RSCIT Crash Course

RSCIT Crash Course in Hindi – Day 2

RSCIT Crash Course in Hindi | RSCIT Important Exam Questions in Hindi | RSCIT Online Test in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों,

RSCIT एग्जाम के लिए RSCIT Online App लेकर आये हैं एक खास पेशकश! क्रैश कोर्स की दूसरी कड़ी में आपका स्वागत है. इस कोर्स में हम आपको RSCIT एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवाएंगे. इस क्रैश कोर्स में नए सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का चयन किया गया है तथा पुराने पेपर्स के प्रश्नों का भी समावेश किया हैं तो हो जाइये तैयार और मिलकर करते हैं RSCIT का एग्जाम पास !

अगर आप सीधे यहाँ आये हो और पहले दिन के पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

DAY – 2 : दूसरा दिन

दूसरे दिन हम आपको RSCIT के नवीनतम सिलेबस (New Syllabus) के अनुसार अध्याय-3 (अपने कंप्यूटर को जाने) और अध्याय – 4 (इंटरनेट का परिचय) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न (RSCIT Important Questions) बताएँगे जो न केवल पिछले वर्षों की परीक्षा (RSCIT Old Question papers) में आये हैं बल्कि इस बार भी आ सकते हैं. एक-एक प्रश्न को शांति से पढ़े एवं उसके सही उत्तर को याद करने की कोशिश करें. तो पेश हैं अध्याय-3 के अति महत्वपूर्ण प्रश्न!

Question 1: विंडोज 11 में कौन सा नया फीचर उपयोगकर्ताओं को खुले एप्लीकेशन को विशिष्ट लेआउट में व्यवस्थित करने की अनुमति देता हैं?

  • स्नेप लेआउट – {Correct Answer}
  • टास्क व्यू
  • लाइव टाइल्स
  • कोर्टाना

Question 2: दिनांक और समय प्रदर्शित होता हैं ?

  • टास्क बार – {Correct Answer}
  • स्टेटस बार
  • सिस्टम ट्रे
  • लांच पैड

Question 3: कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को स्थायी रूप से हटाने के लिए, हम इसका उपयोग करते हैं?

  • Enter + Delete
  • Ctrl + Delete
  • Shift + Delete – {Correct Answer}
  • Alt + Delete

Question 4: कंप्यूटर को बूट करने के लिए आवश्यक हैं?

  • डीबीएमएस
  • मॉडेम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}
  • एमएस ऑफिस

Question 5: मैप डॉट नेट GIS सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट _________ ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता हैं?

  • विंडोज – {Correct Answer}
  • लिनक्स
  • रेडहैट
  • मैक

Question 6: निम्नलिखित में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं?

  • डिवाइस ड्राइवर – {Correct Answer}
  • टैली
  • स्प्रेडशीट
  • टेक्स्ट एडिटर

Question 7: मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम जो प्रक्रियाओं को मेमोरी में गैर-सन्निहित रूप से संग्रहित करने की अनुमति देती हैं?

  • स्पूलिंग
  • स्वैपिंग
  • पेजिंग – {Correct Answer}
  • रिलोकेशन

टिंग टिंग … भाई ये प्रश्न भी याद कर ले.. बाद में मुझे थैंक यू बोलेगा !


Question 8: विंडोज 11 में डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र कौन सा हैं?

  • इंटरनेट एक्स्प्लोरर
  • एज – {Correct Answer}
  • क्रोम
  • फायरफॉक्स

Question 9: कौन सा OS कंप्यूटर के बीच नेटवर्किंग का समर्थन नहीं करता हैं ?

  • विंडोज एनटी
  • विंडोज 3.1 – {Correct Answer}
  • विंडोज 2000
  • विंडोज 35

Question 10: बूटिंग इंस्ट्रक्शंस _________________ अंदर संग्रहित हैं?

  • रैम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • फ्लॉपी डिस्क
  • रोम – {Correct Answer}

RSCIT Crash Course in Hindi

Question 11: एनटीएफएस (NTFS) का पूर्ण रूप हैं?

  • न्यू टाइप फाइल सिस्टम
  • न्यू टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम
  • न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम – {Correct Answer}
  • नेवर टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम

Question 12: निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं?

  • इंटेल
  • डॉट नेट
  • विंडोज एनटी – {Correct Answer}
  • रैम

Question 13: GUI की कौन सी विशेषता नहीं हैं जो उपयोगकर्ताओं के लिए किसी प्रोग्राम को सीखना आसान बनाती हैं?

  • WYSIWYG फॉर्मेटिंग
  • डायलॉग बॉक्स
  • डिटेल्ड की-स्ट्रोक्स तथा कमांड्स – {Correct Answers}
  • आईकंस

Question 14: ___________ ऑपरेटिंग सिस्टम में, प्रतिक्रिया समय बहुत महत्वपूर्ण हैं?

  • मल्टी टास्किंग
  • बैच
  • रियल टाइम – {Correct Answer}
  • ऑनलाइन

Question 15: सॉफ्टवेयर एजेंटो को इन नामों से भी जाना जाता हैं?

  • ट्रांसजेन्ट्स
  • नोबोट्स
  • ब्लिज़ार्ड्स
  • सॉफ्टबॉट्स – {Correct Answer}

अरे वाह !! आपने तीसरे अध्याय के 15 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.

कुछ प्रश्न और याद कर ले क्या ?


Question 16: निम्न में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं?

  • विंडोज
  • डॉस
  • ओरेकल – {Correct Answer}
  • लिनक्स

Question 17: क्लाइंट-सर्वर नेटवर्किंग को लागु करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर हैं?

  • एमएस डॉस
  • विंडोज 95
  • विंडोज 98
  • विंडोज 2000 – {Correct Answer}

Question 18: वह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो कानूनी रूप से कम्पाइल किया जाता हैं और आम तौर पर मुफ्त में उपयोग किया जाता हैं, उसे कहा जाता हैं?

  • शेयरवेयर
  • फर्मवेयर
  • माइंडवेयर
  • पब्लिक डोमेन – {Correct Answer}

Question 19: हाल ही में डिलीट की गयी फाइल संग्रहित की जाती हैं?

  • रीसायकल बिन – {Correct Answer}
  • C:\>
  • डेस्कटॉप
  • माई-कंप्यूटर

Question 20: एक बूटस्ट्रैप हैं?

  • कंप्यूटर को सपोर्ट करने वाला एक उपकरण
  • एक त्रुटि सुधार तकनीक
  • एक मेमोरी डिवाइस
  • कंप्यूटर शुरू करने के लिए एक छोटा इनिशियल – {Correct Answer}

सरप्राइज…….., इसे भी याद कर लो ना प्लीज !


Question 21: ऑपरेटिंग सिस्टम शब्द का अर्थ हैं?

  • प्रोग्रामों का एक सेट जो कंप्यूटर के कार्य – {Correct Answer}
  • जिस तरह से एक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य करता हैं
  • उच्च स्तरीय भाषा का मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण
  • जिस प्रकार फ्लॉपी डिस्क ड्राइव संचालित हो

Question 22: कंट्रोल पैनल में स्क्रीन सेवर बदलने के लिए उपयोग में किया जाने वाला आइकॉन हैं?

  • सिस्टम सेटिंग
  • रीजनल सेटिंग
  • एड प्रोग्राम
  • डिस्प्ले – {Correct Answer}

Question 23: ऑपरेटिंग सिस्टम की लोडिंग कहलाती हैं?

  • फॉर्मेटिंग
  • बूटिंग – {Correct Answer}
  • डिबगिंग
  • कम्पाईलिंग

Question 24: विंडोज 11 में नया स्टार्ट मेनू डिज़ाइन किस पर केंद्रित हैं?

  • लाइव टाइल्स – {Correct Answer}
  • टास्कबार
  • विजेट्स
  • टास्क व्यू

Question 25: निम्नलिखित में से एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं हैं?

  • डीस्पेस
  • ग्रीन स्टोन
  • विंडोज – {Correct Answer}
  • लिनक्स

शाबाश ! आज आपने बहुत मेहनत कर ली हैं. आपने तीसरे अध्याय के 25 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.

अभी तक बोर तो नहीं हुए, सही कहा ना ? चलो, कुछ प्रश्न और याद कर लेते हैं.


Question 26: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक हैं?

  • डेटाबेस प्रोग्राम
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • ग्राफ़िक प्रोग्राम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – {Correct Answer}

Question 27: विंडोज में DLL हैं?

  • डायनामिक लिंक लाइब्रेरी – {Correct Answer}
  • डिजिटल लॉजिकल लिंक
  • डिजिटल लीनियर लाइब्रेरी
  • डायनामिक लीनियर लिंक

Question 28: WYSIWG –

  • What you see is what you gain
  • What you see is what you get – {Correct Answer}
  • What you start is what you get
  • What you start is when you go

Question 29: कौन सा OS का कार्य नहीं हैं?

  • वायरस प्रोटेक्शन – {Correct Answer}
  • मेमोरी मैनेजमेंट
  • डिस्क मैनेजमेंट
  • एप्लीकेशन मैनेजमेंट

Question 30: निम्न में से किस विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं हैं?

  • विंडोज 8 – {Correct Answer}
  • विंडोज विस्टा
  • विंडोज 7
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 31: वह ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक ही समय में कई प्रोग्रामों को चलाने की अनुमति देता हैं, वह हैं?

  • बैच प्रोसेसिंग
  • मल्टी थ्रेडिंग
  • मल्टी-टास्किंग – {Correct Answer}
  • रियल टाइम

Question 32: विंडोज में स्क्रीन बैकग्राउंड और मैन एरिया जहाँ आप फाइल और प्रोग्राम ओपन और मैनेज कर सकते हैं, कहलाता हैं?

  • बैकग्राउंड
  • डेस्कटॉप – {Correct Answer}
  • वॉलपेपर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 33: विंडोज 11 में पुनः डिज़ाइन किये गए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

  • हार्डवेयर बेचना
  • सॉफ्टवेयर वितरित करना
  • फिल्में स्ट्रीमिंग करना
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 34: विंडोज 11 में एकीकृत कौनसी तकनीक यूजर को अपने PC पर एंड्राइड ऐप चलाने में सक्षम बनाती हैं?

  • विंडोज स्टोर – { Correct Answer}
  • माइक्रोसॉफ्ट एज
  • प्रोजेक्ट लेट
  • विंडोज डिफेंडर

Question 35: विंडोज 11 में कौन सा फीचर विजेट, समाचार और अन्य सामग्री की वैयक्तिकृत फीड बनाने पर केंद्रित हैं?

  • लाइव टाइल्स
  • स्टार्ट मेनू
  • टास्क बार
  • विजेट्स – {Correct Answer}

Question 36: निम्नलिखित में से कौन सी MS-DOS बूट डिस्क की एक आवश्यक फाइल हैं?

  • TREE.COM
  • START.COM
  • COMMAND.COM – {Correct Answer}
  • VER.COM

Question 37: ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर – {Correct Answer}
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
  • कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर

ख़त्म, खलास.. तीसरे अध्याय के सारे महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं मैंने!


एक ऑनलाइन टेस्ट हो जाए. देखते हैं आपने कितने प्रश्न याद कर लिए हैं. हमें भी तो पता चले कि आप कितने होशियार हो ?



मम्मी कसम ! सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं. झूठ बोले, कौवा काटे !
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बहुत पढाई हो गयी आज तो, इतना तो मेने सपने में भी नहीं सोचा था. चलो यार ! थोड़ा रेस्ट कर लेता हूँ.
रेस्ट नहीं रे बाबा. अपुन को इंस्टा और व्हाट्सएप पर रील देखने का हैं.

अध्याय – तृतीयम, इति श्री !



RSCIT का एग्जाम कुछ ही दिन में हैं. चलों तो फिर अब याद करते हैं अध्याय-4 (इंटरनेट का परिचय) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न !

Question 1: यदि आपको एक ही मैसेज एक से अधिक व्यक्तियों को (जानकारी के लिए) भेजने की आवश्यकता हैं, तो ईमेल का सबसे अच्छा तरीका हैं?

  • प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से पुनः मेल करे
  • ईमेल में फॉरवर्ड विकल्प का प्रयोग करे
  • ईमेल में CC विकल्प का प्रयोग करे – {Correct Answer}
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 2: निम्नलिखित में से कौन सी डायल अप इंटरनेट सेवा नि:शुल्क हैं?

  • AOL
  • NetZero- {Correct Answer}
  • MSN
  • CompuServe

Question 3: निम्नलिखित में से कौनसा सर्च इंजन विशेष रूप से वैज्ञानिक जानकारी के लिए हैं?

  • गूगल
  • याहू
  • साइरस – {Correct Answer}
  • अल्टा विस्टा

Question 4: मोजिला फायरफॉक्स क्या हैं?

  • आइकॉन
  • ब्राउज़र – {Correct Answer}
  • फाइल मैनेजर
  • इंटरनेट

Question 5: इंटरनेट से कनेक्शन की तीन बुनियादी श्रेणियों में सभी शामिल हैं, सिवाय-

  • डायरेक्ट सेटेलाइट – {Correct Answer}
  • डायल अप
  • ब्रॉड बैंड
  • डायरेक्ट कनेक्शन

हैलो, हैलो… ध्यान किधर हैं भाई. इसे भी याद कर ले..

What is full form of URL

Question 6: निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन हैं?

  • याहू
  • रेडिफ
  • एमएसएन
  • उपरोक्त सभी – {Correct Answer}

Question 7: आमतौर पर वर्ल्ड वाइड वेब पेज बनाने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता हैं?

  • URL
  • IRC
  • NIH
  • HTML – {Correct Answer}

Question 8: ईमेल में निम्नलिखित को छोड़कर सभी मूल तत्व शामिल हैं?

  • हैडर
  • फुटर – {Correct Answer}
  • मैसेज
  • सिग्नेचर

Question 9: आपको प्राप्त होने वाले ईमेल निम्न में दिखाई देते हैं?

  • इनबॉक्स – {Correct Answer}
  • सेंट मेल्स
  • मेसेंजर्स
  • कॉन्टेक्ट्स

Question 10: किस कारक के कारण, कोएक्सिअल केबल शोर के प्रति कम संवेदनशील होती हैं?

  • इनर कंडक्टर
  • केबल का डायमीटर
  • आउटर कंडक्टर – {Correct Answer}
  • इंसुलेटिंग मैटेरियल

गजब ! चौथे अध्याय के 10 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सलटा दिया

मैं रुकेगा नहीं, आने दो अगले सवालों को


Question 11: सर्च परिणाम आमतौर पर परिणामों की एक पंक्ति में प्रस्तुत किये जाते हैं जिन्हे अक्सर कहा जाता हैं?

  • टैग लिस्ट
  • सर्च इंजन रिजल्ट पेज – {Correct Answer}
  • सर्च इंजन पेज
  • केटेगरी

Question 12: निम्न में से कौन http://www.google.co.in में प्रोटोकॉल कहा जाता हैं?

  • .co
  • .in
  • www
  • http – {Correct Answer}

Question 13: ईमेल एड्रेस में प्रयुक्त चिन्ह हैं?

  • @ तथा ,
  • # तथा –
  • @ तथा – {Correct Answer}
  • # तथा –

Question 14: कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन इंटरनेट पर स्वचालित कार्य चलाता हैं?

  • इंटरनेट बोट – {Correct Answer}
  • वेब ब्राउज़र
  • सेशन
  • कूकीज

Question 15: सर्च इंजन क्या हैं?

  • एक प्रोग्राम जो इंजन सर्च करता हैं
  • एक हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट
  • एक मशीनरी जो डेटा सर्च करती हैं
  • एक प्रोग्राम जो वेबसाइट को सर्च करती हैं – {Correct Answer}

चल, एक बोनस प्रश्न भी याद कर लेते हैं, शायद काम आ जाए!


Question 16: सर्च इंजन जो यूजर्स से इनपुट लेता हैं और साथ ही परिणामों के लिए तीसरे पक्ष के सर्च इंजनों का क्वेरीज भेजता हैं, वह हैं?

  • एडवांस सर्च इंजन
  • मेटा सर्च इंजन – {Correct Answer}
  • सर्च टूल
  • बूलियन सर्च इंजन

Question 17: निम्न में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं हैं?

  • याहू
  • बिंग
  • गूगल
  • विंडोज – {Correct Answer}

Question 18: www का मतलब हैं?

  • वर्ड वाइड वेब
  • वेब वाइड वेब
  • वाईडेस्ट वाइड वेब
  • वर्ल्ड वाइड वेब – {Correct Answer}

Question 19: जंक ईमेल को कहा जाता हैं?

  • स्पूल
  • स्पैम – {Correct Answer}
  • स्पूफ
  • स्क्रिप्ट

Question 20: ई-मेल का मतलब हैं?

  • इलेक्ट्रॉनिक मेल – {Correct Answer}
  • इलेक्ट्रॉनिक मैसेज मेल
  • इलेक्ट्रिक मेल
  • इलेक्ट्रोमैकेनिकल मेल

क्या बात हैं ! आपने चौथे अध्याय के 20 अति महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लिए हैं.

रुकना नहीं हैं, आज तो चौथे अध्याय के सारे प्रश्न याद करने ही हैं..


Question 21: निम्न में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र था?

  • मौजेक
  • मोज़िला
  • नेटस्केप – {Correct Answer}
  • इंटरनेट एक्स्प्लोरर

Question 22: URL का मतलब हैं?

  • Uniform Reference Locator
  • Uniform Resource Locator – {Correct Answer}
  • Universe Resource Locator
  • Unique Reference Label

Question 23: किसी फाइल को इंटरनेट से कंप्यूटर में सेव करना कहलाता हैं?

  • डाउनलोडिंग – {Correct Answer}
  • अपलोडिंग
  • स्टोरिंग
  • वेबलिंकिंग

Question 24: भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया भारतीय ब्राउज़र है ?

  • गूगल क्रोम
  • मोज़िला
  • इंटरनेट ब्राउज़र
  • एपिक – {Correct Answer}

Question 25: निम्नलिखित विकल्पों में से विषम का चयन करें?

  • ओपेरा (Opera)
  • फायरफॉक्स (Firefox)
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) – {Correct Answer}
  • माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)

Question 26: निम्नलिखित में से कौनसा एक सर्च इंजन नहीं हैं?

  • गूगल
  • क्रोम – {Correct Answer}
  • याहू
  • बिंग

Question 26: निम्नलिखित में से कौनसा एक सर्च इंजन नहीं हैं?

  • Windows – {Correct Answer}
  • Bing
  • Google
  • Duckduckgo

Question 27: प्रथम ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउज़र था?

  • ओपेरा
  • क्रोम
  • इरवाइज – {Correct Answer}
  • फायरफॉक्स

Question 28: उन सभी वेब साइटों और पेजों को दिखता हैं जिन्हें हमने पहले देखा हैं?

  • हिस्ट्री – {Correct Answer}
  • टास्क बार
  • स्टेटस बार
  • ब्राउज़र लिस्ट

Question 29: __________ एक वैश्विक एड्रेस हैं जिसका उपयोग इंटरनेट पर संसाधनों का पता लगाने के लिए किया जाता हैं?

  • HTTP
  • URL – {Correct Answer}
  • HTML
  • XML

Question 30: इंटरनेट हैं?

  • वेबसाइट
  • होस्ट
  • सर्वर
  • नेटवर्क का नेटवर्क – {Correct Answer}

Question 31: www के जनक हैं?

  • टिम बर्नर्स ली – {Correct Answer}
  • मार्क जुकेरबर्ग
  • डेनिस रिची
  • टाइम थॉमसन

Question 32: .COM डोमेन क्या दर्शाता हैं?

  • वाणिज्यिक डोमेन – {Correct Answer}
  • नेटवर्क डोमेन
  • शिक्षा डोमेन
  • कोई नहीं

Question 33: इनमे से कौन मुफ्त ईमेल प्रदान नहीं करता हैं ?

  • हॉटमेल
  • रेडिफ
  • व्हाट्सएप – {Correct Answer}
  • याहू

झुकेगा नहीं साला.. निपटा दिए चौथे पाठ के सारे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ! फ्लावर समझा क्या ?

हो जाए एक ऑनलाइन टेस्ट, हारेगा नहीं मैं ?



फ्लावर निकला या पुष्पा राज़ !

सही-सही बताना कितने नंबर आये हैं.
अपने नंबर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये!

बस रे बाबा, आज के लिए इतना काफी है. लोड नहीं लेने का.. धीरे-धीरे आगे बढ़ने का, कछुआ माफिक !

अध्याय – चतुर्थंम , इति श्री !



Comments

17 responses to “RSCIT Crash Course in Hindi – Day 2”

  1. Chapter 3 ka test me 20 me se 14 number aaya h

    1. रमता जोगी Avatar
      रमता जोगी

      Chapter 4 भी कर ले भाई

  2. Very bad . Above answer when filled in the test then result saw this answer wrong.

  3. Umesh Saini Avatar
    Umesh Saini

    Good app 👍👍👍

  4. Yaad ho gae thanks

    1. 16 number in 3 chapter

  5. 18

  6. 16 number in 3 chapter

  7. Dev jd HDD yucy RSS

  8. 20 by 20 i got marks

  9. Ganesh Jakhar Avatar
    Ganesh Jakhar

    Mere 3 lesson me 15 number aaye h

error: Content is protected !!