RSCIT Crash Course

RSCIT Crash Course in Hindi – Day 3

RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों,

RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! हमें उम्मीद है कि यह क्रैश कोर्स RSCIT एग्जाम की तैयारी के लिए मददगार साबित होगा.

क्रैश कोर्स की तीसरी कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !

अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

DAY – 3 : तीसरा दिन


तीसरे दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय-5 ( वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन ) और अध्याय – 6 (इंटरनेट के अनुप्रयोग) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-5 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!

Question 1: कौन सा डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म अब ख़रीदे, बाद में भुगतान करें (BNPL) अवधारणा से जुड़ा हुआ हैं?

  • पेपल
  • वेनमो
  • आफ्टरपे – {Correct Answer}
  • जेले

Question 2: मोबाइल भुगतान में टोकेनाइजेशन शब्द का क्या अर्थ हैं ?

  • भौतिक मुद्रा को डिजिटल मुद्रा में परिवर्तन
  • संवेदन भुगतान जानकारी को एन्क्रिप्ट – {Correct Answer}
  • क्रेडिट कार्ड के वर्चुअल रिप्रजेंटेशन बनाना
  • NFC का उपयोग करके संपर्क रहित लेन-देन

Question 3: कौन सी डिजिटल भुगतान विधि में सामान्यतः लेन-देन के लिए QR कोड को स्कैन करना शामिल हैं?

  • कॉन्टैक्टलेस कार्ड
  • मोबाइल बैंकिंग
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • QR कार्ड भुगतान – {Correct Answer}

Question 4: मोबाइल भुगतान के सन्दर्भ में संपर्क रहित भुगतान का क्या अर्थ हैं ?

  • मोबाइल डिवाइस का उपयोग किये बिना भुगतान करना
  • भुगतान टर्मिनल के साथ भौतिक संपर्क के बिना करना – {Correct Answer}
  • मोबाइल ऐप में संपर्क सूची के माध्यम से भुगतान करना
  • ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर

Question 5: निम्न में से कौन ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा संभावित जोखिम हैं ?

  • सीमित पहुँच
  • कम सुविधा
  • फिशिंग अटैक -{ Correct Answer}
  • कम ब्याज दर

भाई ये प्रश्न भी याद कर ले.. बाद में मुझे थैंक यू बोलेगा !

Question 6: RTGS में धन का सम्प्रेषण कब प्रोसेस होता हैं ?

  • घंटे भर में
  • दैनिक
  • तुरंत रूप से -{Correct Answer}
  • साप्ताहिक

Question 7: भारत में नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कौन सा डिजिटल भुगतान शुरू किया गया था?

  • एप्पल पे
  • वीचैट पे
  • अली पे
  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) -{Correct Answer}

Question 8: मोबाइल भुगतान में मोबाइल POS(पॉइंट ऑफ़ सेल ) की क्या भूमिका हैं?

  • मोबाइल फ़ोन सेटिंग प्रतिबंधित करना
  • भौतिक दुकानों पर भुगतान करने के लिए -{Correct Answer}
  • मोबाइल नेटवर्क प्रदाता का ग्राहक सेवा के
  • मोबाइल ऐप डेवलपमेंट प्लेटफार्म

Question 9: निम्न में से कौन सा एक P2P डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म का उदाहरण नहीं हैं?

  • PayPal
  • Venmo
  • Apple Pay – {Correct Answer}
  • Google Pay

Question 10: किस प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा यूजर्स को उनके मोबाइल डिवाइस के साथ चित्र खींचकर चेक जमा करने की अनुमति देती हैं ?

  • मोबाइल बैंकिंग- {Correct Answer}
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • ई-कॉमर्स बैंकिंग
  • वर्चुअल बैंकिंग

RSCIT Crash Course in Hindi


Question 11: इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को कहा जाता हैं?

  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग – {Correct Answer}
  • ई -पे
  • SBI कनेक्ट

Question 12: ऑनलाइन बैंकिंग में वर्चुअल कार्ड का उद्देश्य क्या हैं ?

  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए भौतिक क्रेडिट कार्ड
  • सुरक्षित लेन-देन के लिए एक अस्थायी डिस्पोज़
  • एक कार्ड जिसका उपयोग विशेष से आभासी वास
  • पारम्परिक बैंक कार्ड का डिजिटल रिप्रेजेंट करना -{Correct Answer}

Question 13: RTGS प्रमुखतः निम्न लिखित रेंज में राशि के हस्तांतरण के लिए उपयोग होता हैं ?

  • छोटे लेन-देन से 10,000 तक
  • 10,000 और 1 लाख रूपए के बीच के माध्यम लेन-देन के लिए
  • 2 लाख रुपये से ऊपर बड़े लेन-देन के लिए – {Correct Answer}
  • राशि के आधार पर सभी लेन-देन

Question 14: ऑनलाइन बैंकिंग के सन्दर्भ में फिशिंग अटैक का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?

  • फिजिकल बैंक कार्ड्स चुराना
  • यूजर्स के खाता जानकारी को अनाधिकृत करवाना -{Correct Answer}
  • वित्तीय सलाह प्रदान करना
  • ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा देना

Question 15: NEFT लेन – देन के बारे में निम्न में क्या सही हैं ?

  • वे वास्तविक समय में प्रोसेस होते हैं
  • इनमे दिनभर में सेटलमेंट टाइम होता हैं – {Correct Answer}
  • ये अधिकतम लेन-देन तक सीमित रहते हैं
  • वे केवल सप्ताह के दिनों में ऑपरेट होते हैं

अरे वाह !! आपने पांचवे अध्याय के 15 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.

कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?


Question 16: डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में NFC का मतलब क्या हैं?

  • नेशनल फाइनेंस कारपोरेशन
  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
  • नॉन फंगीबल करेंसी
  • नेटवर्क फाइल कण्ट्रोल

Question 17: ऑनलाइन लेन-देन में एक पेमेंट गेटवे का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?

  • डिजिटल रसीद संग्रहण
  • बैंकों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाना – {Correct Answer}
  • डिजिटल मुद्रा को भौतिक नकद में परिवर्तन करना
  • प्रमोशनल ईमेल भेजना

Question 18: ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड लेन-देन में CVV (कार्ड सत्यापन मूल्य) का क्या उद्देश्य क्या हैं ?

  • कार्ड समाप्ति की तिथि
  • कार्डधारक का नाम
  • प्रमाणीकरण के लिए सुरक्षा कोड – {Correct Answer}
  • कार्ड बैलेंस की जानकारी

Question 19: कौन सी डिजिटल भुगतान विधि अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर के लिए डिज़ाइन की गयी हैं और इसे क्रिप्टोकरेंसी विशेषता के लिए जाना जाता हैं ?

  • पेपल
  • अली पे
  • वेस्टर्न यूनियन
  • बिटकॉइन – {Correct Answer}

Question 20: ऑनलाइन भुगतान में डिजिटल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?

  • भौतिक नकद संग्रहण
  • ईमेल भेजना
  • डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन – {Correct Answer}
  • स्टॉक मार्केट में ट्रेंड को ट्रैक करना

Question 21: ऑनलाइन बैंकिंग में ट्रांसक्शन पासवर्ड का क्या हैं?

  • ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल में लोग इन करना
  • विशिष्ट लेन-देन की पुष्टि करना – { Correct Answer}
  • खाता सेटिंग्स बदलना
  • भूले गए पासवर्ड को पुनः प्राप्त करना

Question 22: कोर बैंकिंग के अंतर्गत CDC का अर्थ हैं ?

  • सेंट्रल डाटा सेण्टर
  • कोर डाटा सेण्टर
  • कोर डेवलपमेंट सेण्टर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं – {Correct Answer}

सरप्राइज…….., इसे भी याद कर लो ना प्लीज !


Question 23: IMPS को इसके _____________ हेतु जाना जाता हैं?

  • डिफर्ड सेटलमेंट प्रक्रिया
  • वास्तविक समय और तत्काल धन ट्रांसफर – {Correct Answer}
  • लेन-देन की बैच प्रक्रिया
  • साप्ताहिक लेन-देन सीमाएँ

Question 24: IMPS का अक्सर उपयोग किसके लिए होता हैं?

  • निर्धारित धन ट्रांसफर
  • आवर्ती भुगतान
  • तत्काल और एक-बार के लेन-देन के लिए – {Correct Answer}
  • अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर्स

Question 25: मोबाइल भुगतान में मोबाइल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?

  • भौतिक नकद संग्रहण
  • संपर्क सूची का प्रबन्धन
  • डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन – {Correct Answer}
  • इंटरनेट एक्सेस प्रदान करना

Question 26: निम्नलिखित में से कौन सी एक सामान्य सुरक्षा सुविधा हैं जो ऑनलाइन बैंकिंग में उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि के लिए किया जाता हैं?

  • कैप्चा – {Correct Answer}
  • इमोजी प्रमाणीकरण
  • सोशल मीडिया लॉगिन
  • जिओटैगिंग

Question 27: ऑनलाइन बैंकिंग में टू फैक्टर आथराईजेशन (2FA) का प्राथमिक लाभ क्या हैं?

  • लेन-देन की सीमा बढ़ाना
  • सरल लॉगिन प्रोसेस
  • अनेक सत्यापन विधियों का उपयोग करके सुरक्षा बढ़ाना – {Correct Answer}
  • विशिष्ट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँच

Question 28: मोबाइल भुगतान में उपयोगकर्ताओं के प्रमाणीकरण के लिए सामान्यतः कौन सा सिक्योरिटी फीचर उपयोग होता हैं?

  • OTP (वन टाइम पासवर्ड)
  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
  • पिन (व्यक्तिगत पहचान संख्या)
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 29: एप्पल पे और गूगल पे जैसी मोबाइल भुगतान प्रणालियों के पीछे मुख्य तकनीक क्या हैं?

  • नियर फील्ड कम्युनिकेशन – {Correct Answer}
  • QR कोड
  • ब्लूटूथ
  • रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन

Question 30: डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी ब्लॉकचैन तकनीक की विशेषता हैं?

  • सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल
  • उच्च लेन-देन शुल्क
  • विकेन्द्रीकृत और सुरक्षित लेन-देन – {Correct Answer}
  • सीमित पहुँच

Question 31: सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कनेक्शन के सन्दर्भ में SSL/TLS का मतलब क्या हैं ?

  • सिक्योर सॉकेट लेयर/ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी – {Correct Answer}
  • सिंपल सिक्योर लॉगिन/ ट्रांजेक्शन सिस्टम
  • सिस्टेमेटिक सिक्योरिटी लेयर
  • सेफ एंड साउंड लिंक

ख़त्म, खलास.. पांचवे अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!


एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आप कितने होशियार हो ?



मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और एफबी पर रील देखने का हैं.

अध्याय – पंचम , इति श्री !


RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय – 6 (इंटरनेट के अनुप्रयोग) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !

Question 1: ई-कॉमर्स का वह आयाम जो राष्ट्रीय सीमाओं के पार वाणिज्य को सक्षम बनाता हैं, उसे ___________ कहा जाता हैं?

  • अंतरक्रियाशीलता
  • समृद्धि
  • विश्वव्यापी पहुँच – {Correct Answer}
  • विशिष्ट रूप से

Question 2: सोशल नेटवर्किंग साइट की प्राथमिक विशेषता क्या हैं जो उपयोगकर्ताओं को इमेज और शार्ट वीडियो साझा करने की अनुमति देती हैं?

  • स्टेटस अपडेट
  • स्टोरीज – {Correct Answer}
  • टाइमलाइन
  • चेक-इन

Question 3: किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर शॉपिंग कार्ट का प्राथमिक कार्य क्या हैं?

  • विज्ञापन प्रदर्शित करना
  • खरीद के लिए चयनित वस्तुओं का स्टोरेज – {Correct Answer}
  • उपयोगकर्ताओं की प्राथमिकताओं को ट्रैक करना
  • ग्राहक सपोर्ट प्रदान करना

Question 4: EDI आवश्यक हैं?

  • बी2बी कॉमर्स – {Correct Answer}
  • इंटरनेट का उपयोग कर कॉमर्स
  • बी2सी कॉमर्स
  • सी2सी कॉमर्स

Question 5: डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग किया जाता हैं?

  • यह सुनिश्चित करता हैं कि इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट प्रमाणिक हैं – {Correct Answer}
  • इसका उपयोग ईमेल भेजने के लिए किया जाता है
  • इसका उपयोग इंटरनेट पर कम्युनिकेशन के लिए किया जाता हैं
  • इसका उपयोग ईमेल तक पहुंचने के लिए किया जाता हैं

Question 6: सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?

  • ऑनलाइन शॉपिंग
  • दूसरों के साथ जुड़ना एवं बातचीत करना – {Correct Answer}
  • गेमिंग
  • न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग

हैलो, हैलो… ध्यान किधर हैं भाई. इसे भी याद कर ले...

RSCIT Full Form 09

Question 7: किस प्रकार का ई-कॉमर्स एक-दूसरे के साथ व्यवहार करने वाले उपभोक्ताओं पर केंद्रित हैं?

  • C2B
  • C2C – {Correct Answer}
  • B2C
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 8: EDI का मतलब हैं?

  • इलेक्ट्रॉनिक डाटा इनविजिबल
  • इलेक्ट्रिकल डाटा इनविजिबल
  • इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज – {Correct Answer}
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 9: कौन सी सोशल नेटवर्किंग साइट प्रोफेशनल फोटो और विज़ुअल कंटेंट शेयर और खोजने पर केंद्रित हैं?

  • फेसबुक
  • इंस्टाग्राम – {Correct Answer}
  • लिंक्डइन
  • पिंटरेस्ट

Question 10: कौन सी सोशल नेटवर्किंग साइट मूल रूप से कॉलेज के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई थी लेकिन इसे सामान्य जनता के लिए विस्तारित किया गया?

  • लिंक्डइन
  • फेसबुक – {Correct Answer}
  • इंस्टाग्राम
  • ट्विटर(X)

Question 11: एक डिजिटल हस्ताक्षर

  • बिट स्ट्रिंग सम्पर्की का नाम प्रदान करता हैं
  • सेन्डर की एक विशिष्ट पहचान
  • केवल सेन्डर के लिए विशिष्ट रूप से टाइप करके इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का प्रमाणीकरण – {Correct Answer}
  • सेन्डर का प्रिंटेड हस्ताक्षर

Question 12: डिजिटल प्रोडक्ट B2C ई-कॉमर्स के लिए सबसे उपयुक्त हैं क्योंकि वे-

  • बड़े पैमाने पर अनुकूलित और वैयक्तिक किये जा सकते हैं
  • खरीद के समय वितरित किये जा सकते हैं
  • वस्तु जैसे प्रोडक्ट हैं
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

गजब ! छठे अध्याय के 12 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया

मैं रुकेगा नहीं, आने दो अगले सवालों को


Question 13: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइक या हार्ट बटन का उद्देश्य क्या हैं?

  • बाद के कंटेंट को बुकमार्क करने के लिए
  • अनुमोदन या प्रशंसा व्यक्त करना – {Correct Answer}
  • मित्रों के साथ कंटेंट करने के लिए
  • अनुचित कंटेंट को रिपोर्ट करने के लिए

Question 14: कौन सी सोशल नेटवर्किंग साइट पोस्ट में अपनी वर्ण सीमा के लिए प्रसिद्ध हैं?

  • फेसबुक
  • ट्विटर (X) – {Correct Answer}
  • लिंक्डइन
  • पिंटरेस्ट

Question 15: निम्न में से कौन सी सोशल नेटवर्किंग साइट व्यावसायिक नेटवर्किंग और नौकरी सर्च के लिए जानी जाती हैं?

  • फेसबुक
  • इंस्टाग्राम
  • लिंक्डइन – {Correct Answer}
  • स्नैपचैट

Question 16: ई-कॉमर्स के प्रारम्भिक वर्षों के दौरान वित्तपोषण का प्राथमिक स्रोत था?

  • बड़ी खुदरा कम्पनियाँ
  • बैंक के ऋण
  • प्रारम्भिक सार्वजानिक प्रस्ताव
  • उद्यम पूंजी निधि – {Correct Answer}

Question 17: ईबे किस सेगमेंट का उदाहरण हैं?

  • B2B
  • C2B
  • C2C
  • उपरोक्त में से कोई नहीं – {Correct Answer}

Question 18: ऑनलाइन शॉपिंग में आमतौर पर कौनसी भुगतान विधि, संक्षिप्त नाम सीओडी से जुड़ी होती हैं?

  • क्रेडिट ऑन डिलीवरी
  • कैश ऑन डिलीवरी – {Correct Answer}
  • चेक ऑन डिलीवरी
  • चार्ज ऑन डिलीवरी

Question 19: डिजिटल हस्ताक्षर मैसेज के लिए _________ प्रदान नहीं करता हैं?

  • ऑथेंटिकेशन
  • नॉन-रेपुडिएशन
  • कॉन्फिडेंशिलिटी – {Correct Answer}
  • इंटीग्रिटी

Question 20: डिजिटल हस्ताक्षर हैं?

  • स्कैन किये गए हस्ताक्षर
  • हस्तलिखित हस्ताक्षर
  • एन्क्रिप्ट की गयी जानकारी – {Correct Answer}
  • बाइनरी फॉर्म में हस्ताक्षर

चल यार, एक बोनस प्रश्न भी याद कर लेते हैं, शायद काम आ जाए!


Question 21: _____________ ई-कॉमर्स का प्रारम्भिक रूप हैं?

  • EDI – {Correct Answer}
  • SCM
  • उपरोक्त दोनों
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 22: कौन सा G2C सर्विसेज का उदाहरण नहीं हैं?

  • ई-वीजा
  • ई-ट्रांसपोर्टेशन
  • डिजिटल पुलिस पोर्टल
  • ebay.com – {Correct Answer}

Question 23: निम्न में से कौन सा ई-कॉमर्स के प्रमुख प्रकार में से एक नहीं हैं?

  • B2C
  • C2B – {Correct Answer}
  • B2B
  • C2C

Question 24: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग शब्द क्या दर्शाता हैं?

  • स्पैम को चिन्हित करने का तरीका
  • एक्सटर्नल वेबसाइट के लिए एक लिंक
  • कंटेंट का वर्गीकरण – {Correct Answer}
  • पर्सनलाइज्ड इमोजी

Question 25: EDI आवश्यक हैं?

  • ई-वीजा
  • ई-ट्रांसपोर्टेशन
  • डिजिटल पुलिस पोर्टल
  • ebay.com – {Correct Answer}

Question 26: निम्न में से कौन सा एक लोकप्रिय ऑनलाइन बाजार हैं जहाँ व्यक्ति और व्यवसाय उत्पाद बेच सकते हैं?

  • Google
  • eBay – {Correct Answer}
  • Twitter(X)
  • LinkedIn

Question 27: निम्न में कौन B2C का उदाहरण नहीं हैं?

  • ई-बे डॉट कॉम – {Correct Answer}
  • अमेज़न डॉट कॉम
  • डेल डॉट कॉम
  • लास्टमिनट डॉट कॉम

झुकेगा नहीं साला.. निपटा दिए छठे पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! फ्लावर समझा क्या ?

हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, हारेगा नहीं मैं ?



फ्लावर निकला या पुष्पा राज़ !

सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे!

अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बस रे बाबा, आज के लिए इतना काफी है. लोड नहीं लेने का.. धीरे-धीरे रे मना, धीरे-धीरे सब होये !

अध्याय – षष्ठम , इति श्री !



Comments

9 responses to “RSCIT Crash Course in Hindi – Day 3”

  1. Mooc ka full form ky h

    1. Massive open online course

    2. Mera 6 October ka pepar h
      Kuch help milegi

      1. रमता जोगी Avatar
        रमता जोगी

        Kya help chahiye?

  2. jayesh yadav Avatar
    jayesh yadav

    mere 20se 11 number Aaye hai
    lesson 6 me

  3. Jyoti Meena Avatar
    Jyoti Meena

    Chapter 5 me 15
    Chapter 6me 17

  4. Online text

error: Content is protected !!