेंट्स को हटाना
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 29: एक्सेल 2019 में किस फीचर का उपयोग डेटा को बार, लाइनों या पाई स्लाइस के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए किया जाता हैं?

  • कंडीशनल फॉर्मेटिंग
  • पिवोट टेबल्स
  • चार्ट्स – {Correct Answer}
  • डाटा वेलिडेशन

Question 30: सेल G2 से सेल M12 की सेल रेंज के लिए सही सन्दर्भ हैं?

  • G2M12
  • G2;M12
  • G2:M12 – {Correct Answer}
  • G2-M12

Question 31: एक्सेल में फार्मूला शुरू होता हैं?

  • %
  • +
  • = – {Correct Answer}

Question 32: रो एवं कॉलम का इंटरसेक्शन कहलाता हैं?

  • डाटा
  • सेल – {Correct Answer}
  • फील्ड
  • समीकरण

ख़त्म, खलास.. नौवें अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!


एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आपका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता हैं या नहीं



मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और एफबी पर रील देखने का हैं.

अध्याय – नवम, इति श्री !



RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय – 10 (माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !

Question 1: प्रेजेंटेशन को वर्तमान स्लाइड से प्रारम्भ करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Alt+F5
  • Shift + F5 – {Correct Answer}
  • Shift + F2
  • F5

Question 2: पॉवरपॉइंट 2019 में हाईलाइट किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl + A
  • Ctrl + Z
  • Ctrl + V – {Correct Answer}
  • Ctrl + Z

Question 3: कौन सी शॉर्टकट कुंजी वर्तमान प्रेजेंटेशन में एक नयी स्लाइड सम्मिलित करती हैं?

  • CTRL+N
  • CTRL+M – {Correct Answer}
  • CTRL+S
  • उपरोक्त सभी

Question 4: पॉवरपॉइंट 2019 में एनीमेशन टैब खोलने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl+A
  • Alt+A – {Correct Answer}
  • Ctrl+B
  • Ctrl+X

Question 5: पॉवरपॉइंट में नोट्स पेन का उद्देश्य क्या हैं?

  • ऑडियंस हेतु नोट्स लिखने के लिए
  • प्रेज़ेंटर के लिए स्पीकर नोट्स ऐड करना – {Correct Answer}
  • अतिरिक्त स्लाइड बनाना
  • नोट्स की फॉन्ट साइज बदलना

Question 6: पॉवरपॉइंट 2019 में रिव्यु टैब खोलने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl+S
  • Ctrl+R
  • Alt+R – {Correct Answer}
  • Ctrl+B

Question 7: आप किसी स्लाइड को हटाए बिना पॉवरपॉइंट में कैसे छिपा सकते हैं?

  • स्लाइड पर राइट क्लिक करे तथा हाईड स्लाइड सेलेक्ट करें – {Correct Answer}
  • होम टैब पर स्थित हाईड ऑप्शन का उपयोग करें
  • स्लाइड को अदृश्य बनाने के लिए कस्टम एनीमेशन अप्लाई करें
  • पॉवरपॉइंट में स्लाइड्स को हाईड नहीं किया जा सकता

हैलो, हैलो… ध्यान किधर हैं भाई. इसे भी याद कर ले...


Question 8: हैंडआउट मास्टर में हैडर और फुटर विकल्पों का उद्देश्य क्या हैं?

  • हैंडआउट्स पर पेज नंबर तथा डेट ऐड करना – {Correct Answer}
  • प्रत्येक हैंडआउट पेज पर हैडर इमेज सम्मिलित करना
  • हैडर और फुटर पर एनीमेशन इफ़ेक्ट अप्लाई करना
  • हैंडआउट मास्टर में हैडर और फुटर उपलब्ध नहीं होते हैं

Question 9: आप पॉवरपॉइंट में टेक्स्ट पर कस्टम फॉन्ट कलर कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

  • होम टैब में फॉन्ट कलर ऑप्शन का उपयोग करें – {Correct Answer}
  • टेक्स्ट पर राइट क्लिक करें तथा कस्टम कलर को सेलेक्ट करें
  • =FONTCOLOR() फार्मूला अप्लाई करें
  • ये पॉवरपॉइंट में सपोर्ट नहीं होते

Question 10: आप पॉवरपॉइंट में किसी ऑब्जेक्ट के लिए कस्टम एनीमेशन पाथ कैसे क्रिएट कर सकते हैं?

  • एनीमेशन पेंटर का उपयोग करके
  • ड्राइंग टूल्स का उपयोग करके एक मोशन पाथ बनाकर
  • एनीमेशन पेन में एनीमेशन विकल्प को एडजस्ट करके – {Correct Answer}
  • ट्रांजीशन टैब से पूर्वनिर्धारित मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करके

Question 11: आप पॉवरपॉइंट में स्लाइड्स के बीच ट्रांजीशन कैसे ऐड कर सकते हैं?

  • ट्रांजीशन टैब पर जाए तथा ट्रांजीशन इफ़ेक्ट सेलेक्ट करें -{Correct Answer}
  • स्लाइड पर राइट क्लिक करें तथा ऐड ट्रांजीशन को सेलेक्ट करें
  • =TRANSITION() फार्मूला का उपयोग करें
  • पॉवरपॉइंट में ट्रांजीशन इफ़ेक्ट स्वतः ही अप्लाई हो जाते हैं

Question 12: आप पॉवरपॉइंट में हैंडआउट्स की कलर स्कीम को कैसे कस्टमाइज कर सकते हैं?

  • हैंडआउट मास्टर में कलर पिकर टूल का उपयोग करके – {Correct Answer}
  • डिज़ाइन टैब में जाकर तथा कलर स्कीम सेलेक्ट करके
  • हैंडआउट कलर स्कीम स्वतः ही स्लाइड डिज़ाइन पर आधारित होती हैं
  • हैंडआउट मास्टर में फॉर्मेट बैकग्राउंड विकल्प का उपयोग करके

Question 13: पॉवरपॉइंट 2019 में स्मार्टआर्ट फीचर का उद्देश्य क्या हैं?

  • एनिमेटेड शेप्स को इन्सर्ट करना
  • डायनामिक चार्ट्स क्रिएट करना
  • इनफार्मेशन के ग्राफिकल रिप्रजेंटेशन को बनाना – {Correct Answer}
  • इमेज पर 3D इफ़ेक्ट ऐड करना

Question 14: निम्न में कौन आपको प्रेजेंटेशन में 1 से अधिक स्लाइड सेलेक्ट करने की अनुमति देता हैं?

  • Shift + Click on each slide
  • Alt + Click on each slide
  • Ctrl + Click on each slide – {Correct Answer}
  • Shift + Drag on each slide

Question 15: प्रेजेंटेशन को ओपन करने के लिए

  • File टैब पर क्लिक करें और Open सेलेक्ट करें
  • ओपन डायलॉग बॉक्स में बांये पैन में उस ड्राइव
  • ओपन डायलॉग बॉक्स के दाहिने पैन में फोल्डर
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 16: पॉवरपॉइंट में सलेक्टेड स्लाइड को डुप्लीकेट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl+T
  • Ctrl+D – {Correct Answer}
  • Ctrl+C
  • Alt+D

Question 17: समरी ज़ूम स्लाइड्स का डुप्लीकेट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • इन्सर्ट > लिंक्स ग्रुप -> ज़ूम ड्रापडाउन मेनू
  • समरी ज़ूम पर क्लिक करें
  • स्लाइड सेलेक्ट करें तथा इन्सर्ट पर क्लिक करें
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

गजब ! दसवें अध्याय के 17 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया

रूकना नहीं हैं, आज तो अध्याय ख़त्म करना ही हैं.


Question 18: आप पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को पासवर्ड से कैसे सुरक्षित कर सकते हैं?

  • सेव पेज डायलॉग का उपयोग कर
  • फाइल टैब पर जाकर, इन्फो को सेलेक्ट करें तथा प्रेजेंटेशन को लॉक करें – {Correct Answer}
  • पॉवरपॉइंट में पासवर्ड प्रोटेक्शन उपलब्ध कराना
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 19: पॉवरपॉइंट 2019 में रिकॉर्ड स्लाइड शो फीचर आपको क्या करने की अनुमति देता हैं?

  • प्रत्येक स्लाइड के लिए ऑडियो कथन रिकॉर्ड करना
  • प्रेजेंटेशन के दौरान माउस के मूवमेंट को
  • वीडियो की भांति सम्पूर्ण प्रेजेंटेशन को
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 20: शुरुआत से पॉवरपॉइंट शो चलाने के लिए पॉवरपॉइंट का उपयोग करते समय, सलेक्ट करें?

  • View, Slide
  • Slide Show from beginning – {Correct Answer}
  • View Outline
  • उपरोक्त सभी

Question 21: पॉवरपॉइंट में आईड्रॉपर टूल का उद्देश्य क्या हैं?

  • स्लाइडों पर कलर एक्यूरेसी को मापता हैं
  • एक ऑब्जेक्ट की फॉर्मेटिंग को दूसरे ऑब्जेक्ट पर अप्लाई करता हैं – {Correct Answer}
  • विशिष्ट स्लाइड तत्वों पर ज़ूम इन करता हैं
  • प्रेजेंटेशन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करता हैं

Question 22: आप हैंडआउट्स में प्रति पेज स्लाइडों की अधिकतम संख्या कितनी शामिल कर सकते हैं?

  • 2 स्लाइड्स
  • 3 स्लाइड्स
  • 6 स्लाइड्स
  • 9 स्लाइड्स – {Correct Answer}

Question 23: पॉवरपॉइंट में एनीमेशन पेंटर का उद्देश्य क्या हैं?

  • एनीमेशन को सीधे स्लाइड पर पेंट करना
  • एनीमेशन को एक ऑब्जेक्ट से दूसरे ऑब्जेक्ट में कॉपी करना – {Correct Answer}
  • एनीमेशन के कलर को बदलना
  • कस्टम एनीमेशन क्रिएट करना

Question 24: पॉवरपॉइंट 2019 में स्लाइड शो के दौरान पेन टूल को सक्रिय करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Alt+P
  • Ctrl+P – {Correct Answer}
  • Ctrl+C
  • Ctrl+T

Question 25: आप पॉवरपॉइंट 2019 स्लाइड में वीडियो कैसे ऐड कर सकते हैं?

  • इन्सर्ट टैब में इन्सर्ट वीडियो ऑप्शन का उपयोग करना – {Correct Answer}
  • स्लाइड में वीडियो का यूआरएल कॉपी तथा पेस्ट करना
  • स्लाइड पर वीडियो फाइल को ड्रैग एंड ड्राप करना
  • पॉवरपॉइंट में वीडियो ऐड नहीं किया जा सकता हैं

चल यार, एक बोनस प्रश्न भी याद कर लेते हैं, शायद काम आ जाए!

RSCIT Full Form 06

Question 26: स्लाइड शो देखने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जा सकता हैं?

  • F5 – {Correct Answer}
  • F2
  • F6
  • F10

Question 27: पहली स्लाइड पर जाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Home – {Correct Answer}
  • End
  • Ctrl+Home
  • Tab

Question 28: पॉवरपॉइंट 2019 में स्लाइड शो के दौरान सभी स्लाइड डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • F5
  • Ctrl+S – {Correct Answer}
  • F1
  • Ctrl+A

Question 29: पॉवरपॉइंट 2019 में हाईलाइट किये गए टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl + C – {Correct Answer}
  • Ctrl + V
  • Ctrl + A
  • Ctrl + Z

Question 30: पॉवरपॉइंट 2019 में सेलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Ctrl + B – {Correct Answer}
  • Ctrl + C
  • Ctrl + A
  • Ctrl + O

Question 31: एमएस पॉवरपॉइंट 2019 में हाइपरलिंक ऐड करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

  • Alt + K
  • Ctrl + K – {Correct Answer}
  • Ctrl + B
  • Ctrl + H

Question 32: आप पॉवरपॉइंट स्लाइड्स में 3D मॉडल कैसे ऐड कर सकते हैं?

  • इन्सर्ट टैब में इन्सर्ट 3D मॉडल विकल्प का उपयोग करके – {Correct Answer}
  • एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर से 3D मॉडल को कॉपी तथा पेस्ट करके
  • पहले से स्थित इमेज पर 3D इफ़ेक्ट अप्लाई करके
  • पॉवरपॉइंट में 3D मॉडल सपोर्टेड नहीं होते हैं

झुकेगा नहीं .. निपटा दिए दसवें पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! फ्लावर समझा क्या ?

हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, हारेगा नहीं मैं ?



सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे!

अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बस रे बाबा, आज के लिए इतना काफी है. लोड नहीं लेने का.. धीरे-धीरे रे मना, धीरे-धीरे सब होये !

अध्याय – दशम, इति श्री !


error: Content is protected !!